लल्लनटाप सवारी के लिए ये Cycle For Men हैं बेस्ट, Gear के साथ मिलती है स्मूद राइड

Cycle For Men With Gear: अगर आप हेल्थ और फिटनेस को बनाएं रखने के लिए ढ़ूंढ़ रहे हैं एक टॉप गियर साइकिल तो यहां देखें इनके बेस्ट ऑप्शन, जिनमें मिलेगी दमदार क्वालिटी और लाइफ।

Shruti Dixit
Cycle For Men With Gear

Cycle For Men With Gear: अगर आप एक फिटनेस फ्रीक हैं या फिर आपको आज के हाइटेक जमाने में भी साइकिलिंग करना पसंद है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। पुराने जमाने में तो साइकिल का इस्तेमाल वाहन के तौर पर होता था लेकिन आजकल इसे Exercise Fitness के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने फिटनेस सेशन को ईजी और स्मूद बनाना चाहते हैं तो आप अपने लिए एक गियर साइकिल ले सकते हैं। कहीं ना कहीं यह आपके लिए एक पंथ दो काज जैसी साबित होगी, जिसकी मदद से आप एक्सरसाइज और साथ ही आस- पास की दूरियों पर जाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही Gear Cycle के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको स्मूद और हसल फ्री राइज का मजा मिलता है। अगर आप अपने लिए एक नई साइकिल लेना टाहते हैं तो यह लेख आपकी अपने लिए एक परफेक्ट साइकिल सेलेक्ट करने में मदद करेगा।

आजकल लोग पहाड़ों पर भी साइकिल से ट्रैक करना पसंद करते हैं और साथ ही ज्यादातर लोग अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए भी साइकिलिंग करना प्रिफर करते हैं। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो आप इस लेख के जरिए अपने लिए एक परफेक्ट Cycle For Men सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आपको बढ़िया ब्रांड वैल्यू के साथ आने वाली गियर साइकिल के जबरदस्त ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जहां से आप अपने लिए एक परफेक्ट साइकिल सेलेक्ट कर सकते हैं। इन्हें आप ट्रैकिंग, नॉर्मल साइकलिंग के साथ ही एक्सरसाइज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए आपके फिटनेस सेशन में ये आपकी बहुत हेल्प करने वाली हैं।

Cycle For Men With Gear: स्मूद और हलस फ्री राइड के लिए देखें ये ऑप्शन

अगर आपको भी साइकलिंग का शौक है या फिर अक्सर पहाड़ों पर साइकलिंग करने का मन करता है, तो उसके लिए आपको एक अच्छी Mens Cycle की जरूरत तो जरूर पड़ेगी ही, मगर हर किसी को समझ नहीं आता कि किस तरह की और किस ब्रांड की साइकिल उनके लिए बेस्ट रहने वाली है। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं और अपने लिए एक अच्छी साइकिल लेना चाहते हैं, तो यहां से अपने लिए एक बेस्ट गियर साइकिल सेलेक्ट कर सकते हैं, जो कि पहाड़ों पर भी सरपट चलती हैं। तो चलिए देखते हैं इनके ऑप्शन, प्राइस और क्वालिटी।

1. Urban Terrain Cycle

अगर आपको अपने लिए एक ब्रांडेड साइकिल लेनी है तो आप इस अर्बन टेरेन साइकिल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस ब्रांडेड Bicycle With Gear में आपको 21 नंबर ऑफ स्पीड मिल रही हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह साइकिल हाई क्वालिटी वाले डबल डिस्क ब्रेक के साथ आ रही है, जो आपकी फास्ट और स्मूद राइज देने का काम करती हैं और इंस्टेंट ब्रेक का फीचर देती है।

Cycle For Men With Gear

यहां देखें

अर्बन टेरेन की यह साइकिल 29 इंच के वाइड टायर के साथ आ रही है, जिसमें आपको मजबूत सपोर्ट के लिए स्ट्रॉन्ग डबल वॉल्ड एलॉय रिम्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही आपको इस Gear Cycle में ईजी एडजेस्टेबल हाइट और अट्रैक्टिव ग्रिप मिल रही है, जिससे आपको सुपीरियर कंफर्ट और स्मूद राइड एक्सपीरियंस मिलता है। Urban Terrain Cycle Price: Rs 13,999

2. Lifelong Cycle

लाइफलॉन्ग साइकिल ब्रांड्स में एक भरोसेमंद ब्रांड है, जिस पर लोग सालों से अपना विश्वास बनाए हुए हैं। ब्लू और ब्लैक कलर में आ रही इस Cycle For Men में आपको प्रीमियम 21 स्पीड तक का ऑप्शन मिल रहा है, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह लाइलॉन्ग साइकिल वाइड और स्टर्डी MTB टायर के साथ आ रही है, जिससे अच्छी ड्यूरेबिलटी, ग्रिप और स्टेबिलिटी मिलती है।

Cycle For Men With Gear

यहां देखें

 इस ब्रांडेड लाइफलॉन्ग साइकिल में आपको डुअल डिस्क ब्रेक गेयर मिल रहे हैं, जिसकी वजह से आपको अच्छा साइकिलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं इस Bicycle With Gear साइकिल में पैडेड सैडल, वाइड एंड स्टर्डी एमटीबी टायर्स भी दिए गए हैं। यह एक ट्रेक रेडी साइकिल है, जिसे आप पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको स्टर्डी और लाइटवेट डिजाइन मिल रही है। Lifelong Cycle Price: Rs 11,499

3. Cradiac Cycle

क्रैडियेक ब्रांड की यह साइकिल एक माउंटेन साइकिल है, जिसे पहाड़ों पर चलाने के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। इस ब्रांडेड Mens Cycle में आपको 7 नंबर ऑफ स्पीड मिल रही है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह माउंटेन साइकिल ग्रे और ब्लैक कलर के बेहद अट्रैक्टिव कॉम्बीनेशन के साथ आ रही है, जिसका लुक और डिजाइन भी परफेक्ट है।

Cycle For Men With Gear

यहां देखें

इस अट्रैक्टिव लुक वाली साइकिल में आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और आपको सेफ राइड देने के लिए डुअल डिस्क ब्रेक दी गई हैं। इतना ही नहीं इस Cycle For Men With Gear में आपको डुअल वॉल एलॉय रिम मिल रहा है, जो आपको मजबूती और ड्यूरेबिलटी दोनों देता है। यह एक फुली फिटेड साइकिल है, जिसमें आपको सीट एडजेस्टमेंट का ऑप्शन भी मिल जाता है। Cradiac Cycle Price: Rs 9,899

यह भी पढ़ें: फिट एंड हेल्थी लाइफस्टाइल पर करें स्विच इन Electric Bicycle के साथ, दाम गिरते ही बढ़ गई है डिमांड| Best Bicycle In India: बड़े से बड़ा गड्ढा भी यूँ हो जाएगा पार, जब घर लाएंगे ये पावर ब्रेक वाली शानदार साइकिल

4. Leader Spyder Cycle

साइकिल की मार्केट में लीडर एक जाना माना ब्रांड है, जिसकी साइकिल्स की मार्केट में भारी डिमांड है। लीडर ब्रांड की यह Gear Cycle पहाड़ों पर भी आराम से चलती है और साथ ही इसकी गियर टेक्नोलॉजी की वजह से आपको साइकिलिंग का दोगुना मजा आएगा। यह एक 21 स्पीड के साथ आने वाली माउनटेन साइकिल है, जिस पर जिसमें आपको स्मूद और सेफ राइड मिलती है।

Cycle For Men With Gear

यहां देखें

वहीं इस लीडर स्पाइडर साइकिल में आपको शिमानो गेयर्स मिल रहे हैं, जो कि सेफ्टी के लिहाज से भी बेहद अच्छे माने जाते हैं। इसके साथ ही यह Cycle For Men 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए परफेक्ट रहने वाली है। वहीं इस साइकिल में डुअल डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इस लीडर साइकिल का टायर 27.5 इंच का है और इसमें 19 इंच का फ्रेम मिल रहा है। Leader Spyder Cycle Price: Rs 4,899

5. Battalion Cycle

बटालियन ब्रांड की यह साइकिल पहाड़ों पर साइकिलिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है क्योंकि इस माउंटेन बाइक को इसी तरह से डिजाइन किया गया है। यह Bicycle With Gear येलो और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में आ रही है, जो देखने में भी बहुत ही स्टाइलिश व कूल लगती है। इस साइकिल में आपको शिमानो एल्टस 16 स्पीड ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसे अपने हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है।

Cycle For Men With Gear

यहां देखें

इस ब्रांडेड बटालियन साइकिल में आपको 2 स्पीड प्रोव्हील्स हेवी ड्यूटी क्रैंक दिए गए हैं, जिससे आप साइकिल की स्पीड मीडियम से लो पर आसानी से ले जा सकते हैं वो भी बिना किसी सेफ्टी इश्यू के। वहीं यह Mens Cycle हैवी ड्यूटी हेंडल बार और काफी सॉफ्ट और मजबूत सीट के साथ आती है। यह साइकिल एडल्ट्स के लिए परफेक्ट है और इसके हैंडल्स की ग्रिप भी काफी बढ़िया है। Battalion Cycle Price: Rs 20,999

 

Cycle For Men With Gear के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer