Epson Ecotank: अक्सर हमें डॉक्यूमेंट्स वगैरा प्रिंट, स्कैन या फिर कॉपी कराने के लिए कई बार साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसमें हमारा टाइम, एनर्जी और पैसा सब कुछ वेस्ट होता है। ऐसे में अगर आप ये तीनों काम घर पर बैठकर ही निपटाना चाहते हैं तो इन Epson Printer के जरिए आपका काम जरूर आसान और किफायती बन सकता है। ऐसे में आज हम आपके इन्हीं काम को आसान, फास्ट और किफायती बनाने के लिए होम यूज के लिए बेस्ट रहने वाले ब्रांडेड एप्सन प्रिंटर के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अमेजन के जरिए बजट फ्रेंडली दाम में सेलेक्ट कर सकते हैं। ये ब्रांडेड एप्सन इकोटैंक प्रिंटर फुल एडवांस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं, जो आपको हाई स्पीड प्रिंटिंग एक्सपीरियंस देते हैं। एप्सन के इन Best Printer में आपको ईजी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप इसमें ब्लूटूथ और वाई- फाई के जरिए अपनी डिवाइसेस को कनेक्ट करके प्रिंट कर सकते हैं।
यहां पर हम आपको अमेजन पर मिल रहे एप्सन ब्रांड के इकोटैंक प्रिंटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको ऑल इन वन टेक्नोलॉजी यानि प्रिंटिं, स्कैनिंग और फोटो कॉपी तीनों के ऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं ये सभी Printer आपको मोनोक्रोम और कलर दोनों तरह के प्रिंटिंग ऑप्शन के साथ मिलते हैं, जिनके जरिए आप घर बैठकर ही अपनी फेवरेट फोटोज भी प्रिंट कर सकते हैं। इन एप्सन इकोटैंक प्रिंटर्स में आपको हाई स्पीड प्रिंटिंग के साथ ही हैवी शीट कैपेसिटी भी मिल जाती है, जिसकी वजह से आप इनमें एक बार में ही 100 से ज्यादा पेज प्रिंट कर सकते हैं। इनमें मिलने वाली फास्ट प्रिंटिंग और ईजी कनेक्टिविटी आपका टाइम और बिजली दोनों बचाती है।
Epson Ecotank: घर के लिए बेस्ट प्रिंटर के ये रहे ब्रांडेड ऑप्शन
अगर आप अपने घर, ऑफिस या फिर दुकान के लिए एक बेस्ट और ब्रांडेड प्रिंटर की तलाश कर रहे हैं तो आप अमेजन से अपने लिए एक परफेक्ट प्रिंटर सेलेक्ट कर सकते हैं। आज हम आपको यहां पर अमेजन पर मिल रहे ऐसे ही ब्रांडेड Printer Machine के ऑप्शन दे रहे हैं, जिनमें आपको बजट फ्रेंडली दाम में ही स्मार्ट फीचर्स के साथ फास्ट और एडवांस प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी मिल जाती है। इनमें आपको मोनोक्रोम प्रिंटिंग के साथ- साथ कलर प्रिंटिंग की स्पीड भी एकदम जबरदस्त मिलती है और साथ ही इन्हें आप वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए अपनी स्मार्ट डिवाइसेस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको भी इन ब्रांडेड एप्सन प्रिंटर को आजमाना है तो यहां देखिए इनके बेस्ट ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।
1. Epson EcoTank L3211
एप्सन का यह इकोटैंक प्रिंटर ऑल इन वन टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी तीनों काम कर सकते हैं। इस Best Printer For Home Use में आपको इकॉनिमिकल और इको फ्रेंडली हीट फ्री टेक्नोलॉजी मिल रही है। वहीं यह एप्सन इकोटैंक प्रिंटर लो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ ही शानदार क्वालिटी और स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको स्पेस सेविंग डिजाइन के साथ ही स्पिल फ्री रिफिलिंग कॉ ऑप्शन मिलता है। यह वायरलेस और यूएसबी कनेक्शन के साथ आ रहा है।
इस ब्रांडेड होम यूज वाले प्रिंटर में 5760 x 1440 का प्रिंट रिजोल्यूशन मिलता है, जिसमें आप A4, A5, A6, B5, C6, DL जैसे मल्टीपल साइज के पेज प्रिंट कर सकते हैं। वहीं यह एप्सन प्रिंटर घर और छोटे ऑफिसेस के लिए आइडियल रहने वाला है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों प्रिंटिंग ऑप्शन मिल जाते हैं। इस प्रिंटर के जरिए आपको 33 PPM की मोनोक्रोम और 15 PPM की कलर प्रिंटिंग स्पीड मिल जाती है। Epson Printer Price: Rs 11,499
2. Epson EcoTank L3250
वायरलेस वाई- फाई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा यह एप्सन प्रिंटर आपको विंडोज XP ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है। इस Epson Printer प्रिंटर के जरिए आप A4, A5, A6, B5, C6, DL जैसे मल्टीपल साइज के पेज प्रिंट कर सकते हैं, जिनका प्रिंटिंग रिजोल्यूशन 5760 x 1440 रहने वाला है। इसके अलावा घर और स्मॉल ऑफिसेस के लिए परफेक्ट रहने वाला यह एप्सन इकोटैंक प्रिंटर इको फ्रेंडली हीट फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो प्रिंटर को ओवरहीट होने से बचाती है।
एप्सन का यह प्रिंटर 6000 ग्राम के वजन के साथ आता है, जिसमें आपको एक स्पेस सेविंग और स्पिल फ्री रिफिलिंग डिजाइन मिलती है। वहीं इस इकोटैंक प्रिंटर में ईजी और यूजर फ्रेंडली इस्तेमाल के लिए WiFi के साथ ही एप इनेबिलटी का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस प्रिंटर के जरिए आप घर बैठकर ही कलर और मोनोक्रोम दोनों तरह की प्रिंटिंग कर सकते हैं। इसमें आपको बॉर्डरलेस प्रिंटिंग का स्पेशल फीचर मिल रहा है। Epson Printer Price: Rs 15,199
3. Epson EcoTank L6270
एप्सन के इस इकोटैंक प्रिंटर में आपको प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें आप कलर्ड और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह के प्रिंट कर सकते हैं। एप्सन का यह Best Printer वाई- फाई, मोबाइल और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें आप अपनी स्मार्ट डिवाइसेस आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह प्रिंटर विंडोज XP और XP प्रोफेशनल्स के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो आपको हाई प्रिंटिंग स्पीड देता है।
इस ब्रांडेड एप्सन इकोटैंक प्रिंटर में 200 PPM की मैक्सिमम कलर और साथ ही 33 PPM की मैक्सिमम मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिल रही है, जिसमें आप करीब 250 शीट तक प्रिंट कर सकते हैं। वहीं यह एप्सन प्रिंटर 12 वॉट के वॉटेज के साथ आता है, जिसके स्मार्ट फीचर्स आपको बिजली बजत करने में भी मदद करते हैं। आपको इस प्रिंटर में बॉर्डरलेस प्रिंटिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन का स्पेशल फीचर मिल रहा है। Epson Printer Price: Rs 24,999
यह भी पढ़ें: कोरे कागज में भरेंगे मनचाहा रंग ये Colour Printers, जो करते हैं मिनटों में प्रिंट, स्कैन व फोटोकॉपी| ये Laser Printer आपको देते हैं क्लीयर और फास्ट प्रिंटिंग, घर बैठे हो जाएगी स्कैनिंग और फोटोकॉपी
4. Epson EcoTank L3252
यह ऑल इन वन एप्सन प्रिंटर आपको घर बैठे ही प्रिंट, स्कैन और डॉक्यूमेंट की कॉपी निकालने की सुविधा देता है। अगर बात करें इस Printer Machine में मिलने वाली प्रिंटिंग स्पीड की तो आपको इसमें 15 पीपीएम की कलर और 33 पीपीएम की मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिल जाती है। वहीं इसमें आपको ईजी और यूजर फ्रेंडली कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट वाई- फाई और एप इनेबिलटी का फंक्शन मिल जाता है।
स्पेस सेविंग डिजाइन और स्पिल फ्री रिफिलिंग के साथ आने वाला यह एप्सन प्रिंटर इकॉनिमिकल और इको फ्रेंडली हीट फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इतनी ही नहीं इस ब्रांडेड एप्सन प्रिंटर में आपको मल्टीपल पेज साइज सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप हाई रिजोल्यूशन के साथ A4, A5, A6, B5, C6, DL जैसे डिफरेंट साइज के पेज प्रिंट कर सकते हैं। यह घर और छोटे ऑफिसेस के लिए एक आइडियल प्रिंटर है। Epson Printer Price: Rs 14,499
5. Epson EcoTank L130
यह एक सिंगल फंक्शन वाला प्रिंटर है, जिसमें आप सिर्फ प्रिंटिंग ही कर सकते हैं और यह स्कैनिंग को सपोर्ट नहीं करता है। आपको बता दें कि इस Best Printer For Home Use में आपको यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है और वहीं यह प्रिंटर विंडोज XP और विस्टा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। आप इस प्रिंटर के जरिए लीगल, लेटर, A4 और A3 जैसे मल्टीपल साइज के पेज प्रिंट कर सकते हैं।
इस एप्सन इकोटैंक प्रिंटर में आपको 50 शीट्स तक की मैक्सिमम शीट कैपेसिटी मिलती है। वहीं आप इसमें 15 PPM की कलर और 27 PPM की मोनोक्रोम स्पीड से प्रिंट कर सकते हैं। सिंगल फंक्शन वाला यह प्रिंटर 2690 ग्राम के साथ आ रहा है, जिसमें आपको एक स्पेस सेविंग डिजाइन मिलता है और इसे आप आराम से किसी भी छोटी- सी जगह पर एडजेस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको 9 वॉट का वॉटेज मिलता है। Epson Printer Price: Rs 9,399
Epson Ecotank के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।