शॉपिंग करने के लिए हम अक्सर काफी सारी मार्केट को ऑनलाइन सर्च करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ मार्केट हम पहले भी एक्सपलोर कर चुके होते हैं, वहीं कुछ मार्केट में वो सामान नहीं मिलता है जिसकी शॉपिंग हमें करनी होती है। जैसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ये हर मार्केट में मिलने लगी है, लेकिन कई सारी मार्केट ऐसी है जहां से सबसे सस्ती मिलती है। ऐसी ही एक गाजियाबाद की मार्केट है जहां से आप इसे खरीद सकती हैं और किसी भी खास ओकेजन या फिर ऑफिस में वियर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं गाजियाबाद के घंटाघर मार्केट के बारे में जहां से आप ज्वेलरी शॉपिंग कर सकती हैं।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के लिए फेमस है मार्केट
अगर आपको कम दाम में अच्छी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदनी है तो इसके लिए आप गाजियाबाद की घंटाघट मार्केट को एक्सपलोर करें। यह मार्केट कपड़ों और ज्वेलरी के लिए काफी फेमस हैं। यहां पर आपको ज्वेलरी दुकानों पर मिलेगी। लेकिन कम दाम में। आप चाहे तो पटरी पर बैठे हुए लोगों से भी खरीद सकते हैं लेकिन उसमें क्वालीटी का फर्क आपको देखने को मिलेगा, साथ ही ज्यादा डिजाइन भी नहीं मिलेंगे।
इतने दाम में ले ज्वेलरी
ज्वेलरी को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर ज्वेलरी 100 रुपये से शुरू होती है और 1000 रुपये तक मिलती है। आपके ऊपर है कि आप किस तरह का सेट या फिर इयररिंग्स खरीद रही हैं। आप चाहे तो पूरा सेट जिसमें गले का नेकलेस, इयररिंग्स, मांग टीका, बैंगल्स और पायल मिलते हैं वो सेट ले। वरना आप सिंगल पीस में भी इसे खरीद सकती हैं। यहां पर आपको डिजाइन भी लेटेस्ट मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। (शॉपिंग करते हुए रखें सावधानी)
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें
ऐसे पहुंचे मार्केट
आपको इस मर्केट में पहुंचने के लिए पहले गाजियाबा बाद के पुराने बस अड्डे आना होगा। इसके बाद वहां से ऑटो या रिक्शा मिलेगा जो 20 रुपये में आपको इस मार्केट के बाहर उतारेगा। उसके बाद आप वहां से पैदल जाकर मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं। ये मार्केट सुबह 10 बजे को खुलती है और रात को 10 बजे बंद होती है। इस मार्केट का साप्ताहिक छुट्टी सोमवार को होती है। (कानपुर की फेमस मार्केट)
इन बातों का रखें ध्यान
- मार्केट में जाने से पहले अपना बजट तैयार कर लें, ताकि शॉपिंग करते समय पैसों का हिसाब रहे।
- ज्यादा पैसे लेकर न जाएं वरना आपको चोरी हो सकती है।
- सामान को सही तरीके से चेक करके खरीदें।
- जब भी सामान लें तो बिल लेना न भूलें।
- सही समय पर जाएं ताकि शॉपिंग करने में आसानी हो।
अगली बार अगर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शॉपिंग करेंगी, तो गाजियाबाद की इस मार्केट को एक्सप्लोर करें, ताकि आपको सस्ते दाम में अच्छे सामान मिल जाएं।
इसे भी पढ़ें: Shopping Tips: वसंत लोक मार्केट में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Herzindagi.com