One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में अमृतसर के आसपास की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन

अमृतसर पंजाब का एक खूबसूरत और चर्चित शहर है। इस खूबसूरत शहर के आसपास ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

Sahitya Maurya
about one day trip near amritsar punjab

One Day Trip Near Amritsar: अमृतसर पंजाब के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अमृतसर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गोल्डन टेम्पल और ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग इसे और भी खास बनाते हैं। इन दर्शनीय स्थलों को हर दिन हजारों लोग एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी अमृतसर में गोल्डन टेंपल और जलियांवाला बाग घूमने या किसी अन्य काम से जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको अमृतसर के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वाघा बॉर्डर (Why is Wagah Border famous)

Why is Wagah Border famous

अमृतसर में गोल्डन टेम्पल और जलियांवाला बाग जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप किसी अन्य चर्चित जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आप वाघा बॉर्डर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अमृतसर में स्थित वाघा बॉर्डर भारत-पाकिस्तान को अलग करता है। यह बॉर्डर अमृतसर से लेकर पूरे भारत में फेमस है। वाघा बॉर्डर पर होने वाली परेड को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। 15 अगस्त या 26 जनवरी के मौके पर यहां हर तरफ देशभक्ति की गूंज उड़ती रहती है।

  • दूरी-वाघा बॉर्डर अमृतसर से करीब 24 किमी की दूरी पर है।

नूरपुर (Nurpur, himachal pradesh)

Nurpur, himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित नूरपुर एक अनदेखी और शांतिप्रिय हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आप परिवार दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, सुहावना मौसम, देवदार के पेड़ और झील-झरने नूरपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नूरपुर में सबसे फेमस नूरपुर फोर्ट है, जिसे जिसके देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। (चंडीगढ़ में घूमने की बेस्ट जगहें)

  • दूरी- नूरपुर अमृतसर से करीब 136 किमी की दूरी पर है। 

नदौन (What is Nadaun famous for)

What is Nadaun famous for

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नदौन एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूद है। 

अगर आप अमृतसर की भीड़-भाड़ से दूर हिमालय की हसीन वादियों में सुकून का पल बिताना चाहते हैं, तो आपको नादौन पहुंच जाना चाहिए। यहां आप हसीन दृश्यों के साथ-साथ ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- नदौन अमृतसर से करीब 186 किमी की दूरी पर है। 
  • नोट: नदौन के लिए आपको सुबह-सुबह निकलना होगा तभी का एक दिन की ट्रिप में घूम पाएंगे। 

डलहौजी (Why is Dalhousie famous for)

Why is Dalhousie famous for

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। यह हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घने जंगल और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं।

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खज्जियार भी डलहौजी में ही है। डलहौजी में आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

  • दूरी- डलहौजी अमृतसर से करीब 196 किमी की दूरी पर है। 
  • नोट: डलहौजी के लिए आपको सुबह-सुबह निकलना होगा तभी का एक दिन की ट्रिप में घूम पाएंगे। 
 

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें 

अमृतसर से एक दिन की ट्रिप में आप अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। करीब 141 किमी दूर लुधियाना, करीब 109 किमी दूर होशियारपुर और करीब 79 किमी दूर जालंधर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,freepik

Disclaimer