Fancy Blouse Design Back Side: बेहद स्टाइलिश है इन ब्लाउज का डिजाइन, पहनेंगी तो गिरेगी हर पार्टी फंक्शन पर बिजलियां

Fancy Blouse Design Back Side: कॉटन साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी, क्रेप साड़ी और नेट साड़ी का ये ब्लाउज डिजाइन खूबसूरती बढ़ा देते हैं।

Priya Kumari Singh
Fancy Back Side Blouse Design

Fancy Blouse Design Back Side: खूबसूरत ब्लाउज सिंपल साड़ी लुक में एक स्टेटमेंट पीस ऐड करने का काम करता है। अगर आप अपने एथनिक आउटफिट में एक ग्लैमरस एलिमेंट ऐड करना चाहती हैं, तो बेहतरीन डिजाइन का ब्लाउज डिजाइन घर ले आएं। ये ब्लाउज डिजाइन आपके Women Fashion को फैशन स्टेटमेंट बनाने का काम करेंगे। यहां हम अपने सभी फैशनेबल गर्ल्स के लिए प्लंजिंग नेकलाइन्स, ग्लास नेक ब्लाउज, पफ स्लीव ब्लाउज, नूडल स्ट्रैप ब्लाउज और हॉल्टर नेक ब्लाउज जैसे बेहतरीन डिजाइन के ब्लाउज के ऑप्शन लेकर आए हैं। 

इनकी सबसे खास बात यह है कि इन ब्लाउज को आप न केवल साड़ी बल्कि सूट और लहंगे के साथ पेयर भी कर सकती हैं इसलिए अगर आप भी रोजाना सिंपल डिजाइन वाला ब्लाउज पहनकर हो गई हैं बोर, तो Back Blouse Designs को घर ले आइए। कॉटन साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी, क्रेप साड़ी और नेट साड़ी का ये ब्लाउज डिजाइन खूबसूरती बढ़ा देते हैं। टॉप रेटेड ये ब्लाउज बी टाउन सेलेब्स के फैशन सेंस से इंस्पायर्ड हैं। साथ ही समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। 

Fancy Blouse Design Back Side: हाॅट फेवरेट बन जाएंगे स्टाइलिश पैटर्न के ये ब्लाउज

इन दिनों महिलाएं नए- नए ट्रेंडी और फैशनेबल ब्लाउज पहनकर सबसे अलग दिखने की कोशिश में रहती है। जो महिलाएं अपने कपड़ों व लुक को लेकर थोड़ा उलझन में हैं, वो Latest Designer Blouse पर भरोसा कर सकती हैं। 

1. Niharikaa Designer Blouse

करीना कपूर के बेबो जैसे लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर डिजाइन के इस ब्लाउज को ले सकती हैं। लाइट ग्रीन कलर का यह ब्लाउज आपको कुछ हटके लुक देगा। इस Fancy Blouse Design Back Side का डिजाइन बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश है।

Niharikaa Off Shoulder Blouse

यहां देखें  

ब्लाउज का सिंगल स्लीव फुल लेंथ में है। इस Back Blouse Designs पर आपको सीक्वेंस वर्क मिल रहा है। वहीं इसका कलर भी बहुत ही अट्रैक्टिव है। यह ब्लाउज साड़ी, लहंगे या लॉन्ग स्कर्ट पर पहनने के लिए बेस्ट है। Niharikaa Designer Blouse Price: Rs 1,800

2. Shubhlaa Readymade Blouse

ग्रीन कलर का यह ब्राइडल ब्लाउज आपके डिजाइनर स्टाइलिश ब्लाउज की खोज को पूरा करता है। इस Latest Designer Blouse के बैक पर खूबसूरत-सा ब्राइड एंड ग्रूम डिजाइन बना हुआ है। गोल्डन और रेड कलर की एम्ब्रॉयडरी वर्क है। 

Shubhlaa Women's Blouse

यहां देखें 

कपड़े का फैब्रिक मटेरियल सिल्क है और नेकलाइन यू शेप की है। इस ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है। 3/4 स्लीव वाले इस Fancy Blouse Design Back Side को आप अपने वेडिंग लहंगा के लिए भी ले सकती हैं।  Shubhlaa Readymade Blouse Price: Rs 999

3. Vamas Saree Blouse

गोल्डेन कलर के Back Blouse Designs सभी ऑउटफिट को ग्लैमरस टच देते हैं और आसानी से हर कपड़े के साथ मैच हो जाते हैं। स्लीवलेस पैटर्न का यह बेहद खूबसूरत सा ब्लाउज पीस है, जो आपके हर ऑउटफिट के साथ जा, आपको कातिलाना लुक देगा।

new blouse design 

यहां देखें 

यह नूडल्स स्ट्रैप वाला ब्लाउज है, जो स्क्वायर Latest Designer Blouse में आता है। इस ब्लाउज पीस में 42 इंच साइज ऑप्शन मौजूद है, जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं। Vamas Saree Blouse Price: Rs 944

ये भी पढ़ें: ट्रेंडी प्रिंट डिजाइन के Pure Chiffon Sarees ने जीता लड़कियों का दिल| हॉट Back Less Blouse Design लगाएंगी ग्लैमर का तड़का  

4. Kanha exports Blouse

हॉट ट्रेंड बना इस तरह का बेल स्लीव्स ब्लाउज पहनने में काफी कंफर्टेबल होता है और क्लासी एंड स्मार्ट लुक भी देता है। यह मल्टी कलर का Fancy Blouse Design Back Side है, जिसे आप कई साड़ी के साथ टीम-अप कर सकती हैं।

latest blouse designs

यहां देखें  

इस ब्लाउज को आप चाहें, तो जींस, स्कर्ट, प्लाजो आदि कई तरह के बॉटमवियर के साथ कैरी कर सकती हैं। इस Back Blouse Designs में आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। Kanha exports Blouse Price: Rs 799

5. Vamas Saree Blouse

अगर आप हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज लेना चाहती हैं, तो वी शेप Latest Designer Blouse वाले इस पीस को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज को हाई क्वालिटी मटेरियल और फैब्रिक से तैयार किया गया है।

latest blouse designs

यहां देखें  

यह स्लीवलेस पैटर्न में आता है, आगे से इस Fancy Blouse Design Back Side की फ्रंट नेक V शेप में आती है, जो आपको कातिलाना लुक देने में मदद करेगी। यह पिंक कलर का ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। Vamas Saree Blouse Price: Rs 2,499

Fancy Blouse Design Back Side के अन्य विकल्प यहां देखें। 

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है। 

 
Disclaimer