Laser Printer Price: अक्सर हमें अपने डॉक्यूमेंट से लेकर फोटो वगैरा को प्रिंट या फिर उसकी फोटोकॉपी करने के लिए बार- बार साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसमें पैसे के साथ- साथ काफी टाइम वेस्ट हो जाता है। मगर अब आप ये सारे काम घर बैठकर ही कर सकते हैं वो भी एकदम फटाफट, दरअसल आज हम आपको कुछ Laserjet Printer के ऑप्शन दे रहे हैं जो फास्ट और क्यीलर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इनके जरिए आप फोटोकॉपी, स्कैनिंग जैसे काम भी कर सकते हैं। अब ऐसे में अगर आप भी साइबर कैफे के चक्कर लगाने से खुद को बचाना चाहते हैं तो आप इन ब्रांडेड लेजर प्रिंटर के ऑप्शन देख सकते हैं। अगर बात करें की जाए इनके दाम की तो आपको ये ब्रांडेड Laser Printing मशीन बेहद कम और बजट फ्रेंडली दाम में मिल रही हैं। इनमें आपको ईजी कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट वाई- फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ही एचडीएमआई और यूएसबी कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल जाता है।
आज यहां पर हम आपको HP, Canon और Brother जैसे जाने- माने ब्रांड के लेजर प्रिंटर के ऑप्शन दे रहे हैं, जो काम और दाम दोनों में एकदम पिट रहने वाले हैं। इनकी स्मार्ट टेक्नोलॉजी की वजह से आपको फास्ट और क्लीयर प्रिंटिंग स्पीड मिलती है, जो आपके डॉक्यूमेंट्स को फटाफट से प्रिंट, स्कैन और कॉपी करने के काम आते हैं। इन Printer के जरिए आप कलर और मोनोक्रोम दोनों तरह की प्रिंटिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको दोनों के लिए अलग- अलग प्रिंटिंग स्पीड मिलती है। यह ब्रांडेड लेजर प्रिंटर आपके घर, ऑफिस या फिर शॉप वगैरा के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाले हैं, जिनमें आपको स्पेससेविंग डिजाइन मिलती है और ये छोटी सी जगह में भी फिट हो जाते हैं।
Laser Printer Price: फास्ट प्रिंटिंग के लिए देखें ये ब्रांडेड प्रिंटर ऑप्शन
ये 3 इन 1 टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले लेजर प्रिंटर आपको कॉम्पैक्ट, अफोर्डेबल और ड्यूरेबल डिजाइन के साथ मिल रहे हैं, जिनमें आपको लॉन्ग लास्टिंग मैटेरियल और स्माल साइज डिजाइन मिल जाती है। अगर बात करें इन Printer Machine में मिलने वाली कनेक्टिविटी की तो आप अपनी स्मार्ट डिवाइसेस को इसमें WiFi, ब्लूटूथ या फिर यूएसबी के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें आपको मल्टीपल पेज साइज कैपेबिलटी मिल जाती है, जिसकी वजह से आप इसमें किसी भी साइज के पेपर को प्रिंट कर सकते हैं। आपके प्रिंटिंग वर्क को आसान बनाने वाले इन प्रिंटर के ये रहे ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।
1. HP Laser Printer
एचपी का यह लेजरजेट प्रिंटर एक मल्टीफंक्शन प्रिंटर है, जिसमें आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों काम कर सकते हैं और यह आपके लिए वर्सटाइल साबित होगा। इसके साथ ही आपको इस Printer Scanner में सीमलेस कनेक्टिविटी का फीचर मिल रहा है, जिसके जरिए आप वाई- फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी के जरिए इसमें डिजिटल डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें मोनोक्रोम प्रिंटिंग और कलर प्रिंटिंग दोनों के लिए 20 PPM की हाई स्पीड मिलती है।
यह प्रिंटर आपको क्वालिटी प्रिंट देने का काम करता है, जिसके लिए आप इसमें 700 तक पेज प्रिंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस Laserjet Printer में आपको फास्ट प्रिंटिंग के लिए प्रिंट बूस्ट टेक्नोलॉजी मिल रही है, जिससे आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का मौका मिलता है। इसमें आप मल्टीपल साइज के एक बार में 100 से 150 सीट प्रिंट कर सकते हैं इसमें मिलने वाले ईजी टू यूज इंटरफेस के जरिए आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। यह 8000 पेज की ड्यूटी साइकिल के साथ आता है। HP Laser Printer Price: Rs 18,699
2. Canon Laser Printer
केनन ब्रांड के इस मल्टीफंक्शन प्रिंटर के जरिए आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों काम कर सकते हैं, जिसमें आपको मोनोक्रोम और कलर दोनों तरह की प्रिंट का ऑप्शन मिलता है। इस ब्रांडेड Laser Printing मशीन में आपको कलर और मोनोक्रोम प्रिंटिंग के लिए 27 PPM की हाई प्रिंटिंग स्पीड मिल रही है, जिसकी मदद से आपकी प्रिंटिंग का काम फटाफट से हो जाता है। यह केनन प्रिंटर ब्लैक कलर की कॉम्पैक्ट डिजाइन और 12 किलो वजन के साथ आ रहा है।
इस ब्रांडेड प्रिंटर में आपको WiFi और यूएसबी के जरिए ईजी कनेक्टिविटी का फीचर मिल जाता है, जिसमें आपको अपनी डिवाइसेस को कनेक्ट करके प्रिंट कर सकते हैं। अब अगर बात की जाए इन Printer Machine में मिलने पेज कैपेसिटी की तो ये आपको 100 से 150 पेपर शीट प्रिंट करके दे सकते हैं। इनमें आपको मल्टीपल पेज साइज सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें आप A4, लीगल, लेटर, A5 और B5 साइज के पेपर प्रिंट कर सकते हैं। इसमें आपको 6.9 सेमी का डिस्प्ले पैनल भी मिल जाता है। Canon Laser Printer Price: Rs 26,990
3. Brother Laser Printer
ब्रदर ब्रांड प्रिंटर की मार्केट में काफी अच्छा माना जाता है, जो आपको क्लीन, क्लीयर और फास्ट प्रिंट करके देता है। यही वजह है आपको इस ब्रांडेड ब्रदर Printer Scanner में 15000 पेज हर महीने की ड्यूटी साइकिल मिल जाती है। इसके साथ ही आपको इसमें 30 पीपीएम की स्पीड के साथ मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिल जाती है, जो आपको एक बार में 100 से 150 शीट्स प्रिंट करके दे देता है। हांलाकि आप इस ब्रदर प्रिंटर को सिर्फ प्रिंटिंग के लिए ही इस्तामाल कर सकते हैं।
यह ब्रांडेड ब्रदर प्रिंटर छोटे ऑफिसेस और घर के लिए इस्तेमाल के लिए परफेक्ट रहने वाला है। बता दें कि इस ब्रदर ब्रांड के Laserjet Printer का वजन 7 किलोग्राम है और साथ ही यह ब्लैक कलर की कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आ रहा है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें वाई- फाई टेक्नोलॉजी मिल रही है वहीं इसे आप यूएसबी के जरिए भी कनेक्ट कर सकते हैं। स्पेशल फीचर के तौर पर आपको इसमें ऑटो- डुप्लेक्स का फीचर मिल जाता है। Brother Laser Printer Price: Rs 16,999
यह भी पढ़ें: पलक झपते ही प्रिंट व स्कैन होंगे पेपर्स इन Printer For Home Use से जो करते हैं दे दनादन प्रिंटिंग| किफायती दाम वाले ब्रांडेड प्रिंटर के लिए यहां देखें Epson Printer, फास्ट प्रिंटिंग के लिए हैं मशहूर
4. HP Laser Printer
यह ऑल इन वन एचपी प्रिंटर आपको डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट, स्कैन और साथ ही कॉपी करने की सुविधा देता है, जिसमें क्लीयर स्कैनिंग के लिए आपको फ्लैटबेड स्कैनिंग टेक्नोलॉजी मिल जाती है। एचपी की यह Laser Printing मशीन सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई- फाई के साथ- साथ USB कनेक्शन के साथ मिल जाता है, जो आपकी डिजिटल डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट करने के लिए आसान रहता है। यह प्रिंटर आपको 1500 पेज की यील्ड के साथ क्वालिटी प्रिंट्स देने का काम करता है।
इसमें आपको सिर्फ मोनोक्रोम प्रिंटिंग का ऑप्शन मिल रहा है, जिसके लिए आपको इसमें 20 पीपीएम की हाई प्रिंटिंग स्पीड मिल जाती है। इतना ही नहीं इस एचपी Printer Machine में आपको 15 इनपुट शीट की कैपेसिटी मिल रही है और यह 100 शीट का आउटपुट देता है। यह ब्रांडेड प्रिंटर ईजी टू यूज इंटरफेस के साथ आता है, जिसके लिए आपको इसमें 2 लाइल LCD, 12 बटन कंट्रोल का पैनल मिलता है। यह एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन वाला प्रिंटर है। HP Laser Printer Price: Rs 18,499
5. Brother Laser Printer
जबरदस्त मार्केट वैल्यू के साथ आने वाले इस ब्रदर प्रिंटर में आपको लेजर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें आपको सिंगल मोनोक्रोम प्रिंटिंग का फीचर मिलता है। अगर इस Printer Scanner में मिलने वाली मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 34 पीपीएम की हाई प्रिंटिंग स्पीड मिल रही है। इस प्रिंटर में आपको स्पेशल फीचर्स के तौर पर ऑटो डुपलेक्स और नेटवर्क रेडी का ऑप्शन मिलता है। यह प्रिंटर आपको 7 किलो के वजन के सात ग्रे कलर में मिल जाता है।
यह शानादार मोनोक्रोम प्रिंटिंग वाला प्रिंटर वाई- फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है, जिसमें आपकी डिजिटल डिवाइसेस आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं। वहीं इस Laserjet Printer में आपको मल्टीपल पेज साइज सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें आप A4, A5 और A6 साइज के पेज प्रिंट कर सकते हैं। इसमें आपको 15000 पेज की हर महीने की ड्यूटी साइकिल मिल रही है। Brother Laser Printer Price: Rs 16,449
Laser Printer Price के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।