इन टिप्स की मदद से अपने बेटे के साथ पहली हिल स्टेशन ट्रिप को बनाया दिलचस्प

बच्चों के साथ घूमना हम सभी को पसंद होता है लेकिन जब पहाड़ों की ट्रिप आप प्लान करें तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें

Guest Author
first hill station trip my baby

पहाड़ों पर घूमना हम सभी को काफी पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर प्लान करते हैं कि कहीं ऐसी जगह घूमने जाएं जो दिखने के साथ-साथ सुकून भरी हो। ऐसा ही सोचकर मैंने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ पिथौरागढ़ में स्थित पूर्णागिरी मंदिर घूमने का प्लान बनाया। प्लान तो बनाया लेकिन छोटे बच्चे के साथ जाया कैसे जाए इसे लेकर थोड़ी सी परेशानी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ों का मौसम अक्सर बदलता रहता है, कभी सर्दी ज्यादा होती है तो कभी वहां पर बारिश भी शुरू हो जाती है। ऐसे में जरूरी था कि मैं कुछ बातों का खास ध्यान रखूं, ताकि वहां पहुंचकर उसे किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

इस तरह करें ट्रिप प्लान

Trip

जब भी आप बच्चों के साथ ट्रिप प्लान करें तो सबसे पहले पैकिंग का ध्यान रखें। पहाड़ों पर जा रहे हैं तो मौसम कभी भी बदल सकता है इसलिए जरूरी है कि आप गर्मियों के कपड़ों के साथ-साथ ठंड के कपड़ों को भी पैक करें। बच्चे की टोपी ले जाना न भूले। अगर बच्चा 1 साल से बढ़ा है तो उसके बिना फिसलने वाले जूते और मोजे जरूर रखें। दवाइयों का और खाने पीने का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पानी बदलने की वजह से बच्चे कुछ भी नहीं खाते हैं ऐसे में आप घर का पानी कैरी कर सकती हैं। मैने अपनी ट्रिप के दौरान ऐसे ही किया। 

बेटे के साथ काफी एन्जॉय किया ट्रिप

Baby trip planning

हमने अपनी ट्रिप को नोएडा से शुरू किया था। सफर लंबा था इसलिए रूकते-रूकते मस्ती करते हुए हम पिथौरागढ़ पहुंचे थे। रात का समय था इसलिए बच्चे के साथ चढ़ाई नहीं की एक होटल लेकर रात में रुके फिर अगली सुबह उसके जरूरी सामान को साथ में लेकर दर्शन के लिए निकल गए। कुछ देर उसे गोद में लेकर चढ़ाई कराई तो कुछ देर पैदल चलाया। ऐसे उसे भी ट्रिप में मजा आया और हमें भी।

Best hill station trip

ऐसे मैंने अपने बेटे के साथ अपनी ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय किया, साथ ही उसके साथ अच्छे से समय बिताया। इससे उसे भी चढ़ाई में मजा आया और हमें भी थकान कम रही।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Mahima Bhatnagar

 
Disclaimer