aquarius

अंक ज्योतिष भाग्यांक 6

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

यह सुंदर काया वाले होते हैं। इन्‍हें देखकर कोई भी आकर्षित हो जाता है। इन्‍हें महंगी चीजों का शौक होता है। किसी तरह अपनी पसंद की चीजें खरीदने के लिए ये लोग पैसे भी इकट्ठा कर लेते हैं। ख्‍वाबों की दुनिया में रहना भी इन्‍हें पसंद होता है।

कई बार इस वजह से इनका काम भी देर से होता है और इन्‍हें नुकसान हो जाता है। इनका व्‍यक्तित्‍व इतना आकर्षक होता है कि सभी इनसे प्रभावित हो जाते हैं। इनके अंदर भी दूसरों के प्रभाव में जल्‍दी आने का गुण होता है। मगर कई बार इन्‍हें नुकसान भी झेलना पड़ता है।

कई बार ये लोग चीजों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और बस खुद को किसी तरह से शांत रखने में विश्‍वास रखते हैं। वैसे तो ये लोग मीठा बोलते हैं मगर यदि इन्‍हें कोई बात पसंद नहीं आती है, तो सामने वाले को ताने मारना भी इन्‍हें बखूबी आता है।

बहुत ही प्रसन्‍न रहने वाले और अपने आसपास का माहोल भी खुशनुमा रखने वाले होते हैं। इन्‍हें लड़ना-झगड़ना पसंद नहीं होता है। इनकी बात यदि कोई समझ नहीं पाता है, तो यह उसे समझाने का प्रयास भी फिर नहीं करते हैं,इन्‍हें अपनी ही दुनिया में रहना पसंद है और उस दुनिया में यह किसी को भी नहीं घुसने देते हैं।इनके अंदर दूसरों को खुश करने का भी गुण होता है। अपने अलग अंदाज से ये लोग दूसरों का दिल जीत लेते हैं।

इस सप्ताह, आप स्वयं को एक ऐसे निर्णायक क्षण में पाते हैं जहाँ आपका आंतरिक संकल्प और दिशा की स्पष्ट समझ आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति बन जाती है। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपनी आशंकाओं के साथ सामंजस्य बैठाने, उन्हें ताकत के स्रोत में बदलने में माहिर हैं। यह नया लचीलापन जीवन की चुनौतियों के प्रति आपके आत्मविश्वासी दृष्टिकोण, तर्क और भावना, योजना और कार्यान्वयन के बीच संतुलन बनाने में स्पष्ट है।

आपके लक्ष्य स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं, जो इस विश्वास को रेखांकित करते हैं कि ठोस कदमों के बिना केवल आशा करना अपर्याप्त है। सफलता सिर्फ हासिल करने की चाहत पर नहीं, बल्कि उसे पूरा करने की व्यावहारिक क्षमता पर भी निर्भर करती है। जैसे-जैसे आप इन महत्वाकांक्षाओं की ओर अपनी यात्रा शुरू करते हैं, आपका अटूट ध्यान आपकी योजनाओं के अनुरूप सब कुछ होने का मार्ग प्रशस्त करता है। याद रखें, आपके जीवन की दिशा आपके निर्णयों और प्रयासों से तय होती है; आप अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं।

  • शुभ अंक: 14
  • शुभ रंग : लैवेंडर
  • शुभ दिन: गुरूवार

भाग्‍यांक 6 वालों के वर्ष 2024 का फरवरी माह मिश्रित फल लेकर आएगा। आप अपने काम के लिए जितने अधिक प्रयास करेंगे उसी के मुताबिक आपको फल भी प्राप्‍त होंगे। आपके विरोधी इस माह काफी सक्रीय रहेंगे और आपको उनसे बचते हुए अपने कार्य को आगे बढ़ाना होगा। आर्थिक लिहाज से आपको दिक्‍कतें हो सकती हैं, मगर धन बचाने के लिए जरूरत पड़ने पर कंजूसी भी न करें। अपनी पार्टनर के साथ आपको वक्‍त बिताने का मौका कम मिलेगा, इससे आपको पार्टनर की नाराजगी का भी सामना करना होगा। रिश्‍तों में खटपट के कारण आपको तनाव भी रहेगा। सेहत के लिहाज से सीजनल बुखार आ सकता है।

नई नौकरी के योग हैं। हालांकि, आप जैसी नौकरी चाहती हैं वैसी मिलना संभव नहीं है, मगर नई नौकरी आपकी आर्थिक स्थिति और पद दोनों को ठीक कर देगी। आप इस वर्ष अपने मनोरंजन में पैसा खर्च करेंगे, मगर यह जान लें कि भविष्‍य के लिए बचत करना भी जरूरी है।
सेहत पर आप काफी वक्‍त से ध्‍यान नहं दे रही हैं और इस वजह से, जो पुरानी बीमारियां हैं वे अब गंभीर रूप धारण कर सकती हैं। अपना उपचार कराएं
आपको जिस साथी की तलाश है, वो इस वर्ष भी पूरी नहीं होगी। जो पुराने संबंध आपने बनाएं हैं उनसे आपको लाभ मिलेगा।
उपाय- आपको सफेद कपड़े ज्‍यादा पहनने चाहिए।

6 अंक ज्योतिष लेख