Best Honeymoon Places In India: हनीमून के लिए बेस्ट हैं भारत की ये सस्ती और सबसे रोमांटिक जगहें

Best Honeymoon Places In India: अगर आप भी हनीमून के लिए सस्ती और रोमांटिक जगहों की तलाश में हैं तो इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ पहुंचें।

 

Sahitya Maurya
cheap honeymoon destinations in india

शादी के बाद हनीमून पर जाना किसी भी कपल्स के लिए एक बेहद ही खास अनुभव होता है। माना जाता है कि हनीमून के बाद कपल्स वैवाहिक जीवन की शुरुआत अच्छी तरह से करते हैं। जब किसी की शादी होती है तो वो शादी से पहले या शादी के बाद प्लानिंग करते हैं कि हनीमून के लिए कहां जाना चाहिए। लेकिन कई बार कपल्स गलत जगह का चुनाव कर लेते हैं।

अगर आप भी शादी के बाद हनीमून जाने का प्लान बना रहे और किसी सस्ती जगह के साथ-साथ रोमांटिक जगह की तलाश में हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम खर्च में हनीमून का प्लान बना सकते हैं। ये जगहें रोमांटिक नजारों से भी परिपूर्ण हैं। आइए जानते हैं।

ऊटी (Ooty)

cheap honeymoon places in india in hindi

भारत में हनीमून मनाने के लिए ऊटी सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पहाड़ों से घिरा ऊटी एक नहीं बल्कि कई अद्भुत नजारों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां स्थित निलगिरी की पहाड़ियों में अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा पल बिता सकते हैं। यक़ीनन यहां कि जलवायु हनीमून को यादगार बना सकती है। यहां आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं।

  • ऊटी में हनीमून के लिए एक दिन का खर्च-तक़रीबन 2500-3500 के बीच।
  • ऊटी में ठहरने के लिए होटल्स- होतें मनेक्क, ग्रीन मून रेजिडेंस, होटल लैंडमार्क और होटल मीडो रेजीडेंसी आदि।
  • ऊटी में घूमने की जगहें- ऊटी में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। यहां आप ऊटी झील, कारा वॉटरफॉल, बॉटनिकल गार्डन और कामराज सागर झील जैसी जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।

धर्मशाला (Dharamshala)

cheap honeymoon places in india

अगर आप हनीमून के लिए हिमाचल प्रदेश में किसी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुल्लू-मनाली नहीं बल्कि धर्मशाला जाना चाहिए। कहा जाता है कि धर्मशाला कुल्लू-मनाली से अच्छी, रोमांटिक और सस्ती जगह भी है। यहां आप अपने हमसफ़र के साथ जीवन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

  • धर्मशाला में हनीमून के लिए एक दिन का खर्च-लगभग 3000-4000 रुपये के बीच।
  • धर्मशाला में ठहरने के लिए होटल्स-कृष्णा निवास, शर्मा कॉटेज एंड होटल, जस्मिश कॉटेज, मंडरा ट्री विला।(पूर्वोत्तर-भारत की सबसे अलौकिक वैली)
  • धर्मशाला में घूमने की जगहें- धर्मशाला में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। भाग्सू फॉल्स, युद्ध स्मारक, नामग्याल मठ, मसरूर रॉक कट मंदिर और दलाई लामा मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं।

नैनीताल (Nainital)

best honeymoon destinations in india

हनीमून के लिए उत्तराखंड में एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन अगर आप रोमांटिक जगह के साथ-साथ सस्ती जगह की तलाश में हैं तो फिर आपको नैनीताल ज़रूर जाना चाहिए। समुद्र तल से लगभग 900 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण स्थल है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहर से यहां आसानी से पहुंच भी सकते हैं।

  • नैनीताल में हनीमून के लिए एक दिन का खर्च-लगभग 2500-3500 रुपये के बीच।
  • नैनीताल में ठहरने के लिए होटल्स-वुडेन पैराडाइज, होटल विस्टा, द जंगल होम, होटल रियो ग्रांड।
  • नैनीताल में घूमने की जगहें- नैनी झील में नौका विहार, इको केव गार्डन, टिफिन टॉप, मॉल रोड़, स्नो व्यू पॉइन्ट और नैना देवी मंदिर।

जैसलमेर (Jaisalmer)

honeymoon destinations in india

अगर आप राजस्थान की किसी जगह हनीमून के लिए प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको जैसलमेर ज़रूर जाना चाहिए। गोल्डन सिटी के नाम से फेमस यह शहर जीवन की शुरुआत करने के लिए एक बेस्ट स्थान हो सकता है। जैसलमेर में आप शाही अंदाज़ में भी हनीमून को प्लान कर सकते हैं।

  • जैसलमेर में हनीमून के लिए एक दिन का खर्च-लगभग 3500-4500 रुपये के बीच।(खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है सागर)
  • जैसलमेर में ठहरने के लिए होटल्स-सनराइज डेजर्ट रेसॉर्ट, होटल अमर विला, होटल wonbin सफारी, द टर्बन हाउस।
  • जैसलमेर में घूमने की जगहें- जैसलमेर किला, बड़ा बाग, पटवों की हवेली, गडिसर झील और जैन मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credut:(@travelfoxx)

Disclaimer