हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वे स्टाइलिश ऑउटफिट से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। बता दें कि आजकल सीक्वेन वर्क का चलन काफी ट्रेंडिंग बना हुआ है। कम उम्र की लड़कियों से लेकर हाउसवाइव्स तक सभी इसे काफी पसंद करती नजर आ रही है। दरअसल ये डिजाइन बेहद मॉडर्न और क्लासी नजर आता है। यही कारण है कि ये सभी को पसंद आ रहा है। अगर आप भी इसे किसी फंक्शन या फेस्टिवल के लिए स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं सीक्वेन वर्क ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप कर सकती हैं अपने हिसाब से स्टाइल।
इंडो-वेस्टर्न सीक्वेन
लहंगा इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में मिल जाएगा। इसमें व्हाइट कलर के ट्यूब ब्लाउज के साथ फिश-कट स्टाइल की लॉन्ग स्कर्ट पहनी गई है। साथ में दुपट्टे को भी कैरी किया गया है, जिसके कारण लुक काफी मॉडर्न नजर आ रहा है। मेकअप के लिए आप लिप्स को ग्लॉसी कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी को मिनिमल रखें।
सीक्वेन साड़ी
आजकल सबसे ज्यादा साड़ी को पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए जरकन वर्क वाले इयररिंग्स को चुनें। ब्लाउज के लिए आप साटन मटेरियल को चुन सकती हैं। मेकअप के लिए आप न्यूड कलर को चुनें।
इसे भी पढ़ें : पंजाबी लुक को पूरा करेंगे जुत्तियों के ये डिजाइन
फ्यूजन साड़ी
ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएगी। ऐसा डिजाइन खासकर कम उम्र वाली लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। इसमें ऊपर से नीचे तक यानी ब्लाउज तथा साड़ी के लिए सीक्वेन वर्क का इस्तेमाल किया गया है। मेकअप के लिए आप पिंक कलर को चुनें और मिनिमल लुक ही रखें।
इसे भी पढ़ें : Kanjivaram Saree में दिखना है स्टाइलिश तो Shehnaaz Gill के इस लुक को करें रीक्रिएट
हैवी सीक्वेन लहंगा
किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए आप ऐसा डिजाइन चुन सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह का ऑउटफिट करीब 5000 रुपये तक के अंदर आसानी से मिल जाएगा। मेकअप के लिए आप ब्राउन कलर को चुन सकती हैं, लेकिन आप चाहे तो पिंक फैमिली में भी मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये सीक्वेन वर्क ऑउटफिट के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।