डबल एक्शन निखार के लिए Fit Me Foundation Shades, मिनटों में ले आए चेहरे में चमक और मिले फ्लॉलेस स्किन

Fit Me Foundation Shades: ऑयल फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक और हल्के टेक्सचर वाले फिट मी फाउंडेशन को अप्लाई कर मिलेगा ब्राइट एंड फ्रेश फेस।

Priya Kumari Singh
Fit Me Foundation Shade List

Fit Me Foundation Shades: ऑइली और मुहांसे वाली फेस से आजकल हर लड़की परेशान है। गलत फाउंडेशन और गलत फॉर्मूला चुनने की वजह से चेहरे पर मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप अपने ग्लोइंग और क्लीयर फेस के लिए बेहतरीन Makeup प्रोडक्ट ढूंढ रही हैं, तो ऑयल फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक और हल्के टेक्सचर वाले फिट मी फाउंडेशन को अप्लाई कर सकती हैं। ये बेहतरीन फाउंडेशन आपके दाग-धब्बों और मुंहासों के निशान को ढकने में मदद करेंगे। 

आपके मेकअप को पूरा करने में फाउंडेशन अहम भूमिका निभाता है। इसकी मदद से आप काले दाग-धब्बे, डार्क सर्कल और पिंपल्स को छिपा सकती हैं। मेकअप का सबसे अहम स्टेप है Maybelline Fit Me Foundation लगाना। लेकिन अगर आपका फाउंडेशन अच्छी क्वालिटी का नहीं है, तो यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ा सकता है। 

ये भी पढ़ें: सर्दी में Best Foundation for Dry Skin आखिर कौन से हैं| होंठों पर चढ़ेगा इन Lakme 9 to 5 Lipsticks का रंग   

Fit Me Foundation Shades: दिखें हर उम्र में जवां 

फिट मी फाउंडेशन शेड्स को लगाना बहुत आसान है और यह त्वचा पर जल्दी समा जाता है। आप अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मेकअप लगाते समय Maybelline Foundation Fit Me का उपयोग कर सकती हैं। यह त्वचा की रंगत के साथ आसानी से घुलमिल जाता है। 

1. Maybelline New York Liquid Foundation

मैबेलिन न्यूयॉर्क लिक्विड फाउंडेशन पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। यह फाउंडेशन आपको फ्रेश फील फेश देता है और रेगुलर यूज के लिए सबसे अच्छा फ्रेश वियर फाउंडेशन है। इसका टेक्सचर लाइटवेट है और ये Fit Me Foundation Shades 12H रहने का दावा करता है। 

Maybelline New York Liquid Foundation

यहां देखें  

यह नॉन-कॉमेडोजेनिक फॉर्मूले से बना है और सेंसिटिव स्किन के लिए सूटेबल है। इसमें वाटरप्रूफ और ऑयल फ्री फॉर्मूला है। इस Maybelline Fit Me Foundation से आप वॉर्म न्यूड मैट फिनिश के साथ नेचुरल दिखने वाली त्वचा पा सकते हैं। Maybelline New York Liquid Foundation Price: Rs 356

ये भी पढ़ें: इन Insight Cosmetics Lipsticks को लाकर पूरे दिन टचअप को कहे अलविदा 

2. Maybelline Liquid Foundation

यह मैट + पोरलेस फाउंडेशन पिंपल्स फेस के लिए भारत में सबसे अच्छा फाउंडेशन है। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और इस  नॉन कॉमेडोजेनिक फाउंडेशन को अप्लाई करने से चेहरे पर पिंपल्स नहीं होता। इंडियन स्किन टोन के हिसाब से ये Maybelline Foundation Fit Me कई शेड्स में उपलब्ध है। 

Maybelline Liquid Foundationयहां देखें  

यह फाउंडेशन एक ग्लास पंप बोतल में आता है और इसका फॉर्मूला वॉटरप्रूफ, स्वेटप्रूफ़ और ऑयल-फ्री है। अच्छे कवरेज के लिए इसका टेक्सचर बेहद एब्जॉर्बेंट है। इस Fit Me Foundation Shades को लगाकर आपको नेचुरल मैट फ़िनिश मिलती है। यह लंबे समय तक टिकने के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन है और नॉर्मल से ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त है।  Maybelline Liquid Foundation Price: Rs 259

3. Maybelline Spf 50 Foundation

यह हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल टॉप रेटेड SPF 50 लिक्विड मेकअप फाउंडेशन है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हो या फिर आपके फेस पर कील-मुहांसे होते हों, तो आप ये Maybelline Fit Me Foundation लगा सकती हैं। इससे आपको फुल कवरेज मिलता है।

Maybelline Spf  Foundation

यहां देखें  

इसमें जलन पैदा न करने वाला और सांस लेने योग्य फॉर्मूला है, जो फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। यह फाउंडेशन ऑक्सीडाइज हो जाता है, इसलिए इस Maybelline Foundation Fit Me को लगाने से पहले प्राइमर लगाना बेहतर होता है। Maybelline Spf 50 Foundation Price: Rs 351

4. Maybelline Matte Finish Foundation

यह लिक्विड फाउंडेशन ऑयली स्किन, सेंसिटिव स्किन और मीडियम स्किन टोन के लिए सूटेबल है। Fit Me Foundation Shades 120 क्लासिक आइवरी आपको मीडियम कवरेज के साथ नेचुरल लुक भी देगा। इसका ऑयल फ्री फॉर्मूलेशन है और यह SPF 22 के साथ आता है, जिससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बची रहती है। 

Maybelline Matte Finish Foundation

यहां देखें 

इस फाउंडेशन में कोई खुशबू नहीं है। यह आपको मैट फिनिश और वॉर्म गोल्डन शेड देता है। यह Maybelline Fit Me Foundation आपके चेहरे पर रेखाओं और धारियों को छुपाते हुए आपको अल्ट्रा इवेन कवरेज देता है। इसमें 18 शेड्स मौजूद हैं। Maybelline Matte Finish Foundation Price: Rs 405

5. Maybelline Liquid Foundation Tube

यह फाउंडेशन आपकी त्वचा का सबसे अच्छा साथी बन सकता है। खासकर जब आप अपनी त्वचा की खामियों को छुपाना चाहती हों। यह Maybelline Foundation Fit Me लिक्विड फॉर्मूला है, जो आपको सभी कोणों से 3डी कवरेज देता है। 

Maybelline Liquid Foundation Tube

यहां देखें  

यह मैट फिनिश फॉर्मूला आपको स्मूथ और नेचुरल ब्राइट लुक देता है। इस ट्रांसफर प्रूफ फाउंडेशन से आप अपने चेहरे की सभी खामियों को छिपा सकती हैं। मीडियम कवरेज के लिए आप इस Fit Me Foundation Shades को अप्लाई कर सकती हैं। Maybelline Liquid Foundation Tube Price: Rs 507

Fit Me Foundation Shades के अन्य विकल्प यहां चेक करें।  

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
Disclaimer