Birthday Message For Brother In Hindi: जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए हर किसी का अलग-अलग प्लान होता है, लेकिन जन्मदिन जब भाई का होता है तो बहन के लिए वो सबसे ज्यादा खुशी का दिन होता है। जिसको खास बनाने के लिए वो हर वो चीज कर देती है जिससे उसके भाई के चेहरे पर खुशी आ सके।
भाई-बहन का रिश्ता प्यार से भरा होता है तो कभी-कभी दोनों की नोक-झोक भी बेहद ही खास होती है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए बहन भाई को खूबसूरत और फनी मैसेज भेजती रहती है।
ऐसे में अगर आप भी अपने भाई के जन्मदिन पर खूबसूरत और फनी मैसेज भेजना चाहते हैं तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
बड़े भाई के जन्मदिन पर अनमोल वचन (Birthday Wishes for Big Brother in Hindi)
1.हंसते रहो आप करोड़ों के बिच
खिलते रहो आप लाखों के बीच
रोशन रहो आप हजारों के बीच
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
हैप्पी बर्थ डे भाई जी !
2. तू कहां है भाई
अरे जहां है वहीं रहना,
5-10 मिनट के लिए, क्योंकि
बाहर बंदर पकड़ने आए हैं,
अब थैंक्स बोलकर शर्मिंदा मत करना !
हैप्पी बर्थ डे लंगूर !
3. आज दिन खिला-खिला सा है ,
आज कुछ नया-नया सा है,
क्योंकि आज जन्मदिन भाई का है !
Happy Birthday bhai !
छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई संदेश (Birthday Wishes for Little Brother in Hindi)
4.आज की दुनिया में सच्चे और प्यारे
भाई मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं,
तूने मुझे ढूंढ कैसे लिया !
हैप्पी बर्थडे भाई !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Son: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए बेटे को दीजिए जन्मदिन की बधाई
5.आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका
जन्मदिन मुबारक हो भाई ! (गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजें)
6. दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे !
Happy Birthday bhai !
7. हम तुम्हारे सफेद बालों को
दिल से सम्मान देते हैं भाई
Happy Birthday bhai !
बहन की तरफ से भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes to Brother from Sister in Hindi)
8. Birthday पर बजाऊंगी
भाई के लिए यह तराना
कि भाई आप आज से
रोजाना जरूर नहाना !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने Best Friend को दीजिए जन्मदिन की बधाई
9. मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं ।
जन्मदिन मुबारक हो भाई !
10. तुम्हारे लिए मेरा प्यार शब्दों में
ब्यान नहीं किया जा सकता।
सबसे ज्यादा देखभाल करने वाले भाई को
जन्मदिन की शुभकामनाएं ! (अर्थ डे बधाई संदेश)
11. आज के दिन में कुछ अलग ही चमक है,
लगता है आज कुछ खास है,
सुना है आज मेरे भाई का जन्मदिन है।
Happy Birthday bhai !
12. आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल ऐसे ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !
13.भाई के लिए प्यार भरा संदेश
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे क्या तोहफा भेजूं
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं कोई कीमती पत्थर हो
तो बताना जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं!!!
हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के
चिराग रोशन हो जाते हैं, यादों के जुगनू पलकों
की कोर में टिमटिमाते लगते हैं आओ तुम्हारे इस
जन्मदिन पर फिर से रोशन करे यादों के उन चिरागों को!!!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।