Induction Base Cookware: हमने अक्सर देखा है कि हमारे किचन की गैस खाना बनाते समय बीच में ही खत्म हो जाती है, ऐसे में अगर घर में एक्सट्रा सिलेंडर ना हो तो खाना बाहर से ही मंगवाना पड़ जाता है। वहीं काफी लोगों के घर में इंडक्शन तो होता है लेकिन उनपर इस्तेमाल करने के लिए Cookware सेट नहीं होते हैं, इस वजह से वो बिल्कुल यूजलेस हो जाता है। अगर आपके साथ भी अक्सर किचन में इसी तरह की दिक्कतें होती रहती हैं, तो जल्दी से अपने घर में एक इंडक्शन कुकटॉप व उस पर इस्तेमाल करने वाले कुकवेयर सेट भी ले आइए।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि इंडक्शन कुकवेयर कहां से लेना चाहिए या फिर किस ब्रांड का कुकवेयर सेट सबसे अच्छा है, तो आपको यहां एक लिस्ट तैयार मिलेगी। हमने इस लिस्ट में Non Stick Cookware Set के सबसे अच्छे ऑप्शन को शामिल किया है। यहां आपको प्रेस्टीज, हाकिंस, मिल्टन, वंडरशेप व अमेजन बेसिक जैसे ब्रांड के सबसे अच्छे व इंडक्शन फ्रेंडली कुकवेयर सेट मिल जाएंगे। आप इनमें से अपने बजट व जरूरत के मुताबिक अपने मनपसंद कुकवेयर सेट का चुनाव कर सकती हैं।
और पढ़ें: Griller For Sandwich: ईजी ब्रेकफास्ट के लिए ग्रिलर फॉर सैंडविच को बनाएं अपने मॉर्डन किचन का हिस्सा, बिना मेहनत और पैसे के खाएं मनपंसद सैंडविच |
Induction Base Cookware: प्राइस, स्पेसिफिकेशन और विकल्प
यहां आपको प्रेस्टीज से लेकर हाकिंस जैसे नामी व विश्वसनीय ब्रांड्स के सबसे अच्छे व इंडक्शन फ्रेंडली Cookware Sets की लिस्ट मिल जाएगी। जिनमें आपको कढ़ाई, तवा, फ्राइंग पैन, सॉस पैन व स्पैचुला जैसे कई सारे बर्तन मिल जाएंगे। यहां शामिल सभी कुकवेयर सेट टॉप ब्रांड के हैं, जिनकी क्वालिटी भी काफी बढ़िया व टिकाऊ है। अगर आपने अब तक एक अच्छा कुकवेयर सेट नहीं लिया है, तो यहां आपको बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन मिल जाएंगे।
1. Hawkins Aluminium Futura Induction Cookware Set
हॉकिंस जैसे नामी ब्रांड का यह कुकवेयर सेट इंडक्शन कंपैटिबल है, जिस पर आप मिनटों में बिना खाना चिपकाए खाना बना सकता हैं। इस इंडक्शन बेस कुकवेयर सेट में आपको Induction Kadai, हार्ड एनोडाइज्ड फ्राइंग पैन व एक कुक एंड सर्व बोल विद 3 लिट मिल रहा है। यह कुकवेयर सेट ब्लैक कलर में है, जो कि देखने में बेहद स्टाइलिश व कूल लगता है।
यह 3 पीस Non Stick Cookware Set एल्युमिनियम मैटेरियल से बनाया गया है, जो कि काफी मजबूत व ड्यूरेबल है। इस हाकिंस कुकवेयर सेट को आप इंडक्शन के अलावा डॉमेस्टिक गैस और इलेक्ट्रिक, सेरेमिक व हेलोजन स्टोव्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। Induction Cookware Price: ₹4680
और पढ़ें: Steel Cookware Set: हिटलर सास भी होगी खुश जब इन स्टील कुकवेयर सेट में पकी डिश से महकेगी आपकी रसोई
2. Amazon Basics 8 Piece Non Stick Cookware Set
इंडक्शन बेस कुकवेयर सेट की इस लिस्ट में शामिल दूसरा नाम अमेजन बेसिक के कुकवेयर का है। यह एक 8 पीस कुकवेयर सेट है, जो कि तीन लेयर नॉन स्टिक कोटिंग के साथ आता है व PFOA फ्री है। यह Cookware Sets भी ब्लैक कलर में है, जिसमें आपको एक 20 सेमी का फ्राइंग पैन, एक 26 सेमि का फ्राइंग पैन, 16 सेमी का सॉस पैन, 18 सेमि का सॉस पैन व एक कैसरोल दिया गया है।
साथ ही सॉस पैन के साथ आपको दो ग्लास लिड्स भी दी जा रही हैं। यह कुकवेयर सेट गैस स्टोव कंपैटिबल है व यह डिशवॉशर सेफ भी है। वहीं यह कुकवेयर सेट हाई टेंपरेचर हीट रेसिस्टेंट भी है। Induction Cookware Price: ₹2699
3. Prestige Omega Granite Induction Cookware Set
ब्लैक कलर में 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आने वाला प्रेस्टीज जैसे नामी व विश्वसनीय ब्रांड का यह Cookware Set Non Stick है। यह एक 4 पीस कुकवेयर सेट है, जिसमें आपको एक तवा, एक फ्राइंग पैन एक कढ़ाई, एक मिल्क पैन दिया गया है, व इसमें दो ग्लास लिड भी दी जा रही है।
यह Prestige Cookware 5 लेयर नॉन स्टिक कोटिंग विद जर्मन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिस पर आपको ड्यूरेबल ग्रेनाइट फिनिश भी देखने को मिलती है। वहीं यह कुकवेयर सेट डिशवॉशर व गैस स्टोव सेफ है, साथ ही यह मेटल स्पून फ्रेंडली भी है। इस कुकवेयर को आप बिना किसी डर व चिंता के आराम से इंडक्शन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Induction Cookware Price: ₹3260
4. Wonderchef Valencia Non Stick Cookware Set
एल्युमिनयम मैटेरियल से बना यह टिकाऊ व मजबूत क्वालिटी वाला वंडरशेफ कंपनी का कुकवेयर सेट आपको बेहद पसंद आएगा। यह एक नॉन स्टिक कुकवेयर सेट है, जो कि आपको बेहद खूबसूरत पर्पल कलर में मिल रहा है। यह Wonderchef Cookware Set, यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी से अप्रूव्ड है। इस कुकवेयर सेट में आपको 5 लेयर नॉन स्टिक कोटिंग मिल रही है, जो कि काफी लांग लास्टिंग है।
वहीं इस कुकवेयर सेट में आपको एक फ्रांइग पैन, एक तवा व एक Induction Kadai विद लिड मिल जाएगी। यह कुकवेयर सेट हर तरह के कुकटॉप से कम्पैटिबल है। वहीं आपको इस कुकवेयर सेट मं ब्लू व रेड जैसे ब्राइट कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। Induction Cookware Price: ₹1499
5. Milton Pro Cook Kitchen Induction Cookware Set
इस इंडक्शन बेस कुकवेयर की लिस्ट में शामिल मिल्टन का यह कुकवेयर सेट आपको रेड कलर में मिल रहा है। यह कुकवेयर सेट काफी बजट फ्रेंडली है, साथ ही बहुत टिकाऊ भी है। मिल्टन का यह Induction Cookware Set 5 पीस का है, जिसमें आपको एक नॉन स्टिक कढ़ाई विद लिड, एक तवा, एक फ्राइंग पैन व 2 स्पैचुला मिल जाएगा।
यह मिल्टन कुकवेयर सेट डिशवाशर, हॉट प्लेट और फ्लेम सेफ भी है। इस कुकवेयर सेट में आपकी बनाई कोई भी डिश ना तो चिपकेगी ना ही जलेगी, साथ ही इसमें आप बहुत जल्दी कुकिंग कर सकेंगे। Induction Cookware Price: ₹1648
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।