Tips for Studying for Board Exams: प्रतियोगी परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में एक बुनियादी अंतर यह है कि अनुमानन प्रतियोगी परीक्षा में अगर एक बार असफलता मिल जाए तो उसमें कामयाबी दोबारा मिल सकती है। लेकिन एक बार बोर्ड परीक्षा में जो नंबर आपकी मार्कशीट में अंकित हो गए, उन्हें सुधारने व बढ़ाने का मौका मिलना कठिन है। आपको बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इसलिए छात्रों को परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए इन बिंदुओं पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
परीक्षा के दिनों में भरपूर नींद है जरूरी
असल में परीक्षा ठीक उस दिन शुरू नहीं होती, जिस दिन पेपर है, बल्कि उससे एक रात पहले से ही उसकी भूमिका शुरू हो जाती है। इसलिए परीक्षा की एक रात पहले से ही सही समय पर सोने की कोशिश करें। पूरी रात या बहुत देर तक मत पढ़िए, क्योंकि आपको जो पढ़ना था या तैयार करना था, वह आप कर चुके हैं। इसलिए खुद पर विश्वास रखिए कि जो कुछ भी आप पढ़ चुके हैं अच्छे नंबर लाने के लिए पर्याप्त है। अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो परीक्षा में थकान व नींद महसूस होगी।
पेपर हल करते समय घबराएं नहीं शांत दिमाग रखें
परीक्षा के दौरान घबराएं नहीं प्रश्न-पत्र को शांत दिमाग से पढ़ें। पेपर अगर सरल आए तो बहुत खुश नहीं होना है और कठिन आए तो निराश भी नहीं होना है। परीक्षा के दौरान आपको बस यह याद रखना है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। अक्सर छात्र सरल प्रश्न- पत्र देखकर अति-आत्मविश्वास के साथ सवाल का गलत जवाब दे बैठते हैं। इसलिए सरल पेपर या पढ़ा हुआ आने पर भी आपको अधिक उत्साही नहीं होना चाहिए और कठिन प्रश्न पूछे जाने पर भी आपको अपना धैर्य बनाए रखना है।
प्रश्नों के लिए समय पहले निर्धारित करें प्रश्न-पत्र हल करने से पहले आपको 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाते हैं। इसलिए उसी समय पेपर पर लिख लीजिए कि किस प्रश्न को आपको कितना समय देना है। इसके अलग से सभी प्रश्नों के लिए एक उचित समय का प्रबंधन करें, ना कि जो प्रश्न आपको पता हो, उसमें बहुत अधिक समय लगा दें।
उत्तर न आने पर प्रश्न को न छोड़े, इसे ध्यान से पढ़िए और पूछे गए प्रश्न के हिसाब से ही उत्तर देने का प्रयास करें। विषय से भटकना नहीं और एकदम टू द पॉइंट उत्तर लिखने की कोशिश करें। गौरतलब है कि किसी प्रश्न का उत्तर कम अच्छे से आता हो, तो भी जवाब देने की पूरी कोशिश जरूर कीजिए।
इसे भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम के पहले बच्चों से करवाएं ये आसन,दूर होगा स्ट्रेस
पेपर लिखते समय राइटिंग का ख्याल रखिए
परीक्षा के दौरान आपको राइटिंग पर भी खास ध्यान देना चाहिए। कोशिश यही हो कि पेपर के दौरान राइटिंग ना बिगड़े। ऐसा तब होता है जब आप सवालों के उत्तर में समय का ध्यान नहीं रख पाते। कुछ छात्र बहुत सुंदर लिखने के कारण शुरुआत में अधिक समय लगा देते हैं। इसलिए शुरुआत से ही स्पीड बनाकर रखिए, इससे आपकी ना राइटिंग बिगड़ेगी और ना कोई सवाल छूटेगा।
अच्छे नंबरों के लिए डायग्राम बनाएं
विज्ञान, भूगोल आदि ऐसे विषय हैं, जिसमें डायग्राम का खास महत्व होता है। इसलिए इन विषयों में डायग्राम की मदद से स्पष्ट शब्दों में उत्तर देने का प्रयास करें। इसके अलावा आप बोर्ड परीक्षा में फ्लो चार्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे अच्छे नंबर लाने में काफी सहायता मिलती है ।
सेहत का भी रखें ध्यान
अपने भोजन पर विशेष ध्यान दीजिए। परीक्षा के दौरान ऐसा भोजन कीजिए, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे। क्योंकि जरा सी भी लापरवाही से अगर तबीयत बिगड़ गई तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। याद रखिए स्वस्थ शरीर में ही नहीं बल्कि स्वस्थ का वास मस्तिष्क में भी होता है। अक्सर बच्चे बोर्ड परीक्षा का तनाव इतना अधिक ले लेते हैं कि वे भोजन पर ध्यान ही नहीं देते, इसलिए हल्का और पौष्टिक भोजन कीजिए भूखे पेट पेपर देने मत जाइए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik