Mere Sheher Ka Jalwa: सस्ते में बोहो हैंडबैक्स की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली एनसीआर के इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

 बैग की शॉपिंग करने के लिए जरूरी है कि आप बार्गेनिंग जरूर करें, ताकि कम दाम में अच्छे बैग ले सके।

Mahima Bhatnagar
cheapest boho handbags market delhi ncr

बैग खरीदना लड़कियों को काफी पसंद होता है। इसलिए उनके पास काफी अच्छी कलेक्शन होती है। लेकिन इसके बाद भी हमारा मन नहीं भरता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम हमेशा यह सोचते हैं कि जो भी नया ट्रेंड चले हम उसके हिसाब से अपने लिए बैग की शॉपिंग करें। आजकल लोग बोहो बैग्स को काफी पसंद कर रहे हैं, अलग-अलग ड्रेस के साथ इन्हें स्टाइल करते हैं। आप भी इस तरह के बैग्स को खरीद सकती हैं, जिसके लिए हम आपको बताएंगे दिल्ली एनसीआर की सबसे सस्ती मार्केट जहां पर आपको अच्छे डिजाइन में बैग मिल जाएंगे। चलिए बताते हैं आपको इन मार्केट के बारे में।

दिल्ली की जनपथ मार्केट (Janpath Market Delhi)

Boho bags

सबसे जानी मानी मार्केट जनपथ से अक्सर हम शॉपिंग करते हैं, कभी कपड़ों की तो कभी जूते और ज्वेलरी की। लेकिन इस बार आप यहां से बोहो बैग्स की शॉपिंग करें। आपको बता दें कि यहां पर एक गुजराती मार्केट है जो बोहो बैग्स और कपड़ों के लिए फेमस है। यहां पर आपको हर एक डिजाइन और डिफरेंट प्राइस के हिसाब से हैंड बैग मिलेंगे। इन्हें आप अपने आउटफिट या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो रोजाना ऑफिस जाने के लिए भी इनकी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर बैग्स के रेट 200 से शुरू होते हैं जो 1000 रुपये तक जाते हैं।

नोएडा की खोरा मार्केट (Noida Khoda Market)

Boho bags shopping

अगर आप नोएडा से शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो इस बार यहां की खोरा मार्केट को एक्सपलोर करें। यहां पर आपको काफी अच्छे बोहो बैग्स मिल जाएंगे। लेकिन ये आपको पटरी पर नहीं मिलेंगे, बल्कि दुकानों से इन्हें खरीदना पड़ेगा। यहां पर आपको छोटे से बड़े हर एक तरह के हैंडबैग की कलेक्शन मिल जाएगी। जिसकी शुरूआत 250 से होती है और 500 तक जाती है। (ज्वेलरी शॉपिंग मार्केट)

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें

गुरूग्राम की अर्जुन मार्केट

Boho bags market

वैसे तो गुरूग्राम में काफी अच्छा बंजारा मार्केट लगता है लेकिन आप इसके अलावा अर्जुन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं, ये बिल्कुल दिल्ली की सरोजनी नगर जैसा मार्केट है जहां पर हर एक तरह की चीज मिलती है वो भी कम दाम में। यहां पर बोहो हैंडबैग के भी काफी अच्छे डिजाइन मिलते हैं। जिन्हें आप खरीद सकती हैं। यहां पर बैग 100 रुपये से शुरू होते हैं और 500 रुपये तक मिलते हैं। लेकिन बस आपको यहां पहुंचने के लिए आपको मेट्रो से बस में ट्रेवल करना पड़ेगा। (दिल्ली की फेमस कपड़ों की मार्केट)

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी मार्केट जाएं तो अपने साथ ज्यादा पैसे कैरी न करें। 
  • सामान खरीदें लेकिन मोलभाव अच्छे से करें।
  • अपने साथ बैग ज्यादा लेकर जाएं ताकि सामान को लाने में कोई दिक्कत न हो।
  • लोकेशन का ध्यान रखें, ताकि आप आसानी से मार्केट पहुंच सके।

इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप आसानी से मार्केट भी पहुंच जाएंगे और अपने लिए सही चीजें भी खरीद पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश 1 की एम-ब्लॉक मार्केट है लड़कियों के लिए खजाना, जानें क्या-क्या मिलता है यहां

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit-Instagram- boho.banjara_bags

Disclaimer