फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो महिलाएं इन्हें फॉलो करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। नए-नए डिजाइन से लेकर उनके सही दामों तक की जानकारी आजकल हर महिला रखना पसंद करती हैं। बात अगर पंजाबी लुक की करें तो आप चाहे पटियाला सूट को पहन लें या बालों में परांदी को लगा लें, लेकिन जब तक आप पंजाबी जूती को साथ में नहीं पहनेंगी तब तक ये लुक बिल्कुल अधुरा है।
बता दें कि पंजाबी जूती को गुर्काबी कहा जाता है, लेकिन ये ज्यादा मशहूर पंजाबी जूती के नाम से है। अगर आप भी अपने पंजाबी लुक को कंप्लीट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आजकल किस तरह की पंजाबी जूती का चलन है और आप कैसे कर सकती हैं इसे स्टाइल।
घुंघरू वाली जूती
ये डिजाइन अक्सर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इस पर हाथों से धागे का डिजाइन बनाया गया है, जिसके साथ गोल्डन कलर के घुंघरू लगाए गए है। इस तरह की जूती आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में मिल जाएगी। ऐसा डिजाइन आप किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही केवल पटियाला सूट ही नहीं आप इसे अनारकली सूट के साथ भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Kanjivaram Saree में दिखना है स्टाइलिश तो Shehnaaz Gill के इस लुक को करें रीक्रिएट
मल्टी-कलर की जूती
इस पर एम्ब्रॉयडरी का काम किया गया है, जिसके लिए काफी कलरफुल डिजाइन को चुना गया है। ऐसी जूती आपको मार्केट में करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का डिजाइन आप जीन्स से लेकर सिंपल सूट तक के साथ भी पहन सकती हैं। मल्टी-कलर में आपको और भी कई तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
फ्लोरल डिजाइन जूती
इस तरह की जूती आपको मार्केट में करीब 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसा डिजाइन आप हर तरह की ऑउटफिट के सतह कैरी कर सकती हैं। साथ ही आपको फ्लोरल डिजाइन में काफी तरह के और भी कई डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : 5 Minute Nail Art Designs : झटपट ऐसे करें घर पर नेल आर्ट, देखें डिजाइंस
जरकन वर्क में जूती
इस तरह का डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आता है। अगर आप कुछ हैवी वर्क में तलाश रही हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह की डिजाइन वाली जूती आपको मार्केट में करीब 700 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये पंजाबी जूती के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।