Skin Care Tips: बदलता मौसम और लाइफस्टाइल हमारी स्किन को डल और बेजान करने लगता है। ऐसे में हम महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा और ज्यादा खराब नजर न आए। लेकिन इसका असर सिर्फ कुछ ही समय के लिए नजर आता है, इसके बाद स्किन पहले की तरह डल हो जाती है। पार्लर जाकर भी हम महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन इससे भी कुछ खास असर नजर नहीं आता है। ऐसे में जरूरी है कि आप घरेलू नुस्खों को ट्राई करें, ताकि स्किन हेल्दी रहे। चलिए आपको बताते हैं कि किन चीजों का इस्तेमाल आप रात के समय कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल से बनाएं टोनर (Aloevera Gel Toner)
अगर आपकी स्किन पर टैनिंग या रैशेज नजर आ रहे हैं तो इसे सही करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहेगी, साथ ही स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होगी। इसे आप टोनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एलोवेरा जेल को एक मिक्सर जार में डालना है। (आंखों के नीचे मेकअप से होने वाले इंफेक्शन को करें सही)
- फिर इसमें गुलाब जल को मिक्स करना है और इसे अपने से पीसना है।
- इसके बाद इसे पानी डालकर छान लेना है।
- फिर इसे स्प्रे बोतल में डालना है और रोजाना रात के समय चेहरे पर अप्लाई करना है।
- आप चाहे तो कॉटन बाल में लगाकर भी इसे चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है साथ ही हेल्दी नजर आती है।
शिया बटर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो इसके लिए आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहती है और ग्लोइंग नजर आती है। इसका इस्तेमाल आप ग्लिसरीन या फिर कॉफी के साथ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Glowing Cheeks: गालों पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए ये घरेलू चीजें आएंगी काम, जानें फायदे
इस तरह करें क्रीम का इस्तेमाल
- इसके लिए पहले आपको शिया बटर को अच्छे से मेल्ट करना है। (स्किन केयर टिप्स)
- फिर इसे एक कटोरी में निकालना है।
- इसके बाद इसमें ग्लिसरीन को मिक्स करना है आप चाहे तो इसमें एसेंशियल ऑयल को भी मिक्स कर सकते हैं।
- इसके बाद उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
- फिर इसे अपने चेहरे पर रात के समय अप्लाई करें।
- इसे आप रोजाना रात को चेहरे पर लगा सकती हैं इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- घरेलू नुस्खों को ट्राई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
- एलोवेरा जेल को आप डायरेक्ट चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।
- अपनी त्वचा के हिसाब से चीजों का इस्तेमाल करें
- यदि आपको कोई एलर्जी या त्वचा की समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
- रात में सोने से पहले हमेशा मेकअप हटा लें।
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik