Best Smart TV With Bezel Less Display: हफ्ते भर काम के पीछे दौड़-धूप करने के बाद वीकेंड पर जब दो सुकून के पल मिलत हैं तो ज्यादातर लोग पिक्चर देखने का बहाना बनाकर घर से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं, जिससे वो अपनी लाइफ में एंटरटेनमेंट का कोटा पूरा कर सकें, जिस वजह से अक्सर परिवार से तालमेल बिगड़ने लगता है। वहीं अगर घर पर ही सिनेमा जैसी पिक्चर क्वालीटी मिलने लगे तो लोग सिनेमा हॉल के चक्कर काटना बंद कर देंगे और दोस्तों के साथ मूवी देखने के बहाने ढूंढने के अलावा कुछ समय अपने घर-परिवार को भी देंगे, जो कि वो अपने बिजी शेड्यूल के वजह से अक्सर देने में असमर्थ होते हैं। इसलिए घर पर एक अच्छा Television होना बेहद जरूरी है, जिससे लोग घर बैठे अपने मनोरंजन का कोटा परिवार के संग हंसते-गाते मूवी देखकर पूरी कर सकें।
अगर आपने अभी तक अपने घर में एक अच्छा स्मार्ट टीवी नहीं लगवाया है तो अब लगवा लीजिए जिससे आपको सिनेमा हॉल के चक्कर तो नहीं काटने पड़ेंगे। वैसे भी जब मार्केट में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी ने तहलका मचा ही रखा है, तो उनका मजा लेना तो बनता है। अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं, कि किस ब्रांड का टीवी घर लाएं, तो एक नजर तोशिबा, टीसीएल, एमाई, हाईसेंस और हायर की इन 55 inch Smart TV पर भी डालिए, जो कि अपनी शानदार बेजल लेस डिस्पले डिजाइन से आपका मन मोह लेंगी और आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स भी इनमें मिल जाएंगे।
Best Smart TV With Bezel Less Display: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर आपको एक घर पर ही सिनेमा जैसी बड़ी स्क्रीन का मजा लेना है तो आज ही अपने घर के लिए एक अच्छी स्मार्ट टीवी ले आइए। वैसे तो मार्केट में आपको एलईडी टीवी, QLED TV, गूगल टीवी, एंड्राइड टीवी, कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन आपके लिए कौन सी टेलीवीजन बेस्ट है इसका चुनाव तो आपको ही करना होगा। इसलिए स्मार्ट टीवी खरीदते समय ब्रांड से लेकर उसके फीचर्स के बारे में अच्छे से पता कर लें। यहां आपको 5 बेस्ट Smart TV के बारे में बताया गया है, जो कि अपने स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ अपनी बेजल लेस डिस्प्ले डिजाइन से आपका मन मोह लेगी।
1. TCL Smart TV 55 inch Bezel Less Display
टीसीएल ब्रांड के स्मार्ट टीवी की डिमांड में तेजीसे वृद्धी देखने को मिल रही है, खासतौर पर इनकी बेजल लेस सीरीज स्मार्ट टीवो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल टीसीएल की स्मार्ट टीवी 4k अल्ट्रा एचडी हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है, जिसकी एलईडी डिस्पले पर आप नेटफ्लिक्स, जी5, गूगल सर्विस एपलिकेशन, गूगल प्ले स्टोर, प्राइम वीडियो जैसी अन्य सपोर्टेड इंटरनेट सर्विस का आनंद ले सकेंगे। इस TCL TV में 3 एचडीएमआई पोर्ट्स टू कनेक्ट सेट अप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल, 1 USB पोर्ट, 1 हेडफोन आउटपुट के कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिल रहे हैं।
साथ ही टीसीएल की यह 55 inch tv 56 वॉट के साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आती है, जो कि 3D साउंड अफेक्ट प्रदान करेगी। इस टीसीएल टीवी में इन बिल्ट Wi-Fi 2.4Ghz/5GHz, स्क्रीन मिररिंग, 2GB रैम, 16 GB रोम, 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। साथ ही A+ ग्रेड डिस्प्ले पैनल और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल भी मिलता है। TCL Smart TV Price : ₹37,850
2. Mi Smart TV 55 inch 5X Series
ग्रे कलर में बेजल लेस डिस्प्ले डिजाइन में आने वाली एमआई ब्रांड की यह स्मार्ट टीवी दमदार पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ आती है, जो कि आपके लिविंग रूम में बेहद लग्जूरियस लगेगी। इस Mi TV की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला डॉल्बी विजन और 40 वॉट डॉल्बी एटमोस का साउंड, जो कि आपको सिनेमा जैसी बड़ी व HD पिक्चर स्क्रीन के साथ-साथ सिनेमाई ऑडियो एक्सपीरियंस भी देती है। यह एमआई की 55 इंच टीवी है, जो कि आपको 5 हजार से भी ज्यादा ओटीटी चैनल के सात मिल रही है।
इस एमआई की 55 inch tv में 4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) स्क्रीन रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट के साथ आती है। साथ ही इस एमआई स्मार्ट टीवी में आपको 16 से ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट, क्वाड कोर A55 CPU प्रोसेसर, बिल्ट इन क्रोमकास्ट, फार फील्ड माइक, ऑटो लो लेटेंसी मोड, 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज भी दी जा रही है। डुअल बैंड वाई-फाई और मल्टी कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी इस एमआई टीवी में मिलते हैं। Mi Smart TV Price : ₹46,999
3. Hisense Smart TV 55 inch 4K Ultra HD QLED TV
हाईसेंस एक चीनी कंपनी है जिसके टेलीवीजन में लेटेस्ट फीचर्स की तो भरमार होती है साथ ही वो बेहद किफायती भी होते हैं। बात करें हाईसेंस की इस 55 इंच स्क्रीन साइज में आने वाली टीवी की तो इसमें आपको क्यूएलईडी डिस्पले टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कि आपके विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बना देगी। वहीं इस Hisense TV में 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 120 हर्ट्ज का जबरदस्त रिफरेश रेट भी मिलता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी क्लियर व क्रिस्प हो जाती है। यह हाईसेंस स्मार्ट टीवी पावरफुल 24 वॉट आउटपुट वाले स्पीकर्स के साथ आती है, जिसमें डॉल्बी एटमोस भी दिया गया है।
इस Smart TV में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, लाइट सेंसिंग, क्वाड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज और नेट्फ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी चैनल का सपोर्ट भी मिल जाएगा। यह हाईसेंस स्मार्ट टीवी ग्रे कलर में बेजल लेस डिस्पले डिजाइन के साथ आती है जो कि देखने में अट्रैक्टिव है व इसका डायमैंशन 7.6D x 123W x 71.8H सेंटीमीटर है। Hisense Smart TV Price : ₹44,999
और पढ़ें: Best 4K TV In India ने उड़ा दिए हैं सिनेमा हॉल के परखच्चे, इंडिया में है बस इन्हीं की डिमांड
4. Toshiba Smart TV 55 inch 4K Ultra HD QLED TV
तोशीबा कंपनी की यह स्मार्ट टीवी ब्लैक कलर में बेजल लेस डिस्पले डिजाइन के साथ स्लिम व स्लीक बॉडी के साथ आती है, जो कि अपनी पिक्चर क्वालिटी के साथ-सात अपने स्टाइल से भी आपको दीवाना बना देगी। इस तोशीबा स्मार्ट टीवी में आपको 4K अल्ट्रा एचडी हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट, 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आने वाली डिस्पले दी जा रही है, जो आपको सिनेमा का मजा हर पल घर पर ही दिला देगी। यह Toshiba TV 3 HDMI पोर्ट्स टू कनेक्ट सेट अप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, ब्लू रे प्लेयर्स जैसे कनक्टिविटी पोर्ट्स के साथ आती है व इसमें डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी भी मिलती है।
तोशिबा की यह 55 inch tv 49 वॉट के साउंड आउटपुट, 2.1 चैनल विद सबवूफर, डॉल्बी एटमोस, डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ आती है। साथ ही इस तोशिबा टीवी में वाचलिस्ट, क्रोमकास्ट, मीराकास्ट, ऑटो लो लेटेंसी मोड फॉर VRR जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। Toshiba Smart TV Price : ₹37,199
और पढ़ें: Cheapest 65 inch Smart TV: महंगे टीवी की धज्जियां उड़ा दी इन सस्ती 65 inch स्मार्ट टीवी ने, एचडी स्क्रीन देती है थिएटर को मात
5. Haier Smart TV 55 inch 4K Metal Bezel Less Display
शानदार एलईडी डिस्पले टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली हायर ब्रांड की यह स्मार्ट टीवी भी आपको बेजल लेस डिस्पले के साथ दी जा रही है, जिसकी एचडी पिक्चर क्वालिटी में आपको बोरिंग मूवी भी इंटरेस्टिंग लगने लगेगी। यह हायर स्मार्ट टीवी ब्लूटूथ की बढ़िया कनेक्टिविटी प्रदान करती है, जिससे आप इस Haier TV में मिलने वाले गूगल एप्स का मजा बिना नेटवर्क इश्यू के ले सकेंगे। साथ ही इस हायर टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन (3840 x 2160) मिलता है।
यह हायर स्मार्ट टीवी ब्लूटूथ स्पीकर्स, हेडफोन्स, गेमिंग कंसोल कनेक्टिविटी पोर्ट्स के साथ भी आता है। वहीं इस हायर की 55 inch tv में डॉल्बी विजन एटमोस भी मिलता है, जिससे आपको घर बैठे सिनेमा जैसा ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। इस हायर स्मार्ट टीवी में USB कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी भी दी गई है और यह टीवी 25.5D x 122.9W x 78.2H सेंटीमीटर के डायमैंशन में आती है। Haier Smart TV Price : ₹49,500
55 inch Smart TV के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
FAQ’s
1. सबसे अच्छा स्मार्ट टीवी कौन सा है
Best Smart TV In India के विकल्प-
- TCL Smart TV 55 inch Bezel Less Display 55P635
- Mi Smart TV 55 inch 5X Series Xiaomi TV 5X 55
- Hisense Smart TV 55 inch 55U6K
- Toshiba Smart TV 55 inch 55M550LP
- Haier Smart TV 55 inch 4K Metal Bezel Less Display
2. स्मार्ट टीवी में क्या क्या चल सकता है?
एक अच्छी व टॉप ब्रंड की Smart TV में आप इंटरनेट से सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी चैनल्स शामिल हैं। इसके अलावा आप इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
3. टीवी खरीदते समय क्या देखे?
Best TV In India खरीदते वक्त इस बात पर गौर करें कि जो भी टेलीवीजन मॉडल आप खरीद रही हैं उसमें HDMI और USB के कितने पोर्ट दिए गए हैं या नहीं। इसके साथ-साथ यह भी देखें कि कौन से ओटीटी एप्स फ्री-इंस्टॉल हैं या ओटीटी ऐप्स सपोर्ट करते हैं और सबसे अहम बात स्क्रीन रेजोल्यूशन की बढ़िया है ये भी देख लें। इन तीन बातों का आपको ध्यान रखकर ही स्मार्ट टीवी खरीदनी चाहिए।