लंबे बालों में इन हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर बनाएं हेयरस्टाइल, जानें तरीका

अगर आप लंबे बालों में बनने वाले हेयर स्टाइल को लेकर परेशान हैं तो इसके लिए आर्टिकल में बताई गई एक्सेसरीज को ट्राई करें।

Mahima Bhatnagar
hairstyle for long hair using hair accessories

बालों में हेयर स्टाइल अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। कई बार हम पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च करके इन्हें बनवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा लंबे बालों में हमें समझ नहीं आता कि कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। लेकिन इस बार आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और न ही पार्लर जाने की जरूरत है। आप आर्टिकल में बताई गई एक्सेसरीज की मदद से आसानी से अपने लंबे बालों में हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

फ्रेंच बैरेट

French Barrette

अगर आपको जूड़ा बनाना पसंद है लेकिन बाल लंबे होने की वजह से वो ज्यादा पिन से टिकाना पड़ता है तो ऐसे में आप फ्रेंच बैरेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे एक तरह का क्लचर कहा जाता है, जिसे जूड़े के पीछे लगाया जाता है ताकि अगर आपके बाल खराब भी हो गए हैं या फिर पिन ज्यादा नजर आ रही है तो इससे छिपाया जा सके। इसमें अलग-अलग डिजाइन आने लगे हैं आप चाहे तो ऑक्सीडाइज्ड में इस बैरेट को ले सकती हैं वरना आप सिंपल भी खरीद सकती हैं। इसमें मोर डिजाइन, फ्लावर यहां तक की राउंड डिजाइन भी मिल जाएगा। मार्केट से खरीदने पर यह आपको 200 से 250 रुपये में मिलेगा। जिसे आप शादी और पार्टी में भी बालों में लगा सकती हैं।

बो हेयर क्लिप

Bow Alligator Hair Clips

अक्सर ऐसा होता है कि जो फैशन टीवी पर नजर आता है उसे हम सभी फॉलो करते हैं। आजकल बो हेयर क्लिप काफी ट्रेंड में है। हर कोई लड़की इसे लगाए हुए नजर आती है। किसी को इसे खुले बालों में लगाना पसंद होता है तो कोई इसे ट्विस्टेड बालों में लगाती है। आप भी अपने लंबे बालों में हेयर स्टाइल बनाने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लगती हैं और वेस्टर्न ड्रेस के साथ काफी अच्छी लगती हैं। मार्केट में यह बो आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे। (5 मिनट हेयरस्टाइल)

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

स्टोन वर्क हेयर एक्सेसरीज

Stone work hair accessories

आजकल चोटिया बनाना हर कोई पसंद कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी ट्विस्टेड चोटी या फिर पोनीटेल को अच्छा लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए ये स्टोन लेयर हेयर एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं। काफी यूनिक है लेकिन ट्राई करने के बाद अच्छी लगती है। काफी सारी लड़कियां होती हैं, जो अक्सर इसे अपने बालों में सिंपल तरीके से लगती हैं और पार्टी के लिए अच्छा हेयर स्टाइल बना लेती हैं। आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए। (लंबे बालों के लिए हेयरस्टाइल)

इन हेयर एक्ससेरीज को ट्राई करके आप हेयर स्टाइल को अच्छे तरीके से क्रिएट कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसके बाद आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Myntra

 

Disclaimer