Saree Designs: साड़ी की ये फैंसी डिजाइंस आपको देंगी स्टाइलिश अंदाज, लुक को इस तरह करें रीक्रिएट

दोस्त की शादी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो साड़ी की ये डिजाइंस आपको बहुत अच्‍छा लुक देंगी और सभी की निगाहें आप पर टिककर रह जाएंगी। 

Anuradha Gupta
fancy saree designs pics

साड़ी अब केवल एथनिक आउटफिट तक सीमित नहीं रह गई है और न ही साड़ी अब केवल किसी पूजा या शादी के समारोह में ही पहनी जाती है। महिलाएं अब साड़ी हर तरह के इवेंट और फंक्शन में कैरी करती हैं। देखा जाए तो साड़ी के रूप रंग में भी काफी बदलाव आ गए हैं और रही सही कसर ब्लाउज डिजाइंस ने पूरी कर दी है। अगर आप फ्रेंड की शादी के लिए ऐसी ही साड़ी की तलाश में है, जिसमें आपका लुक इतना अट्रैक्टिव लगे कि सब की निगाहें आपके ऊपर आकर टिक जाएं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ लुक दिखाएंगे, जो आप भी अपने दोस्‍त की शादी में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

saree designs for friend wedding

व्‍हाइट साड़ी विद स्‍टाइलिश ब्‍लाउज 

इस तस्‍वीर में भूमि पेंदेकर ने वंदा फैशन एजेंसी की डिजाइन की गई खूबसूरत आइवरी कलर की साड़ी कैरी की है। बटर कॉटन फैब्रिक पर तैयार की गई इस साड़ी में पल्‍लू क्‍सटमाइज है। आपने प्री-ड्रेप साड़ी देखी होगी, मगर इस साड़ी का पल्‍लू प्री-ड्रेप है। साड़ी सिंपल और सोबर है और इसे पल्‍लू में सिल्‍वर एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी का ब्‍लाउज भी डिजाइनर है और साड़ी के पल्‍लू से मैच कर रहा है। इस तरह की फैंसी साड़ी आपको किसी अच्‍छे साड़ी के शोरूम में मिल जाएंगी। आप चाहें तो किसी अच्‍छी डिजाइनर या कारिगर से अपनी पसंद की एम्‍ब्रॉयडरी और फैब्रिक के साथ साड़ी को तैयार करा सकती हैं। कॉटन की जगह ऑर्गेजा या सुपर नेट फैब्रिक में भी इस तरह की साड़ी तैयार कराई जा सकती है। 

मल्‍टीकलर सीक्‍वेंस वर्क साड़ी 

तस्‍वीर में करिश्‍मा कापूर आपको फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची की डिजाइन की गई मल्‍टीकलर सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। सीक्‍वेंस वर्क का ट्रेंड काफी वक्‍त से चल रहा है और डिजाइनर्स इसके साथ प्रयोग भी कर रहे हैं। मल्‍टीकलर प्रिंट की साड़ी पहले भी ट्रेंड में रह चुकी है और अब मल्‍टीकल सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी भी महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की साड़ी को आप किसी स्‍टइलिश ब्‍लाउज डिजाइन के साथ कैरी कर सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्‍लैक ब्रालेट ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

saree designs for wedding

ब्‍लैक ऑर्गेंजा साड़ी 

श्रुति हसन ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। ऑर्गेंजा फैब्रिक की इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन मिरर, कटदाना और हैंड एंब्रॉयडरी की गई है। आप इस तरह की साड़ी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से मटेरियल लाकर किसी हुनरमंद कारिगर को दे दें। बहुत ही कम दाम में आपकी डिजाइनर साड़ी तैयार हो जाएगी। वैसे इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको बाजार में किसी अच्‍छे शोरूम में भी मिल जाएगी। आप इस तरह की साड़ी को नाइट पार्टी में एक अच्‍छे से डिजाइनर और ग्‍लैमरस लुक बाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Nita Ambani Saree Look: ये साड़ी लुक्स 50 की उम्र में भी आपको दिखाएंगे 40 का

wedding saree pics

पोल्का डॉट साड़ी 

पोल्का डॉट प्रिंट्स रेट्रो लुक देते हैं, मगर इनका फैशन जब भी आता है, महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इस तस्‍वीर में हिना खान ने भी फैशन डिजाइनर रणबीर मुखर्जी की डिजाइन की हुई सिंपल पोल्का डॉट साड़ी को मैचिंग और स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ कैरी किया हुआ है। इस तरह की साड़ी आप अपनी दोस्‍त की डे वेडिंग या फिर किसी प्री-वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के साड़ी लुक के साथ आप मिनिमल या लाउड किसी भी तरह का मेकअप कैरी कर सकती हैं। 

fancy designs of wedding saree

कट वर्क बॉर्डर साड़ी 

साड़ी के बॉर्डर पर कटवर्क काफी समय से ट्रेंड में है। इसमें बहुत सारे पैटर्न और वेराइटी आपको देखने को मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में दिया मिर्जा ने फैशन डिजाइनर्स पंकज एंड निधि की डिजाइन की हुई साड़ी को स्टाइलिश हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया हुआ है। इस तरह की प्‍लेन और डिजाइनर साड़ी आपको अच्छे साड़ी ब्रांड या शोरूम में मिल जाएगी। आप इस तरह की साड़ी को  डे या नाइट वेडिंग फंक्‍शन में लाइट मेकअप और हैवी ज्वेलरी की साथ कैरी कर सकती हैं। 

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer