अगर आपके बाल फ्रिजी, वेवी और थोड़े से घुंघराले हैं, तो आपके लिए हेयर स्मूदनिंग बेस्ट हो सकती है। स्मूदनिंग से आपके बाल स्ट्रेट और शाइनी हो जाएंगे। यही कारण है कि आजकल महिलाओं के बीच हेयर स्मूदनिंग का क्रेज बढ़ गया है। लेकिन अब आप सोच रही होंगी कि इसके लिए तो आपको पार्लर जाना पड़ेगा और हजारों रूपये खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप चाहें तो घर पर भी हेयर स्मूदनिंग कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही स्मूदनिंग करने का तरीका बताएंगे। क्या आप जानना चाहती हैं स्मूदनिंग करने का स्टेप बाय स्टेप तरीक, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
अब पार्लर जाने का झंझट होगा खत्म, घर पर इस तरह करें हेयर स्मूदनिंग
Steps To Do Hair Smoothening At Home: पार्लर में जाकर महंगे स्मूदनिंग के खर्चे से बचने के लिए आप घर पर इस हेयर ट्रीटमेंट को कर सकती हैं।
स्टेप 1- बाल धोएं (Hair Treatment At Home)
स्मूदनिंग करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड फॉर्मूला वाले शैंपू से धो लें। यानी एक ऐसा शैंपू जिसमें केमिकल की मात्रा कम हो। अगर आपके बाल ज्यादा डैमेज हैं तो आप ओट मिल्क और शहद से बने शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डैमेज बालों को सही करने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
स्टेप 2- बालों को सुखाएं (Tips To Do Hair Smoothening)
बालों को शैंपू से धोने के बाद अगला स्टेप इन्हें सुखाना है। आपको बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों में मौजूद मॉइश्चर के ट्रेसिस नजर नहीं आएंगे। बालों को सुखाने के लिए इन्हें चार सेक्शन में डिवाइड कर दें। फिर एक-एक सेक्शन को ब्लो ड्रायर से सुखा लें। ऐसा करने से आपके बाल पूरी तरह से सुख जाएंगे।
स्टेप 3- बालों में लगाएं स्मूदनिंग क्रीम (Hair Smoothening Tips)
हेयर स्मूदनिंग के लिए तीसरा स्टेप है, बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगाना। आप चाहें तो मार्केट से भी यह क्रीम खरीद सकती हैं। या फिर घर पर भी बना सकती हैं। बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगाने के लिए आपको मास्किंग ब्रश चाहिए होगा। मास्किंग ब्रश की मदद से अपने बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगाएं। अब जब आप अपने बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगा लेती हैं, तो चौड़े दातों वाली कंघी का इस्तेमाल कर इसे अपने हर एक बालों में लगाएं। क्रीम को अपने बालों में करीब 25-30 मिनट तक लगा रहने दें। स्मूदनिंग क्रीम एक जगह पर न जमे, इसके लिए आप 10 मिनट बाद बालों में कंघी कर सकती हैं।
स्टेप 4- प्रेसिंग करें (Hair Styling Tips)
अब जब क्रीम पूरी तरह से सूख जाए तब बालों को धोए बिना ड्रायर करें। बालों में ड्रायर का इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को प्रेस कर लें। लीजिए हो गई आपकी हेयर स्मूदनिंग। हालांकि, स्मूदनिंग के तीन दिन बाद ही आपको अपना सिर धोना चाहिए और फिर दोबारा बालों को सुखा लें। बालों को धोने के बाद सीरम लगाएं। इसके बाद दोबारा बालों को प्रेस कर लें। (हेयर रिबॉन्डिंग के फायदे नुकसान)
इसे भी पढ़ें: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय
स्मूदनिंग के बाद ये सावधानियां बरतें (Cons Of Hair Smoothening)
- घर पर स्मूदनिंग करने के बाद अपने बालों को तीन दिन तक पिन, टक या बांधें नहीं। (स्ट्रेटनिंग और स्मूथनिंग इफेक्ट के लिए हेयर मास्क)
- आपको 15 दिन तक अपने बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए।
- स्मूदनिंग करने के बाद आपको अपने बालों पर अच्छे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्मूदनिंग करते समय न करें ये गलतियां (Hair Smoothening Using Homemade Ingredients)
- अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे तो इसके लिए आपको घर पर स्मूदनिंग करते वक्त कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए।
- आपको कभी भी गीले बालों पर प्रेसिंग नहीं करनी चाहिए। (रिबौंडिंग और स्मूदनिंग करने का तरीका जानें)
- आपको बालों को ब्लो ड्रायर करने का सही तरीका आना चाहिए। अन्यथा आपके बाल स्मूदनिंग के लिए खराब हो सकते हैं।
- हीट सेटिंग्स का खास ध्यान रखें। आपको ऐसी प्रेसिंग मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें अडजस्टेबल टेंपरेचर हो। क्योंकि ज्यादा गर्मी आपके बालों को डैमेज कर सकती है।
- बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें। क्योंकि उलझे बालों में स्मूदनिंग नहीं होती है।
- अगर आप चाहती हैं कि एकदम परफेक्ट स्मूदनिंग हो और आपके बाल भी कम डैमेज हो तो आपको हीट प्रोटेक्टेंट एजेंट का उपयोग करना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
- बालों के लिए एक ही कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
- बालों को धोने से पहले हेयर मास्क जरूर लगाएं।
- कोशिश करें कि बाल खुले ही रखें।
- बालों में सीरम लगाना न भूलें।
FAQ
हेयर स्मूथिंग कितने दिन तक रहती है?
बाहरी केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स के जरिये करवाई गई हेयर ट्रीटमेंट लगभग 6 महीने तक बालों में असर दिखाते हैं।