क्या आपने कभी वागामोन का नाम सुना है, पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें सस्ते में ट्रिप

अपने पार्टनर के साथ किसी खास एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं, जहां का नजारा आपके दिल में समा जाए, तो आपको वागामोन जाने का प्लान बनाना चाहिए। 

 
Priya Singh
plan south india vagamon trip

अगर आप साउथ इंडिया में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बार  वागामोन जाने का प्लान बनाना चाहिए। यह जगह केरल की सबसे सुंदर जगहों में एक है। यहां का अद्भुत नजारा आपका मन मोह लेगा। केरल के इस गांव में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

वागामोन, केरल के कोट्टायम और  इडुक्की जिले की सीमा पर है। इस जगह की सबसे बड़ी खासियत यहां के देवदार के जंगल हैं। यहां आपको चारों तरफ हरे-भरे पेड़, दिल को छूने वाले झरने और सुंदर पहाड़ देखने को मिलेंगे। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस तरह से सस्ते में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

कैसे करें ट्रिप प्लान

vaga

  • अगर आप फ्लाइट से ट्रिप पूरा करते हैं, तो आपको यह महंगा पड़ सकता है। ऐसा इसलिए,  क्योंकि आपको एक तरफ के ही 5000 से 6000 रुपये फ्लाइट की टिकट के देने होंगे। 
  • आप पैसे बचाने के लिए, इस ट्रिप को ट्रेन या बस से पूरा कर सकते हैं। (देवताओं ने अपने हाथों से बनाई थी भारत की यह झील)
  • अगर आपका बजट कम है, तो आप ट्रेन के स्लीपर कोच का में टिकट ले सकते हैं। इसके लिए। इसके लिए आपको एक तरफ के लिए केवल 500 से 600 रुपये देने होंगे। इस तरह दो लोगों का आने जाने का खर्चा।  2400 रुपये तक आएगा। ध्यान रखें कि आपको वागामोन तक सीधी ट्रेन नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको ट्रेन से उतरने के बाद बस या कैब बुक करना पड़ेगा। 
  • अगर आप 3AC कोच में टिकट लेते हैं, तो इसके लिए आपको 1200 से 1500 रुपये एक टिकट के देने पड़ सकते हैं। 

करें ये काम

Vagamon

वागामोन में कपल्स कई तरह की एक्टिविटी का मजा उठा सकते हैं। साथ ही, यहां घूमने के लिए भी ढेर सारी जगहें हैं। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो आपको 3 दिन का ट्रिप जरूर प्लान करना चाहिए। 

  • वागामोन में पैराग्लाइडिंग- यहां आप अपने पार्टनर के साथ पैराग्लाइडिंग का मजा उठा सकते हैं। अगर आपको इस हिल स्टेशन का असली नजारा देखना है, तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए।  (इन 5 बीचेज की खूबसूरती का लीजिए मजा)
  • कैम्पिंग - वागामोन बस स्टॉप से 6 किमी दूर कैंपिंग का मजा आप उठा सकते हैं। इसके लिए आप पैकेज भी बुक करवा सकते हैं। इसमें आपकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान कैंप अधिकारी रखते हैं। आरामदायक तम्बू में अपने पार्टनर के साथ तारों के नीचे एक रात बिताना वाकई आपके लिए यादगार हो जाएगा। 
Vagamon places
  • उरुंबी हिल्स तक ट्रैकिंग- वागामोन गए हैं, तो आपको ट्रैकिंग पर जरूर जाना चाहिए। पार्टनर के साथ शांत माहौल में समय बिताने के लिए इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता। उरुंबी हिल कैंपिंग स्पॉट, वागामोन बस स्टॉप से 24 किमी की दूरी पर है। हरी चाय के बागानों से घिरा वागामोन ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है। 
  • इसके अलावा आप यहां वागामोन झील पर नाव की सवारी और झरनों का सुंदर नजारा देख सकते हैं। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

 

Disclaimer