Bridal Makeup Kits: किसी भी शादी में दुल्हन की दीदी, भाभी, सहेली चाहें कितनी भी ज्यादा सुन्दर लगे, लेकिन अगर दुल्हन सुन्दर ना लगे, तो चार लोग बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। खासकर की दूल्हे के घर वाले इनको सबसे सबसे ज्यादा दुल्हन के नाक-नक्शे और Makeup के बारे में बात करनी होती है। ऐसे में अगर आप दुल्हन हैं और अपने मेकअप में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं, तो यहां मौजूद मेकअप सेट जरूर देखें।
इस मेकअप सेट में छोटे से छोटे मेकअप प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, जैसे इसमें प्राइमर,फाउंडेशन, आई लाइनर, मेकअप ब्रश, ब्लशर, लिपस्टिक इत्यादि शामिल किए गेय हैं। ये makeup kits कई दुल्हनों के द्वारा भी ख़रीदा जा चूका है, साथ ही दुल्हन की सहेली भी इन मेकअप प्रोडक्ट्स को ट्राई कर सकती हैं।
Bridal Makeup Kits: बेस्ट मेकअप सेट प्रोडक्ट्स फॉर यू
एक नहीं बल्कि पांच अलग-अलग मेकअप सेट यहां इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं। ये सभी काफी जानी मानी ब्रांड के makeup set हैं। ब्लू हेवन, लक्मे, Huda BB, जस्ट हर्ब्स, IBA जैसे पांच बेहतरीन ब्रांड वाले मेकअप किट यहां शामिल किए गए हैं।
1. Just Herbs Makeup Kit -42% की छूट
एक हज़ार के आस-पास ख़रीदी जा चुकी यह जस्ट हर्ब्स की मेकअप किट है, जो बेहत बेहतरीन गुणवत्ता के साथ आपको मिल रही हैं। इस बेस्ट Bridal Makeup Kits में काजल, लिक्विड लिपस्टिक, 3 इन 1 प्राइमर, सीरम फाउंडेशन, लिपस्टिक, सप्तजल टोनर और चीक टिंट मिल रहा है।
यह एक उपहार सेट के जैसे देने के लिए भी उपयुक्त है। इसमें मिल रहे सभी प्रोडक्ट त्वचा-पौष्टिक उत्पाद हैं, जो सौंदर्य संबंधी सभी आवश्यक को पूरा करने में बेहतर योग दान देते हैं। Just Herbs Makeup Kit Price: Rs 699.
2. Blue Heaven MakeUp Kit -30% की छूट
शादी से पहले और उसके बाद होने वाले फंक्शन के लिए यह ब्लू हैवन वाली मेकअप किट एकदम उत्तम रहने वाली है। इस makeup kit में आईलाइनर, मस्कारा, लिपस्टिक, ब्लशर, लिप टिंट जैसे कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं।
विशेष रूप से तैयार की गई यह ऑल-इन-वन मेकअप किट है, जो मध्यम और गहरे रंग वाली महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं। इस बेस makeup kits में सभी प्रीमियम उत्पाद को शामिल किया गया है,किफायती मूल्य पर। Blue Heaven MakeUp Kit Price: Rs 699.
3. INOVERA MakeUp Kit -45% की छूट
थोड़ी ज्यादा प्रोफेशनल और सामान के साथ मेकअप किट खरीदना चाहती हैं। ऐसी जिसमे अलग-अलग तरह के makeup set प्रोडक्ट्स शामिल हो, तो आप इसको देख सकती हैं। यह इनोवेरा लेबल वाली किट नायलॉन प्रोफेशनल कॉस्मेटिक मेकअप किट के तौर पर मिल रही है।
ट्रेवल के दौरान साथ ले जाने के लिए भी यह स्टोरेज ऑर्गनाइज़र ट्रैवल टॉयलेटरी वैनिटी बैग के साथ आ रही है। ऐसे में bridal makeup kit को कही पर भी आसानी से साथ ले जा सकती हैं। इसके एडजस्टेबल कम्पार्टमेंट के साथ। NOVERA MakeUp Kit Price: Rs 790.
यह भी पढ़े: डबल एक्शन निखार के लिए Fit Me Foundation Shades, मिनटों में ले आए चेहरे में चमक और मिले फ्लॉलेस स्किन
4. Blue Heaven Saj Dhaj Festive Makeup Kit -30% की छूट
पिछले महीने में 200 से ज्यादा लोगों द्वारा ख़रीदी जा चुकी यह मेकअप किट है, जो ब्लू हेवन ब्रैंड की आ रही है। यह फेस्टिवल या शादी में सज धज के तैयार होने के लिए मेकअप किट 10 makeup प्रोडक्ट्स से लेस आ रही है। इसमें फुल फेस मेकअप किट मिल रही है।
इसमें फेयर टोन कॉम्बो मिल रहा है 19 ग्राम के 26.3 मिली पैक के साथ। यह ऑल-इन-वन कलेक्शन वाला bridal makeup kit सभी मेकअप से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं को जोड़कर तैयार किया गया है। Blue Heaven Makeup Kit Price: Rs 450.
और पढ़े: सर्दी में Best Foundation for Dry Skin आखिर कौन से हैं, जाने यहां
5. Lakme Makeup Kit -1% की छूट
लक्मे का यह मेकअप किट काफी ज्यादा पॉपुलर है, वैसे इसमें ज्यादा मेकअप के प्रोडक्ट्स शामिल नहीं हैं, लेकिन क्योंकि यह लक्मे का है, इसलिए इसको बेस्ट Makeup Sets में से एक माना जाता है। इसमें पांच मेकअप के जरूरी प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं।
इसको 100 लोगों के द्वारा पिछले महीने में ख़रीदा जा चूका है। यह आईलाइनर, प्राइमर, CC क्रीम, कजल, फाउंडेशन से लेस है। इससे आप किसी भी खास मौके पर अप्लाई कर सकती है। Lakme Makeup Kit Price: Rs 1,180.
Bridal Makeup Kits के अन्य विकल्प यहां देखें
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।