बनारसी से लेकर फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल करने के लिए यहां से लें टिप्स

सूट व लहंगे के साथ अगर दुपट्टे को कैरी किया जाए तो ऐसे में आपका लुक अधिक ग्रेसफुल नजर आता है। हालांकि, आप अलग-अलग तरह के दुपट्टों को कई डिफरेंट तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

Mitali Jain
how to style different types of dupatta hindi

दुपट्टा एक बेहद ही खूबसूरत पीस है, जिसे हम अपने एथनिक वियर जैसे सूट या लहंग के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। आमतौर पर, सूट के साथ दुपट्टे को वन शोल्डर पर कैरी किया जाता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार दुपट्टे को केवल एक ही तरह से स्टाइल किया जाए। अगर आप चाहें तो इसके साथ बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

खासतौर से, दुपट्टा आज के समय में कई अलग-अलग फैब्रिक में अवेलेबल हैं। ऐसे में अगर इसके फैब्रिक को ध्यान में रखकर उसे स्टाइल किया जाए तो इससे आप अपने बोरिंग आउटफिट को एक स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं और अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अलग-अलग फैब्रिक के दुपट्टों को स्टाइल करने के आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

फुलकारी दुपट्टाphulkari dupatta

फुलकारी दुपट्टा बेहद ही कलरफुल दुपट्टा होता है, जो आपके प्लेन बोरिंग सूट को अधिक वाइब्रेंट बनादेता है। इसकी यूनिक एंब्रायडरी इसे सबसे अलग व खास बनाती है। इस पंजाब के खास दुपट्टे में शामिल किया जाता है, लेकिन आज के समय में हर कोई इसे पहनना पसंद करता है। इसे बनाते समय ब्राइट व बोल्ड कलर को शामिल किया जाता है। आप इस दुपट्टे को पंजाबी स्टाइल सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे सिंपल तरीके से दोनों शोल्डर पर कैरी किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप प्लेन व्हाइट या ब्लैक अनारकली सूट के साथ इसे पहन रही हैं तो ऐसे में आप इसे वन शोल्डर पर भी कैरी कर सकती हैं। (नई दुल्‍हन के लिए मारवाड़ी दुपट्टे के डिजाइंस देखें)

इसे भी पढ़ें :वेडिंग लहंगे पर डबल दुपट्टा पहनने से मिलते हैं ये फायदे

बनारसी दुपट्टा

banarasi dupatta

अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आप अपने प्लेन सूट के साथ बनारसी दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। बनारसी दुपट्टा आपके लुक को एक रॉयल फील देते हैं। खासतौर से, अनारकली सूट विद चूड़ीदार के साथ बनारसी दुपट्टे बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं। अगर आप एक एलीगेंस के साथ इसे कैरी करना चाहती हैं तो वन शोल्डर ओपन दुपट्टा ही स्टाइल करें। इसे कैरी करते समय कोशिश करें कि आप अपने सूट से कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टे को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इस लुक में हील्स यकीनन बेहद ही ग्रेसफुल लगेंगी। (फुलकारी दुपट्टे के डिजाइंस देखें)

शिफॉन दुपट्टा

मशीन-वर्क या गोटा पट्टी, शिफॉन के दुपट्टे इन दिनों बहुत अधिक पसंद किए जा रहे हैं। बेहद लाइटवेट ये दुपट्टे आमतौर पर गर्मियों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। आप अपनी अलमारी में शिफॉन फ्लोरल या सादे दुपट्टों का स्टॉक रख सकती हैं। इन्हें आप ना केवल सूट बल्कि जींस और शर्ट के साथ भी एक स्कार्फ की तरह स्टाइल कर सकती हैं। सादे कुर्ते, सलवार कमीज, अनारकली ड्रेस के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले दुपट्टे पेयर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप इन्हें नेक रैप करने के अलावा बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे क्रॉस ड्रेपिंग किया जा सकता है। इस तरह के दुपट्टे के साथ आप बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपने ब्राइडल लुक को अप-टू-डेट बनाने के लिए ऐसे करें दुपट्टे को ड्रेप

चंदेरी दुपट्टा

चंदेरी दुपट्टे सेमी-शीयर से लेकर सॉफ्ट-ओपेक वैरायटीज में अवेलेबल हैं। यह सिल्क-कॉटन ब्लेंडेड फैब्रिक बेहद ही लक्ज़री लगता है। आप चंदेरी दुपट्टा में ज़री एंब्रायडरी दुपट्टे को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। चंदेरी दुपट्टा स्टाइल करने के कई सारे तरीके हैं। मसलन, अगर आप एक पेस्टल आउटफिट के साथ चंदेरी दुपट्टा कैरी करने का मन बना रही हैं तो आप ऑफ-व्हाइट दुपट्टे का ऑप्शन चुन सकती हैं।

तो अब आप भी अपने फैब्रिक को ध्यान में रखते हुए दुपट्टे को स्टाइल करें और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon, instagram

Disclaimer