दिल्ली से हो रही है IRCTC के इन पैकेज की शुरुआत, कम बजट में घूम आए दोस्तों के साथ

अगर आप दिल्ली-NCR के रहने वाले हैं, तो भारतीय रेल आपके लिए कुछ खास ऑफर लेकर आया है। 

 

Priya Singh
irctc cheap travel package from delhi

भारतीय रेल द्वारा साल भर तरह-तरह  के टूर पैकेज लाए जाते हैं। इन पैकेज के जरिए आप देश और विदेश यात्रा आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि ट्रैवल की सभी तैयारियां भारतीय रेल द्वारा ही की जाती है। लेकिन इन पैकेज की शुरुआत भारत के अलग-अलग लोकेशन से होती है। जैसे कि किसी पैकेज की शुरुआत गुजरात से हो रही है, तो कोई पैकेज मुंबई से शुरू हो रहा है।

ऐसे में यात्रियों को इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप दिल्ली-NCR के रहने वाले हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेल द्वारा दिल्ली से स्पेशल कई सारे पैकेज शुरू हुए हैं, आपको अब इन पैकेज के जरिए घूमने के लिए दूसरी जगहों पर जाने का जरूरत नहीं होगी। 

श्री रामायण यात्रा

Irctc travel packages from delhi

भारतीय रेल श्री राम के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले दिल्ली वासियों के लिए खास ऑफर लेकर आया।

  • कहां मिलेगा घूमने का मौका- इस पैकेज के जरिए आपको अयोध्या, भद्राचलम, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नागपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी और वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • यात्रा समय-  पैकेज की शुरुआत 5 मार्च 2024 को दिल्ली से हो रही है। यह पैकेज कुल 17 रात और 18 दिन का है। 
  • पैकेज प्राइस- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो 3AC कोच में सफर करने वाले लोगों को 1,10,430 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 96,575 रुपये चार्ज लगेगा। 

अद्भुत अंडमान की यात्रा

Irctc travel packages from

दिल्ली से आप अंडमान की यात्रा पर जा सकते हैं। पैकेज की शुरुआत 29 मार्च 2024 से होने जा रही है। 

  • यात्रा समय- इस पैकेज के जरिए आप 5 रात और 6 दिन तक अंडमान में घूम पाएंगे। 
  • कहां मिलेगा घूमने का मौका- नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम सकते हैं। 
  • फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज प्राइस- अकेले यात्रा करने पर 56,690 रुपये आपको देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 46,150 प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा। 

दक्षिण भारत का अद्भुत नजारा

nearest places irctc

अगर आप बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर और ऊटी का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं, तो इस पैकेज के जरिए घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

  • पैकेज समय- यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज के जरिए आपको 26 फरवरी और 18 मार्च को घूमने का मौका मिलेगा।
  • फ्लाइट के जरिए आप ट्रैवल कर पाएंगे।  (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)
  • पैकेज प्राइस- अकेले यात्रा करने पर 79,900  रुपये आपको देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 61,800 प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik 

Disclaimer