Suit Designs For 50 Plus: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो सलवार-सूट के इन डिजाइंस को करें ट्राई

सलवार-सूट को सिलवाते समय आपको कई बातों का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए ताकि परफेक्ट फिटिंग पा सकें।

Samridhi Breja
fancy work salwar suit design

सलवार-सूट का फैशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, बल्कि अब आपको इनके रेडीमेड डिजाइंस भी मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं एक उम्र के बाद हम अपने लिए सूट के डिजाइन और कलर चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।

खासकर 50 की उम्र के बाद ऐसा ज्यादा होता है। तो चकिये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ फैंसी डिजाइंस जिन्हें आप 50 और इस से ज्यादा की उम्र में पहन सकते हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स- 

सिल्क सूट डिजाइन

black silk suit

ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक देने में मदद करेगा। एवरग्रीन फैशन में रहने वाले सिल्क सूट को रोहित बाल डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। 

HZ Tip: इस लुक के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरा लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs For 45 Plus: 45 के बाद भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के इन सलवार-सूट लुक्स को करें ट्राई

धोती स्टाइल सलवार-सूट डिजाइन 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

 

सूट में आजकल कई डिजाइंस और पैटर्न्स आपको देखने मिल जाएंगे। वहीं यह डिजाइनर रितिका द्वारा इस खूबसूरत हैवी वर्क स्टोन वाला सूट डिजाइन किया गया है। इस तरीके के सूट आपको रेडीमेड लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप पेप्लम स्टाइल कुर्ती या ए-लाइन लूज कुर्ती को स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट डिजाइन 

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट के साथ प्लाजो पैन्ट्स या शरारा को स्टाइल किया जा सकता है। इस हैवी वर्क वाले सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। 

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 

अगर आपको सलवार-सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer