Best Stretch Marks Removal Cream: इतना भी मुश्किल नहीं 'स्ट्रैच मार्क्स' से छुटकारा पाना, बस कुछ दिन रोजाना ये क्रीम लगाना

Best Stretch Marks Removal Cream: स्ट्रेच मार्क्स क्रीम में कई ऐसे पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं, जो स्किन को एक्टिव करने और स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में मदद करते हैं।

Priya Kumari Singh
Best Stretch Marks Removal Cream List

Best Stretch Marks Removal Cream: स्ट्रेच मार्क्स प्रेग्नेंट या बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं की ही समस्या नहीं है, बल्कि ये प्रॉब्लम किसी को भी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ये मार्क्स दिखने में अजीब लगते हैं। पुरूषों की बात करें, तो मसल्स के पास और एक्सरसाइज करने के दौरान बॉडी फैलने और सिकुड़ने की वजह से उनके शरीर में मार्क्स पड़ जाते हैं। इसलिए हर कोई इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। अगर आपके भी शरीर में स्ट्रेच मार्क्स पड़ गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Pregnancy Parenting के ये प्रोडक्ट कुछ ही दिनों में जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स के निशान को दूर कर देंगे।

प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स आना एक नेचुरल प्रोसेस है, जिससे दस में से नौ प्रेग्नेंट महिला गुजरती हैं। इस दौरान केवल पेट ही नहीं बल्कि स्तनों और कूल्हे के आसपास भी खिचाव के निशान पड़ जाते हैं। ये गुलाबी धारियां तब होती हैं, जब प्रेग्नेंसी के दौरान कोलेजन और इलास्टिन तेजी से वजन बढ़ने के दबाव के कारण खिंचने लगते हैं। इन स्ट्रेच मार्क्स को कम करने का सबसे अच्छा समय तब होता है, जब ये नए होते हैं। अगर आप इस दौरान बेस्ट Stretch Marks Cream इस्तेमाल रोजाना करती हैं, तो आपके शरीर से स्ट्रेच मार्क्स के निशान खत्म हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: Baby Carriers हो जाता है हाथ में दर्द, तो अपने नन्हे मुन्ने के लिए बेबी कैरियर लाए| Sight Words for Kids बच्चों को बनाइए होशियार यहां मौजूद बुक से

Best Stretch Marks Removal Cream: स्ट्रेच मार्क्स से निजात पाने के लिए पैराबिन फ्री ये क्रीम लगाएं

स्ट्रेच मार्क्स क्रीम में कई ऐसे पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं, जो स्किन को एक्टिव करने और स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में मदद करते हैं। अगर आप विटामिन ए, विटामिन ई और रोजमैरी जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर Stretch Mark Cream Pregnancy का इस्तेमाल करती हैं, तो आपका स्किन बिल्कुल क्लिन और क्लीयर दिखेगा। 

1. Luciara Cream

यह नॉन फ्रेंगरेंट और नॉन कॉलरेंट एंटी स्ट्रेच मार्क क्रीम है, जो तेजी से शरीर पर परे स्ट्रेच निशान को कम करता है। सभी स्किन टाइप के लिए यह क्रीम सूटेबल है। कंपनी का दावा है कि ये क्रीम स्ट्रेच मार्क्स के लिए नंबर 1 प्रिस्क्राइब्ड ब्रांड है और Best Stretch Marks Removal Cream की सूची में शामिल है। 

Luciara Cream

यहां देखें  

यह क्रीम त्वचा को चिकना और नरम बनाता है और गर्भावस्था के दौरान पड़ने वाले खिंचाव के निशान को बढ़ने से बचाता है। इस ऑयल फॉर्मूला Stretch Marks Cream को त्वचा का जलन कम करने के लिए 13 तरह के नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के मिश्रण से बनाया गया है। Luciara Cream Price: Rs 341

ये भी पढ़ें: Kids Outdoor Game अब अपने बच्चे को बनाएं फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग

2. Bio-Oil Skincare Oil

विटामिन ई से भरपूर यह बायो ऑयल क्रीम प्रेग्नेंट वीमेंस के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इस Stretch Mark Cream Pregnancy का कैमिकल फॉर्मूला त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आपके शरीर का विस्तार शुरू होने पर निशान बनने की संभावना कम होती है।

Bio Oil Skincare Oil

यहां देखें  

इस स्किन केयर ऑयल की सलाह डॉक्टर भी देते हैं। त्वचा को पोषण देने वाले इस ऑयल की कुछ बूंदों को हॉट शावर के लिए पानी में मिलाना होता है। यह Best Stretch Marks Removal Cream शरीर के हर हिस्से को मॉइश्चराइज करता है। Bio-Oil Skincare Oil Price: Rs 284

3. Palmer’s Massage Lotion 

कोलेजन, इलास्टिन, आर्गन ऑयल और शिया बटर से भरपूर यह मोस्ट इफेक्टिव Stretch Marks Cream स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है। इस क्रीम की खूशबू बादाम और कोकोआ बटर की है। यह क्रीम स्किन को सॉफ्ट और सपल रखता है। 

Palmer’s Massage Lotion

यहां देखें  

इसकी खासियत की बात करें, तो ये Stretch Mark Cream Pregnancy के लिए एकदम बेस्ट है, क्योंकि यह मिनरल ऑयल, पैराबेंस और फेथलेट्स फ्री है। इस हाइपोएलर्जेनिक लोशन में एलर्जी युक्त एक भी तत्व नहीं है। Palmer’s Massage Lotion Price: Rs 449

4. DERMATOUCH Stretch Mark Cream

यह असरकारक क्रिम क्लिनिकली प्रूवेन एक्टिव्स मटेरियल से बना है। इस क्रीम में शिया बटर है, जो एंटी इंफ्लेमेट्री की तरह काम करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। यह Best Stretch Marks Removal Cream त्वचा को हाइड्रेट और नॉरीश करता है। 

DERMATOUCH Stretch Mark Cream

यहां देखें  

इसके सभी तत्व टॉक्सिन फ्री है। यह Stretch Marks Cream मिनरल ऑयल, पैराबिन, फेथलेट्स और एलर्जेंस मुक्त है। इस क्रीम में कोकोआ बटर और शिया बटर का अर्क है। DERMATOUCH Stretch Mark Cream Price: Rs 629

5. Orimii Stretch Marks Cream

यह बटरी सॉफ्ट मॉइश्र्चराइजर क्रीम गहरे से गहरे निशान को मिटाने के लिए Stretch Mark Cream Pregnancy के दौर में  बेस्ट काम करता है। इसका लाइट और क्रीमी टेक्सचर आसानी से त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाता है और स्ट्रेच मार्क्स को हमेशा के लिए दूर कर देता है। 

Orimii Stretch Marks Cream

यहां देखें  

नॉन स्टिकी होने की वजह से यह त्वचा पर चिपचिपा भी नहीं लगता। अगर आप रोजाना इसे इस्तेमाल करती हैं, तो ये वाकई में Best Stretch Marks Removal Cream साबित होगा। Orimii Stretch Marks Cream Price: Rs 599

Best Stretch Marks Removal Cream के अन्य विकल्प यहां चेक करें। 

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है। 

 

Disclaimer