IRCTC के इन पैकेज के जरिए पूरे परिवार से साथ जाएं घूमने, सस्ते में हो जाएगा ट्रिप पूरा

परिवार के साथ अगर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको भारतीय रेल के पैकेज के साथ यात्रा करना आपको फायदेमंद हो सकता है। 

 
Priya Singh
irctc family tour PLAN

भारतीय रेल के जरिए परिवार के साथ ट्रैवल करना बेहद आसान होता है। क्योंकि इसमें आपको होटल और खाने-पीने का खर्चा देखने की जरूरत नहीं पड़ती। पैकेज में सभी सुविधाएं शामिल होती है। आपको केवल पैकेज के लिए एक टिकट बुक करना होता है। इसके बाद आपके पूरे परिवार के साथ ट्रेन या फ्लाइट टिकट, खाना-पीना, होटल और घूमने के लिए बस की व्यवस्था भारतीय रेल करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पैकेज के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपने बुजुर्ग माता-पिता समेत बच्चों के साथ भी यात्रा कर सकते हैं। 

माता वैष्णों देवी टूर पैकेज 

Holiday Packages For Family Of

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 22 फरवरी को होने जा रही है। 
  • 1 रात और दो दिन का यह टूर पैकेज है। 
  • हर बुधवार और रविवार को आप सुबह 6 बजे ट्रेन ले सकते हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन से आप इस पैकेज में यात्रा कर पाएंगे। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो पैकेज के लिए आपको 9145 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करने के पर प्रति व्यक्ति 7660 रुपये देने होंगे। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7290 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है और आप अलग से बैड लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 6055 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको 5560 रुपये देने होंगे। 

साउथ इंडिया टूर पैकेज 

Cheapest Family Holiday Packages

  • इस पैकेज की शुरुआत 23 फरवरी से हैदराबाद से होने जा रही है। 
  • 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है।  (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)
  • इस पैकेज के जरिए आप कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिची और त्रिवेंद्रम घूम पाएंगे। 
  • फ्लाइट के जरिए इस पैकेज से यात्रा करना का मौका मिलेगा। 
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको पैकेज के लिए 47250 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 34900 रुपये देने होंगे। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 33200 रुपये देने होंगे। 
  • अगर 5 से 11 साल के बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और अलग बेड लेना चाहते हैं, तो 28900 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप बच्चों के लिए अलग से बेड नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको  25150 रुपये देने होंगे। 

मध्य प्रदेश टूर पैकेज

Cheapest Family Holiday Package

  • इस पैकेज की शुरुआत 22 फरवरी से कल्याण, मुंबई, पुणे, सूरत और वसई रोड से हो रही है। 
  • हर गुरुवार को आप ट्रेन ले सकते हैं। 
  • 5 रात और 6 दिन का यह टूर पैकेज है। 
  • पैकेज में आपको इंदौर, महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा। 
  • 3AC कोच में आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा। 
  • अकेले यात्रा करने पर आपको 35100 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 21300 रुपये देने होंगे। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 17100 रुपये देने होंगे। 
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए अगर आप अलग बेड लेना चाहते हैं, तो आपको 15100 रुपये देने होंगे। 
  • बेड नहीं लेने पर 14500 रुपये देने होंगे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer