इन एक्ट्रेसेस के इंडियन लुक्स से आप भी लें स्टाइलिंग टिप्स


Smriti Kiran
20 Feb 2024
www.herzindagi.com

    वेस्टर्न ही नहीं बल्कि इंडियन लुक्स से भी आप देखने वालों के दिलों की धड़कन बढ़ा सकती हैं। आइए आज देखें एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी व लहंगा लुक्स, जिनसे आप देसी स्टाइल के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्लैक वेलवेट साड़ी स्टाइल

    गोल्डन वर्क बोर्डर ब्लैक वेलवेट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में आलिया भट्ट बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इवेंट के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लू सिल्क साड़ी स्टाइल

    सिल्वर बोर्डर ब्लू सिल्क साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज में कीर्ति सुरेश बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में चोकर और बालों में बन व गजरा इस लुक को परफेक्ट बनाते नजर आ रहे हैं।

हैवी लहंगा स्टाइल

    आइवरी कलर हैवी वर्क लहंगा के साथ हैवी ज्वेलरी पहनीं सारा अली खान बेहद हसीन लग रही हैं। वेडिंग, रिसेप्शन या फिर सगाई पर आप भी ऐसे लहंगा स्टाइल कर सकती हैं।

सेक्विन साड़ी स्टाइल

    ऑफ व्हाइट सेक्विन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में दीपिका पादुकोण का लुक एलिगेंट लग रहा है। पार्टी व इवेंट पर आप भी ऐसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

पिंक-ब्लू मिक्स साड़ी स्टाइल

    ब्लू बोर्डर पिंक साड़ी के साथ फुल नेक ब्लू ब्लाउज पहनीं माधुरी बेहद कमाल लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए माधुरी ने हैवी नेकपीस और कंगन कैरी किया है।

नेट हैवी वर्क लहंगा स्टाइल

    लाइट कॉफी कलर हैवी वर्क नेट लहंगा के साथ डीप नेक ब्लाउज पहनीं तृप्ति डिमरी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इनका यह लुक वेडिंग फंक्शन के लिए आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

रेड साड़ी स्टाइल

    गोल्डन बॉर्डर रेड साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज में करीना कपूर बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। फंक्शन व पार्टी पर आप भी ऐसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

    आप भी एक्ट्रेसेस के इन देसी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com