क्या पोस्ट ऑफिस की एफडी में मिलता है बैंक से ज्यादा रिटर्न? जानें

Fixed Deposit: एफडी में निवेश करना एक सेफ ऑप्शन है। इस आर्टिकल में जानें कि बैंक की एफडी में निवेश करने पर ज्यादा ब्याज मिलता है या पोस्ट ऑफिस में।  

 
Geetu Katyal
fd gives more interest

Fixed Deposit: आज के समय में सेविंग करना बहुत जरूरी है और लोग निवेश करने के लिए एफडी को पहली पसंद मानते हैं। मगर एफडी में निवेश करने से पहले भी आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। बहुत बार लोग पोस्ट ऑफिस और बैंक की एफडी में भी कंफ्यूज हो जाते हैं। इस आर्टिकल में समझें कि कौनसी एफडी में निवेश करना अच्छा विकल्प है।  

किस एफडी में निवेश करना बेहतर है? 

Fixed Deposit

  • हर बैंक द्वारा एफडी पर दिए जाने वाला ब्याज प्रतिशत अलग होता है। आपको सबसे पहले आप जिस बैंक की एफडी में निवेश कर रहे हैं, उसे अन्य बैंक और पोस्ट ऑफिस की एफडी से कंपेयर करना होगा। 
  • पोस्ट ऑफिस द्वारा 6.9 से लेकर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। जबकि सभी बैंक में इतना ब्याज नहीं मिलता है। एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इन बैकों को 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है। 

एफडी की ब्याज दर को ध्यान में रखें 

जरूरी नहीं है कि आपको हर समय एफडी पर एक ही दर पर ब्याज मिले। ऐसे में आप जब भी एफडी में निवेश करेंगे, पहले  ब्याज दर की जांच करें। जहां आपको ज्यादा ब्याज मिले, हमेशा वहां निवेश करें। 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और एफडी में से क्या है बेहतर?

Fixed Deposit rate

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और एफडी दोनों ही बढ़िया ऑप्शन है। मगर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर आपको कुछ ऐसे फायदे मिलेंगे जो एफडी में निवेश करने पर प्राप्त नहीं होंगे। यही कारण है कि आपको एफडी की बजाए पोस्ट ऑफिस के राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram           

Disclaimer