करेला खाना बहुत कम लोगों को ही पसंद होता है। करेले का स्वाद भले ही कड़वा होता है, लेकिन यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। करेला में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, यह सब्जी शुगर पेशेंट के लिए भी फायदेमंद माना गया है। ऐसे में करेला की एक बेहद स्वादिष्ट रेसिपी आज हम आपके साथ शेयर करेंगे। कबाब खाना तो हर किसी को पसंद है, तो क्यों न करेला कबाब की रेसिपी ट्राई की जाए। करेला कबाब बनाना बहुत आसान है, इसे शाम के स्नैक्स और दोपहर की हल्की भूख के लिए झटपट बना सकते हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं करेला कबाब की इस आसान और यूनिक रेसिपी के बारे में...
करेला सीख कबाब कैसे बनाएं
- कबाब बनाने के लिए सबसे पहले सभी तरह की सब्जियों को छील काटकर एक प्लेट में रखें।
- अब एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और उसमें जीरा, लहसुन और अदरक को डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
- अब करेला बीन्स, आलू, काली मिर्च और नमक डालकर सभी को दो मिनट तक भून लें।
- अब सब्जी के साथ बादाम, खोया और मक्का डालें।
- सभी को पीस लें और भुने हुए बेसन के साथ मिक्स कर कबाब का आटा तैयार कर लें।
- तैयार कबाब के डो से कबाब बनाएं और तंदूरी रॉड में डालकर तंदूर में सेक लें।
- अच्छे से कबबा पक जाए तो रॉड से बाहर निकाल लें और पुदीना एवं हरी मिर्च की चटनी के साथ सर्व करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit Freepik