पार्टनर के साथ अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपकी इस परेशानी का जिम्मा भारतीय रेल ने उठा लिया है। भारतीय रेल द्वारा लाए गए पैकेज में खाने-पीने से लेकर, होटल की जिम्मेदारी आपको नहीं लेनी होगी।
ये सभी चीजें पैकेज में शामिल है। इसके लिए आपको केवल पैकेज टिकट बुक करना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC द्वारा लाए गए पैकेज की पूरी जानकारी देंगे।
अमृतसर टूर पैकेज
- इस पैकेज के जरिए आप अपने पार्टनर के साथ अमृतसर गोल्डन टेंपल घूमने जा सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत मुंबई से 21 फरवरी को हो रही है। हर बुधवार आप इसके लिए मुंबई से ट्रेन ले सकते हैं।
- इस पैकेज के जरिए आप पूरे 4 रात और 5 दिन आप अमृतसर में घूम पाएंगे। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
- पैकेज फीस- अगर आप अपने पार्टनर के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 16000 रुपये पैकेज फीस है।
- अकेले यात्रा करने पर आपको 22000 रुपये देने होंगे।
- पैकेज में होटल, रहना-खाना, 3AC ट्रेन टिकट और घूमने के लिए बस का खर्चा शामिल है।
सुंदर सौराष्ट्र
- इस पैकेज के जरिए आप अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और वडोदरा घूम पाएंगे।
- पैकेज के लिए ट्रेन आपको 21 फरवरी से हैदराबाद, कल्याण, पुणे, सिकंदराबाद और सोलापुर से मिलेगी। हर बुधवार आप इसके लिए ट्रेन ले सकते हैं। यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है।
- पैकेज फीस- अगर आप दो लोग यात्रा कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 28280 रुपये देने होंगे। (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)
- पैकेज में आपके ट्रैवल का पूरा खर्चा शामिल है।
अंडमान टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 26 फरवरी से दिल्ली से हो रही है।
- इसके जरिए आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम पाएंगे।
- फ्लाइट के जरिए ये पैकेज पूरा होगा। 5 रात और 6 दिन का यह टूर प्लान है।
- इस पैकेज के जरिए दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 61,800 रुपये देने होंगे।
- पैकेज होटल से लेकर सभी सुविधाएं शामिल है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik