अपने पुराने फोन को इस तरीके से बनाएं TV रिमोट, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

टीवी का रिमोट अगर कभी खराब हो जाए, तो आपको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने फो से ही रिमोट का काम कर सकते हैं, जानिए कैसे?

Pragya Bharati
how to use android phone as tv remote

How To Use Your Phone As TV Remote: टीवी रिमोट की वजह से ही आज हम अपने मन पसंद चैनल और सीरियल को टाइम पर देख पाते हैं। खाना बनाते हुए या घर का कोई भी काम करते-करते हम दूर से ही टीवी चैनल को बटन दबाते ही चंद सेकंड में बदल देते हैं। रिमोट ने टीवी देखने को इतना बना दिया है कि लोग इसे खोने या खराब होने के नाम से ही परेशान हो जाते हैं। लेकिन क्या होगा जब हम कहेंगे कि आप अब मोबाइल से भी चैनल बदल सकते हैं। जी हां आपने सही सुना है, अब रिमोट खराब होने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए है। जिसका इस्तेमाल करके आप यूँ अपने पुराने फोन को टीवी रिमोट में बदल सकते हैं।

पुराने फोन को बना सकते हैं टीवी रिमोट

android tv remote control

जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन को Google TV ऐप की मदद से आप एंड्राइड टीवी रिमोट बना सकती हैं। इसका मतलब है कि अब आपको रिमोट गुम होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने फोन से ही आप चैनल बदल सकते हैं। साथ ही, वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकती हैं। यही नहीं, आप चाहें तो अपने पसंदीदा ऐप्स भी एंड्रॉयड टीवी में इंस्टॉल कर सकती हैं। यहां आपके एंड्रॉयड फोन या आईफोन को टीवी रिमोट के रूप में यूज करने का तरीका बताने वाले हैं।

अपने एंड्रॉइड फोन को कैसे बनाएं टीवी रिमोट?

  • एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले Google Play Store खोलें।
  • यहां से Google TV ऐप इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद गूगल टीवी ऐप को ओपन करें।
  • इस ऐप में नीचे दाएं कोने में रिमोट का ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें।
  • ऐसा करते ही ये ऐप डिवाइसों को स्कैन करना शुरू कर देता है।
  • जैसे ही आपके स्क्रीन पर आपके टीवी का ऑप्शन दिखे, तो उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके टीवी स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा, उसे ऐप में डालें और पेयर पर क्लिक कर दें।(स्मार्टफोन ट्रिक्स
  • बस लीजिए आपका स्मार्टफोन रिमोट की तरह वर्क करने के लिए एकदम तैयार है। इस रिमोट से अब आप एंड्रॉयड टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन को टीवी रिमोट जैसा इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें

anroid tv remote app by google

स्मार्टफोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करने से पहले ध्यान दें कि आपका टीवी और फोन एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो, तभी ये सह से काम करेगा। अगर आपके टीवी में वाई-फाई कनेक्शन नहीं है, तो आप फोन और टीवी को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ का सहारा ले सकती हैं।(इन टिप्स से तेज करें अपने वाई -फाई की स्पीड)

इसे भी पढ़ें- ऐप असली है या नकली? डाउनलोड करने से पहले जान लें पहचानने का तरीका 

 


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- freepik, Jagran

Disclaimer