राजस्थान के जैसलमेर में 22 फरवरी से डेजर्ट फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। ये फेस्टिवल 24 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में आपको यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए। क्योंकि इसमें आपको राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको डेजर्ट फेस्टिवल से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे।
डेजर्ट फेस्टिवल की थीम
इस बार डेजर्ट फेस्टिवल की थीम Back To The Desert है। इस फेस्टिवल को मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। हर साल इसी इसी महीने में राजस्थान पर्यटक विभाग द्वारा इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। (जैसलमेर की इन जगहों पर घूमना है बहुत खास)
कहां हो रहा है डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन
इस फेस्टीवल का आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में हो रहा है। जैसलमेर से सम गांव की दूरी 44 किमी है। यहां पहुंचने में आपको करीब 1 घंटे लग सकते हैं। इस फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी। यह मंदिर जैसलमेर रेलवे स्टेशन से मात्र 10 किमी की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें:राजस्थान के पुष्कर शहर में घूमने के साथ इन पकवानों का भी लुत्फ़ ज़रूर उठाएं
डेजर्ट फेस्टिवल में क्या होगा खास?
- इस फेस्टिवल में आपको अलग-अलग तरह की डेजर्ट प्रतियोगिताएं देखने का मौका मिलेगा, जो काफी रोमांचक होगा। जैसे सबसे लंबी मूंछ, पगड़ी बांधने और मिस्टर डेजर्ट जैसी प्रतियोगिताएं आप देख सकते हैं।
- यहां आप ऊंट पोलो प्रतियोगिता देख सकते हैं, जो ऊंटों के बीच होती है। ऊंट दौड़ और ऊंट की पीठ पर बैठकर कई तरह के करतब देखने को मिलेंगे।
- यहां आपको राजस्थानी भोजन खाने का मौका मिलेगा, जिसमें अलग-अलग तरह के फूड स्टॉल आप देख सकते हैं।
- डेजर्ट फेस्टिवल में आप पैराशूटिंग, हॉट एयर बैलून और जॉर्बिंग बॉल जैसी एक्टिविटीज का भी मजा उठा सकते हैं।
- राजस्थानी डांस और लोक गीतों का आनंद लेने का भी आपको मौका मिलेगा।
डेजर्ट फेस्टिवल समय और एंट्री फीस
अगर आप डेजर्ट फेस्टिवल देखने जा रहे हैं, तो समय का ध्यान रखें। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आपको डेजर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
एंट्री फीस- यह भारतीयों और विदेशियों के लिए प्रवेश शुल्क अलग-अलग तय किया गया है। भारतीयों के लिए 20 रुपये और विदेशियों के लिए 100 रुपये तय किए गए हैं।
अगर आप यहां ऊंट की सवारी करना चाहते हैं या कुछ खाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Shutterstock