Hug Day के दिन पार्टनर के साथ कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर आएगी सुंदर तस्वीरें

अगर आपको तस्वीरें करवाने का शौक है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सुंदर जगहों के बारे में जानकारी देंगे। 

 

Priya Singh
hug day places in jaipur

वैलेंटाइन वीक में हर कपल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में लोग ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां वह अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल भी बिताएं और उनकी तस्वीरें भी अच्छी आए। अगर आप Hug Day पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो आपको ऐसी जगहों की तलाश करनी चाहिए, जहां आपकी गले मिलते हुए अच्छी तस्वीरें आए।

अगर आप जयपुर के रहने वाले हैं या आप जयपुर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आपकी तस्वीरें बेहद सुंदर आएगी। 

हवा महल

hava mahal

अगर आप कपल तस्वीरें करवाना चाहते हैं, तो हवा महल एक अच्छा चॉइस हो सकता है। हवा महल के बिल्कुल सामने तस्वीर करवाने के लिए आपको किसी ऊंचाई पर जाना होगा। आप हवा महल के सामने स्थित रेस्टोरेंट पर तस्वीरें करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि रेस्टोरेंट की छत से तस्वीरें क्लिक करने के लिए आपको पैसे देने होंगे।  (इन खास जगहों पर मनाएं Valentine Week)

 

 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jaipur Bright (@jaipurbright)

जल पहल

jal mahal famous

यहां भी आपकी तस्वीरें बेहद सुंदर आ सकती है। लेकिन इसके लिए आपको समय का ध्यान रखना होगा। आप बिल्कुल सुबह या शाम को सूरज ढलते समय यहां तस्वीरें करवाने के लिए जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय यहां भीड़ भी कम होती है और आप तस्वीरों में सनसेट का नजारा भी कैद कर सकते हैं। 

सिटी पैलेस

city palace

सिटी पैलेस में भी कपल इमेज सुंदर आती है। ये जगह इतनी सुंदर है कि आप पूरे महल में किसी भी जगह तस्वीरें करवाएंगे तो सुंदर आएगी। लेकिन ध्यान रखें कि यहां जाने के लिए प्रति व्यक्ति 200 से 300 रुपये फीस देनी होती है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC के इस पैकेज के जरिए घूमने का बनाएं प्लान, एक साथ मिल रहा है इतनी जगह घूमने का मौका 

 

अंबर पैलेस

amber palace jaipur

एक ऐसा सुंदर महल ,जहां आपको हाथी पर भी बैठने का मौका मिलेगा। यहां की सुनहरी दीवारे आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देंगे। लेकिन यहां भी एंट्री के लिए आपको फीस देने होगी। यहां जाने के लिए प्रति व्यक्ति फीस 25 से 30 रुपये हैं। 

इसे भी पढ़ें- बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान

नाहरगढ़ फोर्ट

nahargarh

यहां भी आप सुंदर तस्वीरें करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आप जयपुर की इन सभी जगहों पर एक ही नहीं नहीं घूम सकते हैं। यह सभी लोकेशन एक दूसरे से दूर-दूर स्थित है। इसलिए अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं, तो 2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान करके चलें। (गुजरात की ये जगह है सबसे खास)

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Shutterstock

Disclaimer