अगर आप घूमने-फिरने की शौकीन हैं, तो भारतीय रेल द्वारा लाए गए पैकेज से हर 6 महीने में ट्रैवल के लिए जा सकती हैं। इन पैकेज के जरिए महिलाओं के लिए घूमना बेहद आसान है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवल की सभी तैयारियां भारतीय रेल की तरफ से ही की जाती है।
पैकेज में रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस सुविधा और खाने-पीने की सभी तैयारियां शामिल है। इससे आपको घूमने-फिरने में कोई परेशानी नहीं होती।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल द्वारा लाए गए कुछ ऐसे ट्रैवल पैकेज के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ भी यात्रा पर जा सकती है। इस ट्रिप की सबसे खास बात यह है कि इसका बजट भी काफी कम है।
IRCTC के पैकेज के जरिए करें गोवा ट्रिप प्लान
अगर आप अकेले गोवा घूमने जाना चाहती हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपकी इस परेशानी को भारतीय रेल ने खत्म कर दिया है। इस पैकेज के जरिए आप कम बजट के साथ-साथ अपनी फीमेल दोस्तों के साथ भी ट्रिप प्लान कर सकती है। यह बिल्कुल सेफ ट्रिप होगा, क्योंकि ट्रैवल की सभी तैयारी IRCTC द्वारा की गई है।
- कितने दिन का ट्रिप होगा- इस ट्रिप के जरिए आप 5 रात और 6 दिन गोवा घूम पाएंगे।
- कब से होगी यात्रा की शुरूआत- इस पैकेज के लिए ट्रेन आपको हर सोमवार मिलेगी। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
- रेलवे स्टेशन- सुरेंद्रनगर, मडगांव, विरमगाम जं, अहमदाबाद जं, आनंद जं, वडोदरा जं, अंकलेश्वर जं और सूरत रेलवे स्टेशन से आप ट्रेन ले सकते हैं।
- पैकेज प्राइस- अगर आप अकेले यात्रा कर रही हैं और स्लीपर कोच में सीट बुक करती हैं, तो पूरे पैकज के लिए आपको 36700 रुपये देने होंगे।
- अगर आप 3AC कोच में सीट बुक करती हैं, तो आपको पूरे पैकज के लिए 40200 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज का प्राइस 25000 रुपये हैं। इसमें आप 3AC में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
- इसके अलावा दो लोगों के साथ स्लीपर डिब्बे में ट्रैवल करने पर पैकेज का प्राइस 21500 रुपये है।
- होटल- पैराडाइज़ विलेज बीच रिज़ॉर्ट में ठहरने का मौका मिलेगा।
बीकानेर,जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने जाएं
- इस पैकेज की शुरूआत जयपुर से हो रही है।
- अकेले ट्रैवल करने पर पैकेज का प्राइस 20,540 रुपये है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने परे प्रति व्यक्ति 14,795 रुपये देने होंगे। साथ ही, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 14,815 रुपये देने होंगे।
- पैकेज समय- 5 रात और 6 दिन तक आप इस पैकेज के जरिए घूम सकते हैं।
- कब कर पाएंगे यात्रा 25 फरवरी से आप इस पैकेज के जरिए यात्रा कर पाएंगे।
भोपाल, ओंकारेश्वर, सांचीऔर उज्जैन
- पैकेज की शुरूआत बैंगलोर से हो रही है। 7 फरवरी 2024 से आप इस पैकेज के जरिए यात्रा कर पाएंगे।
- हर बुधावर को आपको इस पैकेज के जरिए यात्रा करने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
- अकेले यात्रा करने पर आपको इस पैकेज के लिए 37810 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने परे प्रति व्यक्ति 21150 रुपये देने होंगे। साथ ही, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 14,815 रुपये देने होंगे।
- पैकेज समय- 5 रात और 6 दिन तक आप इस पैकेज के जरिए घूम सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta