Hema Pant
Sub Editorमैं हेमा पंत सालभर से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। फैशन और ब्यूटी पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। ब्यूटी बीट पर मैं एक्पर्ट बेस कॉपी लिखती हूं। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर भी लिखना पसंद है। हेल्थ और सोसाइटी और वीमेन बीट पर भी मेरी अच्छी पकड़ है। मैं इंस्पिरेशनल कॉपीज भी लिखती हूं। मैं पीरियड्स से जुड़े हर तरह के विषय पर लिखती हूं। इसमें हेल्थ से लेकर टैबू तक शामिल हैं। ये कॉपी रिसर्च और एक्पर्ट बैक होती हैं।
Language
English, HindiExpertise
fashion, beauty, entertainment, societyLocation
DelhiAwards & Certification