आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं फ्रेगरेंस प्रोडक्ट, एक्सपर्ट की राय पर करें इस्तेमाल

अगर आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं तो एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Mahima Bhatnagar
fragrance in skincare bad for  skin

स्किन केयर के लिए आजकल मार्केट में अलग-अलग प्रोडक्ट मिलने शुरू हो गए हैं। जिन्हें ज्यादातर लड़कियां इस्तेमाल भी करती हैं। कई सारी ऐसी होती हैं जो उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट को देखकर उन्हें खरीदती है तो कुछ ऐसी होती हैं जो फ्रेगरेंस की वजह से उन्हें खरीदना पसंद करती हैं। लेकिन आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें।

क्योंकि कई सारे प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनकी फ्रेगरेंस स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। डॉ. सोनाली वोहरा ने कुछ ऐसे ही टिप्स अपनी वीडियो में शेयर किए। जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि इन्हें क्यों इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि ये एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं जो अक्सर ऐसी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। 

स्किन पर हो सकते हैं एलर्जिक रिएक्शन

Fragnance product

अगर आप फ्रेगरेंस प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं तो इससे आपकी स्किन पर एलर्जी होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसकी वजह स्किन पर रेडनेस, पिंपल्स और छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं। इसकी वजह से आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें की इसका इस्तेमाल कम करें ताकि स्किन सेफ रहे।

स्किन पर रहती है ड्राईनेस

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Saloni Vora-Gala (@dr_salonivora)

स्किन पर ड्राइनेस की समस्या भी सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि जितना कम हो सके (त्वचा का रखें ध्यान) इसका इस्तेमाल न करें। इसमें केमिकल ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्किन खराब होने लगती है। इसलिए आपको एक्सपर्ट की सलाह पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

फ्रेगरेंस फ्री प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो कोशिश करें कि इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी स्किन सेफ रहेगी (स्किन केयर रूटीन) साथ ही हेल्दी नजर आएगी। अगर आपको इस्तेमाल भी करना है तो एक्सपर्ट की राय पर करें, वो आपके स्किन टेक्सचर को देखकर इस्तेमाल का तरीका बताएगी।

इसे भी पढ़ें: Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

एक्सपर्ट की सलाह के बिना किसी भी फ्रेगरेंस प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। वरना स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए आपको जरूरत है सही सलाह की ताकि स्किन हेल्दी रहे।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer