कपल्स के लिए बेस्ट है राजसी परिवार का यह पैलेस, ऐसा रहा मेरा एक्सपीरियंस

जयपुर का यह सफर मेरे लिए काफी खास रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे भी नहीं पता था कि आज शाम मैं जयपुर जा रही हूं। 

 

Guest Author
facts about rambagh palace

जयपुर का सफर मेरे लिए मेरे पार्टनर ने काफी खास बना दिया। अचानक से रात के 9 बजे मेरे पार्टनर ने जयपुर जाने का प्लान किया। एयरपोर्ट पर जाने के लिए बाद जब फाइनल काल की अनाउंसमेंट हुई तो मुझे पता चला कि मैं जयपुर जा रही हूं। खैर वेलेंटाइन के एक दिन के बाद मेरे पार्टनर ने मुझे ऐसा सरप्राइज देकर चौका दिया। 

इस पैलेस में हुआ देर रात स्वागत

 rambagh palace inside photos

जयपुर पहुंचने के बाद हमें एयरपोर्ट से पिक करने देर रात 11 बजे होटल की कार आ चुकी थी। रामबाग पैलेस के बाद मुझे चला कि मैं जयपुर के रामबाग पैलेस में आज रुकने वाली हूं। यहां की खूबसूरती देखने के बाद मेरा मन रात को ही पूरा पैलेस घूमने का कर रहा था। हालांकि देर रात हमारा वेलकम फूलों के साथ हुआ और आरती की थाली ने तो मुझे खुश ही कर दिया। 

रामबाग पैलेस में एक रात रुकने का किराया

rambagh palace tour

इसके बाद हम अपना कमरा देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। मुझे यह भी नहीं पता था कि हमने इस होटल का सबसे महंगा कमरा बुक किया है। जी हां, हमने राजमाता गायत्री देवी के कमरे को बुक किया था। इस कमरे में एक रात ठहरने का किराया करीब 351,700 रुपये हैं। हालांकि हम रात के समय आए थे और दूसरे दिन भी हमें यही ठहरना था तो इसके कारण हमें 5 लाख रुपये इस कमरे के लिए चुकाना पड़ा था। 

राजमाता गायत्री देवी के कमरे की खासियत

rajmata gaytri devi suite

इस लग्जरी कमरे की कई सारी खासियत थी। इस कमरे में हॉल के साथ आपको एक सेपरेट कमरा भी मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको कमरे से अटैच एक प्राइवेट पूल मिलेगा इसे आप गर्म अपने हिसाब से कर सकते है। ऐसे में ठंड में रात के समय भी आप पुल का आनंद उठा सकती हैं। इसके साथ आपको एक और कमरा मिलेगा जिसमें आप अपने कार्यालय का काम कर सकते हैं। बाथरूम में आपको बाथटब मिलने वाला है। कमरे की खूबसूरती का अंदाजा आप फोटो को देखकर लगा सकती हैं। 

ब्रेकफास्ट था खास

rajpalace breakfast

इसके साथ ही आपको कुछ भी खाना है और इस पैलेस को घूमने के लिए बग्गी चाहिए या जयपुर का लोकल डांस देखना है या फिर कैंडल नाइट डिनर प्लान करना है। इस पैकेज में सबकुछ जुड़ा होता है। ऐसे में हमारे लिए यह ट्रिप काफी खास साबित हुआ। अगले दिन सुबह हमने सबसे पहले पैलेस की सैर की। इसके बाद हमने ब्रेकफास्ट किय़ा। ब्रेकफास्ट मन्यू में 50 से ज्यादा प्रकार का खाना मौजूद था। आप चाहे तो कमरे में भी अपना ब्रेकफास्ट एंजाय कर सकते हैं। हमने बाकी के लोगों के साथ ब्रेकफास्ट एरिया में ब्रेकफास्ट किया।

रामबाग पैलेस का टूर

rajpalace tour

इस दौरान होटल के स्टाफ को पता चला कि मैं प्रेस से हूं तो उन्होंने मेरे लिए केक मगवाया और हमने कुछ तस्वीरें भी ली। इस पैलेस को घूमने में हमें करीब 2 घंटे लगें। इस पैलेस को घुमाने के लिए होटल के स्टाफ ने हमें गाइड दिया था। उन्होंने इस पैलेस के बारे में हमें सब कुछ बताया। इसके बाद 2 बजे हमने राजस्थान का लोकल खाना लंच में खाया। 

कैंडल लाइट डिनर डेट

dinner date

my experince

रात के समय मेरे पार्टनर ने एक कैंडल लाइट डिनर डेट प्लान किया था। यह एक प्राइवेट डिनर डेट थी। इस दौरान होटल के स्टाफ ने पूरे एरिया को गुलाब और कैंडल से सजाया था। इसके बाद कुछ महिलाओं ने राजस्थानी डांस यानी घूमर किया। हमने इस शाम को काफी खास तरीके से इंजॉय किया। एक बार मैंने अपने पार्टनर से कहा था कि मैं शादी करूंगी तो राजस्थान के रामबाग पैलेस से ही करना चाहूगी। शादी का तो पता नहीं, लेकिन हमारा एक रात रहने का सफर दो रातो में बदल गया और अब इस खूबसूरत से पैलेस ने मुझे और भी ज्यादा खुश कर दिया। इस पैलेस की खूबसूरती देखकर आप भी खुद को नहीं रोक पाएगे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।   

 

image credit- Manisha Verma Instagram

Disclaimer