अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें, तो हर फैन जानना चाहेगा। खासतौर पर एक्ट्रेसेस को क्या पसंद है और क्या नपसंद है, यह जानने की उत्सुकता हर फैन के अंदर होती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के फेवरेट परफ्यूम के बारे में बताएंगे। अगर आप भी किसी लग्जरी परफ्यूम की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपको काफी मदद मिल जाएगी।
कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण
दोनों को एक ही ब्रांड का परफ्यूम फॉर हर बाय नार्सिसो रोड्रिगेज (For Her by Narciso Rodriguez) पसंद है। वर्ष 2015 में 'वोग' को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया था कि उन्हें फ्लोरल सेंट पसंद हैं, जिसमें हल्की सी मस्क की सुगंध आती हो। इस परफ्यूम में भी गुलाब और गार्डेनिया की हल्की सुगंध के साथ मस्क जैसी महक भी आती है। इस परफ्यूम की 50 एमएल की बोतल 5450 रुपए की आती है।
इसे जरूर पढ़ें: कपड़ों को महकाने के अलावा इत्तर का इन डिफरेंट तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा कभी भी नई चीजों को ट्राई करने से नहीं डरती हैं, फिर चाहे नई फिल्में हो, नए फैशन ट्रेंड्स हों या फिर नए परफ्यूम हों। मगर ट्रुस्सार्डी वुमन ईओ डी परफ्यूम (Trussardi Donna Eau de Parfum), डोल्से और गब्बाना द वन (DOLCE & GABBANA The One) और राल्फ लॉरेन द्वारा रोमांस (Romance by Ralph Lauren) ऐसे तीन परफ्यूम हैं, जो प्रियंका के कलेक्शन में आपको हमेशा ही मिल जाएंगे। इनमें से ट्रुस्सार्डी वुमन ईओ डी परफ्यूम की 100 एमएल की बॉटल 6000 रुपए की आती है, वहीं डोल्से और गब्बाना द वन की 50 एमएल की बॉटल 6225 रुपए की आती है। राल्फ लॉरेन द्वारा रोमांस परफ्यूम भी प्रियंका को बेहद पसंद है और इसकी 100 एमएल की बॉटल की कीमत 5750 रुपए है।
इसे जरूर पढ़ें: परफ्यूम और डिओडोरेंट में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका भी
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित को मिरिकल और ईसे मियाकी (Issey Miyake) के परफ्यूम बहुत पसंद हैं। यह बात खुद उन्होंने अपने व्लॉग में बताई थी। इस ब्रांड का सबसे सस्ता परफ्यूम 30 एमएल की बॉटल में 1691 रुपए का आता है और सबसे महंगा परफ्यूम 200 एमएल की बॉटल में 8000 रुपए का आता है।
सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर को ट्रेंडी और डिजाइनर आउटफिट्स के अलावा लग्जरी परफ्यूम का भी बहुत शौक है। लीडिंग लाइफस्टाइल वेबसाइट कॉस्मोपॉलिटन की मानें तो सोनम कपूर के परफ्यूम कलेक्शन में आपको ये 5 परफ्यूम जरूर मिल जाएंगे-
- जो मालोन नेक्टेरिन ब्लॉसम एंड हनी ईडीटी (Jo Malone Nectarine Blossom & Honey EDT)- 7,940 रुपए /100 एमएल
- टॉम फोर्ड ब्लैक ऑर्किड ईडीपी (Tom Ford Black Orchid EDP) -11,190 रुपए /100 एमएल
- नीना रिक्की एप्पल ईडीपी (Nina Ricci Apple EDP)- 3,150 रुपए /100 एमएल
- जीन पॉल गॉल्टियर क्लासिक ईडीपी (Jean Paul Gaultier Classique EDP)- 5,175 रुपए /100 एमएल
- माइकल बाय माइकल कोर्स ईडीपी (Michael by Michael Kors EDP) -7,150 रुपए /100 एमएल
आलिया भट्ट
केवल अच्छी फिल्मों की स्क्रिप्ट का चुनाव करना ही नहीं, बल्कि फैशन और ट्रेंड्स के चुनाव के मामले में भी आलिया भट्ट का कोई जवाब नहीं है। आप सोशल मीडिया पर अक्सर ही आलिया भट्ट के शानदार फैशन लुक्स देखते होंगे, मगर परफ्यूम के मामले में भी आलिया भट्ट की च्वाइस लाजवाब है। iwmbuzz के मुताबिक आलिया को ब्लू डे चैनल (Bleu De Chanel) पसंद है। इस परफ्यूम की कीमत लगभग 18,358 रुपए/ 100 एमएल है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।