Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली एनसीआर के सबसे सस्ते बाजार जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े

अगर आप सस्ते दाम में ब्रांडेड कपड़े खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए जरूर एक्सप्लोर करें दिल्ली एनसीआर की आर्टिकल में बताई गई मार्केट्स।

Mahima Bhatnagar
cheapest markets of delhi ncr shopping

Best Market In Delhi Ncr For Branded Clothes: कपड़ों की शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। इसलिए लड़कियां अक्सर अपने लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़े खरीदती हैं, ताकि वो भी चलने वाले फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो मार्केट नें कपड़े मिलते हैं उसके ज्यादातर डिजाइन हमारे पास मौजूद होते हैं। ऐसे में हम सोचते हैं कुछ ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग करने के बारे में, इसके लिए अब आपको किसी बड़े शोरूम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आप इस आर्टिकल में बताई गई दिल्ली एनसीआर की मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं।

करोल बाग मार्केट (Cheapest Market In Delhi)

Market shopping

दिल्ली में कपड़ों की आपको काफी सारी और बड़ी मार्केट मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको अपने लिए ब्रांडेड कपड़े खरीदने हैं तो इसके लिए आप दिल्ली की करोल बाग मार्केट को एक्सपलोर करें। यहां पर आपको डेली वियर से लेकर ऑफिस और शादी में पहनने वाले ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे। जहां से आप कम दाम में अच्छे कपड़े खरीद सकती हैं। यहां पर आपको शॉप पर भी कपड़े मिल जाएंगे। वरना आप पटरी से भी कपड़े ले सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और 11 बजे बंद होती है। सोमवार को ये बंद रहती है।

नोएडा की अट्टा मार्केट (Noida Atta Market)

Shopping guide

नोएडा की अच्छा मार्केट से आप हर तरह के कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको बच्चों से लेकर बड़ों सबके (फुटवियर शॉपिंग) कपड़े मिल जाएंगे। यहां पर बड़ी-बड़ी दुकानें भी हैं साथ ही यहां पर पटरी पर भी सामान मिलता है। यहां से भी आप अपने लिए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकती हैं। चाहे वो जींस टॉप हो या फिर सर्दियों में मिलने वाली जैकेट। यह मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। सोमवार को यह बंद रहती है। 

इसे भी पढ़ें: Boots For Women: खरीदने हैं सस्ते विंटर बूट्स तो दिल्ली की इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं, बचेंगे काफी पैसे

गुरुग्राम का सदर बाजार

Gurugram shopping

दिल्ली के सदर बाजार की तरह गुरुग्राम में भी ये बाजार लगता है। लेकिन वहां की तरह यहां पर कुछ सामान अच्छे मिलते हैं। ब्रांडेड कपड़ों (कुर्ता शॉपिंग) की शॉपिंग के लिए आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर हर किसी के कपड़े मिल जाएंगे, जैसे शादी के लिए कपड़े, ऑफिस और रोजाना के लिए भी कपड़े मिल जाएंगे। यहां पर पहुंचने के लिए आपको मेट्रो और ऑटो से ट्रेवल करना पड़ेगा। यह मार्केट सिर्फ मंगलवार को बंद होती है और दिन ये खुली रहती है।

दिल्ली एनसीआर की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर करें यहां पर आपको हर तरह के ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे। जिन्हें आप खरीद सकती हैं, चाहे तो आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Winter Shopping: वेलवेट सूट के बेस्ट ऑप्शन्स के लिए दिल्ली के इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Freepik

Disclaimer