Brother Printer Price: बार-बार अगर हर छोटा मोटा पेपर प्रिंट करवाने के लिए बाजार का चक्कर लगवाना पड़े तो इससे ज्यादा दिक्कत और किसी चीज में नहीं होती है। आजकल वक्त ही किसके पास है बार-बार साइबर कैफे या फोटोकॉपी की शॉप पर जाकर प्रिंटिंग, स्कैनिंग जैसी चीजें करवाना और उस पर से 1 पेपर प्रिंट करने के लिए 10-20 रुपये प पेज की कीमत चुकाना। अगर आप भी बार बार इस प्रिंटिग और फोटोकॉपी की दिक्कत से परेशान हो चुके हैं, तो अपने घर में ही एक Printer लगवा लीजिए, जिससे दुकानों के चक्कर काटने ना पड़े और वो वक्त आप अपने किसी दूसरे जरूरी काम में लगा सकें।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस ब्रांड का प्रिंटर आपके घर के लिए सूटेबल होगा, तो आप ब्रदर को चुन सकते हैं। ब्रदर के प्रिंटर बेस्ट होते है वो काफी अफॉर्डेबल भी हैं। आपको यहां ब्रदर के Best Printers के कुछ जबरदस्त ऑप्शन मिल जाएंगे, जो कि प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, स्कैनिंग, कलर प्रिंटिंग सब कुछ करने में सक्षम हैं। वहीं इनका इस्तेमाल आप अपने घर के साथ-साथ ऑफिस या दुकान में भी कर सकते हैं।
Brother Printer Price: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर आपको भी एक अच्छे प्रिंटर की तलाश है, तो आपको इन ब्रदर प्रिंटर्स का चुनाव करना चाहिए, जो कि आपको दनादन प्रिंटिग व स्कैनिंग सब कुछ करके देंगे वो भी कुछ ही सेकेंड में। यहां दिए गए सभी Printer For Home Use के लिए बेस्ट हैं व काफी बजट फ्रेंडली भी हैं। आप चाहें तो इनका इस्तेमाल ऑफिस में भी कर सकते हैं। यहां आपको कलर प्रिटर से लेकर मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर तक के विकल्प मिल जाएंगे।
1. Brother DCP-B7535DW Laser Printer
अगर आप वकील हैं या फिर अक्सर काम के सिलसिले में आपको ढेरों पेपर प्रिंट करने पड़ते हैं, तो आप इस ब्रदर प्रिंटर को चुन सकते हैं। यह एक मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर है, जिसमें आपको टोनर बॉक्स टेक्नोलॉजी मिलती है। यह Printer Brother ब्रांड का है, जो कि ऑटो डॉक्युमेंट फीडर, ऑटो ड्युपलेक्स, डबल साइडेड प्रिंटिंग जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ आता है।
यह Brother Printers ग्रे कलर में आता है, जिसका वजन मात्र 11.8 किलोग्राम है। यह ब्रदर प्रिंटर विंडोज, मैक एंड लाइनक्स कंपैटिबल है व इसमें आपको वाई-फाई और यूएसबी की कनेक्टिविटी भी मिलती है। यह ब्रदर प्रिंटर एक मिनट में 34 ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंट करने की क्षमता रखता है। वहीं यह ऑफिस व घर दोनों के लिए सूटेबल है। Brother Printer Price : ₹21,029
2. Brother DCP-T820DW Color Printer
ब्लैक कलर में आने वाला यह प्रिंटर देखने में बहुत स्टाइलिश है साथ ही प्रिंटिग, स्कैनिंग में भी सुपरफास्ट है। यह ब्रदर प्रिंटर ऑटो ड्युपलेक्स कलर इंक टैंक के साथ आता है। ब्रदर का यह एक ऑल इन व न प्रिंटर है, जिसमें आप पेपर प्रिंटिग, फोटो कॉपी व स्कैनिंग सब कुछ मिनटों में कर सकेंगे। ब्रदर का यह Best Printers में से एक यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
इस ब्रदर प्रिंटर का वेट मात्र 9.6 किलोग्राम है, जिस वजह से यह लाइटवेट है। वहीं इसके पास एक मिनट में 30 पेपर प्रिंट करने की क्षमता है। इस प्रिंटर में रिफिलेबल इंक टैंक और ऑटो डॉक्युमेंट फीडर जैसे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। Brother Printer Price : ₹18,372
3. Brother DCP-B7500D Laser Printer
4.1 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आने वाला ब्रदर का यह प्रिंटर काफी जल्दी व तेजी से पेपर प्रिंटिंग करता है। यह ब्रदर प्रिंटर टोनर बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ ग्रे कलर में आता है। वहीं इस प्रिंटर का वजन भी ज्यादा नहीं सिर्फ 10.5 किलोग्राम है। यह ब्रदर Printer For Home Use के साथ-साथ ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए भी बेस्ट है।
वहीं इस प्रिंटर में आपको ऑटो ड्युपलेक्स और डबल साइडेड प्रिंटिंग का फीचर भी मिलता है। यह ब्रदर प्रिंटर विंडोज, मैक एंड लाइनेक्स कंपैटिबल है। वहीं इस प्रिंटर की मोनोक्रोम पेपर प्रिंटिंग स्पीड 34 पेज पर मिनट है। इस प्रिंटर में आप A4, लेटर, A5, A6, एग्जेक्युटिव, लीगल, फोलियो, मैक्सिको लीगल, इंडिया लीगल साइज के पेपर आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। Brother Printer Price : ₹16,799
और पढ़ें: HP Printer Price: रंग-बिरंगी से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग व प्राइस दोनों में बेस्ट हैं एचपी प्रिंटर
4. Brother HL-B2000D Mono Laser Printer
टोनर बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला ब्रदर का यह एक लेजर प्रिंटर है, जो कि सुपरफास्ट स्पीड में पेपर प्रिंट करने की क्षमता रखता है। यह ब्रदर प्रिंटर ग्रे कलर की बॉडी व कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है, जो कि आपके घर में ज्यादा जगह भी नहीं लेगा। यह Printer Brother मैक, विंडोज और लाइनेक्स कंपैटिबल है व इसमें आपको यूएसबी की कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है।
इस प्रिंटर की मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड 34 पेज पर मिनट है। वहीं इसमें टू साइड प्रिंटिंग व ऑटो ड्युपलेक्स फीचर भी मिलता है। यह प्रिंटर काफी लाइटवेट है, जिसका वजन मात्र 7.4 किलो ग्राम है। वहीं इसमें आप फोटोकॉपी से लेकर प्रिंटिग तक आराम से कर सकते हैं। Brother Printer Price : ₹12,549
और पढ़ें: HP Laser Printer: सरकारी दफ्तर में भी मशहूर एचपी लेजरजेट प्रिंटर धड़ा-धड़ करते प्रिंट, कॉपी व स्कैनिंग
5. Brother DCP-T226 Color Printer
अगर आप रोजाना घर में पेपर प्रिंट करने के लिए एक सस्ता व अच्छा प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं, जिससे आपको बार-बार पेपर प्रिंट करवाने के लिए घर से बाहर ना जाना पड़े, तो यह ब्रदर का Best Printers आपको जरूर पसंद आएगा। यह एक ऑल इन वन प्रिंटर है, जो कि घर के लिए बेस्ट है। इसमें आपको कलर इंक टैंक मिलता है।
वहीं इस Printer Brother में आप ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर पेपर प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटोकॉपी सब कुछ कर सकते हैं। यह प्रिंटर मात्र 5.71 किलोग्राम का है जि वजह से काफी लाइटवेट है। वहीं यह विंडोज, मैक और लाइनेक्स कंपैटिबल भी है। इस प्रिंटर की कलर प्रिंटिंग स्पीड 11 पेज पर मिनट है। Brother Printer Price : ₹11,699
Brother Printers के अन्य विकल्प देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।