घर पर रखी इन चीजों की मदद से करें किचन के कपड़ों की सफाई, बदबू और दाग भी होंगे दूर

तेल, मसाले और हाथ पोंछने से किचन टॉवल गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। इन गंदे और चिपचिपे टावल को साफ करने के लिए घर पर रखी इन चीजों की मदद ले सकते हैं।

 
Chanchal Singh Thakur
home ingredients use to wash dish cloth

किचन टावल या रसोई में इस्तेमाल होने वाले कपड़े हर दो से तीन दिन में गंदे हो जाते हैं। अन्य कपड़ों के मुकाबले ये जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं, क्योंकि किचन में इस्तेमाल होने वाले तेल और मसाले को बार-बार छूकर हम हाथ पोंछते हैं, जिससे हमारे कपड़े जल्दी गंदे हो जाते हैं। हाथ पोंछने के अलावा कई बार हम रसोई के कपड़े और टावल से टाइल्स पर पड़े तेल के छींटे और तेल मसालों को भी पोंछ लेते हैं, जिसके कारण कपड़े और ज्यादा गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। यदि आपके भी रसोई में इस्तेमाल होने वाले कपड़े और टावल गंदे हो जाते हैं, तो आज हम आपको आपको रसोई के कपड़े और टावल को साफ करने का एक बढ़िया तरीका बताएंगे। इन घरेलू चीजों से साफ करने से कपड़े की गंदगी भी दूर होगी और बदबू भी नहीं आएगी।

इस तरह से करें गंदे और बदबूदार किचन कपड़ों की सफाई

how to clean kitchen clothes

सामग्री

  • नींबू या संतरे के छिलके
  • गर्म पानी
  • 2-3 चम्मच बाथरूम क्लीनर
  • इनो

कैसे करें कपड़ों की सफाई

how to clean kitchen cloths

  • एक बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ाएं।
  • पानी में उबाल आ जाए तो उसमें एक पैकेट इनो, नींबू या संतरे के छिलके और बाथरूम क्लीनरडालकर मिक्स करें।
  • अब कपड़ों को डालकर 10-15 मिनट के लिए उबलने दें।
  • कपड़े जब उबल जाए तो चिमटा की मदद से कपड़ों को बाहर निकाल लें और ठंडा होने दें।
  • किचन टावल जब ठंडे हो जाए तो उसे गुनगुने पानी में डुबोकर गंदगी को धो लें।
  • अब कपड़ों में डिटर्जेंट बार या लिक्विडडालकर अच्छे से हाथों से साफ कर लें।
  • हाथ से कपड़े नहीं धोना चाह रहे हैं, तो आप वाशिंग मशीन की मदद से कपड़ों को साफ कर सकते हैं।
  • कपड़े को साफ करने के बाद भी तेल और मसाले की बदबू आ रही है तो एक बर्तन में संतरे या नींबू के छिलकों को डालकर उबाल लें।
  • 5-10 मिनट नींबू या संतरे के छिलके के साथ उबालने से टावल और कपड़े से तेल और मसाले की बदबू चली जाएगी और संतरे या नींबू की अच्छी महक आएगी।

नोट

  • कपड़ों को उबालने के लिए बर्तन में पर्याप्त पानी डालें, नहीं तो कपड़े जलते रहेंगे लेकिन गंदगी साफ करने के लिए पानी ही नहीं रहेग।
  • कपड़े को निकालते वक्त हाथों का ध्यान रखें, पहले एक बार साफ पानी से धो लें, नहीं तो हाथ ड्राई हो सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

Disclaimer