गैस स्टोव की सफाई बहुत जरूरी है, हाइजीन के अलावा वास्तु के नियम अनुसार रोजाना हमें गैस स्टोव को साफ करना चाहिए। गैस स्टोव की सफाई तो आसान है, लेकिन दिक्कत यह है कि इसे रोजाना रगड़कर साफ करना पड़ता है। गैस स्टोव में रोजाना खाना बनाते वक्त तेल, मसाले और ग्रेवी समेत कई चीजें छिटक कर स्टोव को गंदा कर देती है। बाकी चीजों को आप पोंछ कर साफ कर सकते हैं, लेकिन एक बार तेल मसाले के छींटे पड़ जाए तो उसे साफ करना आसान नहीं है। तेल के छींटे पड़ने के बाद उसमें बाकी चीजें भी आसानी से चिपक कर स्टोव की गंदगी को और जिद्दी बनाते हैं। ऐसे में आपके भी गैस स्टोव अक्सर गंदे, चिपचिपे और मैले हो जाते हैं, तो उसे साफ करने के लिए आज हम एक असरदार घोल की विधि बताएंगे। इस घोल से स्टोव की चिकनाई से लेकर बाकी सभी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
गैस स्टोव साफ करने के लिए घोल
- सामग्री
- स्क्रबर
- कास्टिक सोडा
- नमक
- गर्म पानी
- डिशवॉश जेल
कैसे करें गैस स्टोव की सफाई
- गैस स्टोव को साफ करने के लिए पहले अच्छे से झाड़ लें और गर्म पानी स्प्रे कर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब गैस स्टोव को साफ करने के लिए घोल बनाएं, एक कटोरी लें और उसमें 4-5 चम्मच गर्म पानी और 2 चम्मच कास्टिक सोडा और नमक मिलाएं।
- अब स्टोव में स्क्रबर की मदद से कास्टिक सोडा और नमक का पेस्ट लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट बाद स्क्रबर उठाएं और स्टोव में जमी सारी गंदगी को रगड़ना शुरू करें। अच्छे से रगड़कर सारी गंदगी हटा लें।
- अब साफ गिले कपड़े से गंदगी को पोंछ कर स्टोव को अच्छे से चमका लें।
- सूखे सूती के कपड़े से पोंछकर स्टोव को साफ करें और गंदगी को चुटकियों में हटा लें।
गैस स्टोव की सफाई के वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
- कास्टिक सोडा से गैस स्टोव की सफाई करते वक्त हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। कास्टिक सोडा आपके स्किन को ड्राई बना सकती है इसलिए लापरवाही न करें।
- इसके अलावा गैस स्टोव को रगड़ने के बाद यदि पानी से धो रहे हैं, तो बर्नर में पानी न जाए। पानी पड़ने से गैस जलने में वक्त लग सकता है।
- कास्टिक सोडा की मदद से आप अपने गैस में जमी सालों पुराने गंदगी को भी साफ कर सकते हैं, इसलिए साफ-सफाई के लिए इसे अपनी रसोई में जरूर रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik