Best Robot Vacuum Cleaner: अब आप चाहें सो रहें हो या फिर ऑफिस के काम में बिजी हो, इन वैक्यूम क्लीनर की मदद से आपका पूरा घर हो जाएगा मिनटों में साफ। वहीं Vacuum Cleaner के फीचर्स देखकर इनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप क्यों इस चीज से पीछे रहें? हमारी इस लिस्ट में बेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन को चेक करके अपने लिए सबसे दमदार विकल्प का चुनाव कर लें।
बिना मेहनत किए घर की डीप क्लीनिंग का आनंद लेना है तो Best Vacuum Cleaner के विकल्पों को जल्दी से चेक करें। सोफा, बेड, टेबल के पीछे, अलमारी के कोने से लेकर हर जगह की गंदगी को ये वैक्यूम क्लीनर मिनटों में साफ करके आपके घर को साफ करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इन वैक्यूम क्लीनर में आपको लेजर मैपिंग टेक्नोलॉजी भी मिल रही है जो पूरे घर में घूम-घूम कर बिना किसी परेशानी के अच्छे से सफाई करने का काम करते हैं। वहीं इन Vacuum Cleaner For Home की सबसे अच्छी बात ये है कि इनको आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और ये लेटेस्ट तकनीक के अलावा सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं। पूरे घर को मिनटों में साफ कर देने वाले इन वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन को चलिए अब आप भी जल्दी से चेक कर लें।
Best Robot Vacuum Cleaner: दाम, फीचर्स और विकल्प
बिजी लाइफस्टाइल को देखते हुए तकनीक भी काफी आगे बढ़ गई है और ऐसे में बात अगर वैक्यूम क्लनीर की हो तो ये एंडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आपको बिना दिक्कत दिए पूरे घर को साफ करने का काम करते हैं। इसके साथ ही यहां बताए गए वैक्यूम क्वलीनर में आपको एक्यूरेट ऑटो क्लीनिंग के साथ बढ़िया बैटरी लाइफ भी मिल रही है जो एक बार के चार्ज पर लंबे समय तक साथ देती है।
1. ILIFE Robot Vacuum Cleaner- 49% ऑफ
चार अलग तरह के वैरिएंट में आने वाले इस वैक्यूम क्लीनर के बारे में चर्चा करें तो आपको इस क्लीनर में हाई सक्शन पावर के साथ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल जाता है। Best Vacuum Cleaner की लिस्ट में आने वाला यह प्रोडक्ट अपनी शक्तिशाली सक्शन के साथ छोटे क्षेत्रों पर गहरी सफाई के लिए बिल्कुल सही है। इसके साथ ही आपको इसमें ऑटो मोड सफाई, मैक्स मोड सक्शन और एज मोड के तीन विकल्प मिल रहे हैं जहां एज मोड कोनों और किनारों पर सफाई करता है तो वहीं मैक्स मोड स्कशन को बढ़ाता है और ऑटो मोड सफाई कवरेज को अधिकतम करता है।
ऑपरेट करने में आसान रहें इसलिए कंपनी इन Vacuum Cleaner For Home में आपको रिमोट कंट्रोल, स्मार्टफ़ोन ऐप के साथ एलेक्सा और गूगल होम का फीचर मिल रहा है। वहीं आपको इस वैक्यूम क्लीनर में HEPA माइक्रोफ़िल्टर टाइम के साथ <65db की अधिकतम सक्शन मिल रही है। साथ ही ये हार्ड फर्श, टाइल्स, ग्रेनाइट फ़्लोरिंग से लेकर मोज़ेक फ़्लोरिंग, लकड़ी का फर्श, विट्रिफाइड टाइल्स, बालकनी टाइल्स और सीमेंटेड फर्श तक की धूल को हटाने में सक्षम माना गया है। इसके साथ ही आपको इस वैक्यूम क्लीनर में एंटी ड्रॉपिंग, बम्पर सेंसर, साइड ब्रश, धूल टैंक और मॉप टैंक जैसे स्पेशल फीचर्स मिल रहे हैं। Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 16,900
क्यों खरीदें?
- एंटी कोलिजन
- एंटी ड्रोपिंग
- 600 मिली लार्ज डस्टबिन
- एंटी टेंगल सक्शन नोजल
क्यों न खरीदें?
- न लेने का कोई कारण नहीं है।
2. ECOVACS Robot Vacuum Cleaner- 71% ऑफ
यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए इस वैक्यूम क्लीनर की बात करें तो ये काफी स्टाइलिश डिजाइन में देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस Best Robot Vacuum Cleaner की सूची में आने वाले प्रोडक्ट आपको सक्शन पावर (4300 Pa) के साथ 4000+ तक के वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है। इसके साथ ही इस वैक्यूम क्लीनर में आपको डीटीओएफ तकनीक भी देखने को मिल जाती है जो सर्वोत्तम सफाई के लिए जानी जाती है।
सबसे शक्तिशाली सक्शन पावर यानी 4300 Pa के साथ आने वाला यह Robot Vacuum Cleaner For Home आपके फर्श और कालीन से सभी प्रकार की जिद्दी गंदगी और धूल खत्म करने वाले है। बता दें ये वैक्यूम क्लीनर आपको 5200 एमएएच बैटरी मिल रही है जो एक बार चार्ज करने पर 330 मिनट तक चलता है। Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 34,900
क्यों खरीदें?
- डीटीओएफ तकनीक
- पावरफुल सक्शन
- 5200 एमएएच बैटरी लाइफ
क्यों न खरीदें?
- न लेने का कोई कारण नहीं है।
3. Dreametech Robot Vacuum Cleaner- 23% ऑफ
360 डिग्री सेंस करने में सक्षम लेजर स्कैनर को प्रभावित करने वाला यह Best Vacuum Cleaner की सूची में अपनी जगह बनाते हुए आपके घर की चकाचक सफाई करता है। बता दें ये आपके घर के नक्शे को याद रखते हुए घर का कोना-कोना साफ करने में सक्षम है। इसके साथ ही बैटरी कम होने पर सफाई करने वाला रोबोट वैक्यूम क्लीनर स्वचालित रूप से चार्ज करने के लिए चार्जिंग डॉक पर वापस आ जाएगा, और पूरी तरह चार्ज होने के बाद ही सफाई का काम करेगा।
बता दें इस वैक्यूम क्लीनर की अधिकतम सक्शन पावर 4000Pa तक है, साथ ही इसकी सक्शन पावर की मदद से पालतू जानवर के बाल से लेकर घर में जम्मी धूल मिट्टी तक सब साफ हो जाता है। एमओपी के साथ इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 270 मिलीलीटर पानी की टंकी और 570 मिलीलीटर धूल बॉक्स है। वहीं 5200 एमएएच की बड़ी बैटरी 180 मिनट तक चल सकती है, साथ ही ये एक बार में 2700 वर्ग फुट तक क्षेत्र कवरेज करता है। इसके साथ ही आप इसमें अपने हिसाब से सफाई के मोड को चुन सकते हैं। और इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को आसानी से कंट्रोल करने के लिए कंपनी इसमें एप्प के साथ एलेक्सा का ऑप्शन दे रही है। Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 24,999
क्यों खरीदें?
- एंटी फॉल सेंसर
- मल्टी लेयर मैप फंक्शन
- 3 लेवल वॉटर फ्लो
क्यों न खरीदें?
- न लेने का कोई कारण नहीं है।
और पढ़ें: सफाई वाली की परमानेंट छुट्टी कर रहे Cleaning Robots, पलंग के निचे भी धूल-मिट्टी भी हो रही साफा-चट | Agaro Vacuum Cleaner से सफाचट हो जाएगी घर के अंदर की सारी धूल मिट्टी, कॉम्पैक्ट डिजाइन में उपलब्ध
4. Mi Xiaomi Robot Vacuum Cleaner- 38% ऑफ
2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फ़ंक्शन के साथ पेश किए जाने वाले इस Robot Vacuum Cleaner For Home में आपको 3000Pa शक्तिशाली सक्शन पावर मिलती है। इसके साथ ही कंपनी इसमें अगली पीढ़ी का एलडीएस लेजर नेविगेशन सिस्टम भी दे रही है जो इंटेलिजेंट मैपिंग और रूट प्लानिंग के लिए किफायती रहता है। बता दें ये अपने आप रिचार्ज और रिज्यूमे होने वाला वैक्यूम क्लीनर है।
स्मार्ट ऐप कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल के लिए एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट ऑपरेशन के साथ पेश किए जाने वाले इस Best Robot Vacuum Cleaner में आपको 19 हाई परिशुद्धता सेंसर, स्मार्ट वॉटर टैंक और वर्चुअल वॉल जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर 10000 कंपन/मिनट उन्नत मॉपिंग के साथ पेश किया जाता है, साथ ही ये एकबार में 2000 वर्ग फुट तक का क्षेत्र कवरेज करता है। Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 24,999
क्यों खरीदें?
- एलडीएस नेविगेशन
- कोने की सफ़ाई
- बैटरी लाइफ 200 मिनट
क्यों न खरीदें?
सर्विस से ग्राहक खुश नहीं।
और पढ़ें: ये Robotic Vacuum Cleaner घर के कोने- कोने से करते हैं गंदगी का खात्मा, ना मेहनत की टेंशन और ना बजट की
5. Laresar Robot Vacuum Cleaner- 37% ऑफ
तीन तरह के अलग-अलग मॉडल में पेश किए जाने वाले इस Vacuum Cleaner For Home की बात करें तो आपको इसमें 4500Pa हरिकेन सक्शन मिलता है। इवोल 3 रोबोट वैक्यूम फर्श से सभी प्रकार की धूल को डस्ट बॉक्स में डाल कर साफ करने का काम करता है। साथ ही इसकी मदद से मिनटों में आपका काम साफ सुथरा हो जाता है। बता दें ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर बढ़िया सफाई दक्षता, शक्ति और कम शोर के लिए नई पीढ़ी की जापानी मोटर के साथ पेश किया जाता है।
ऑल-इन-वन, वैक्यूम और मॉप और स्वीप के साथ पेश किए जाने वाले इस Best Vacuum Cleaner में आपको अलग-अलग डस्ट कंटेनर और पानी की टंकी को साफ करने का ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही 2.75 इंच अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ ये काफी लाइटवेट है। बता दें आपको इसमें 180 मिनट तक की लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिल जाएगी, साथ ही इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर के अलावा आप इसे बटन, रिमोट कंट्रोल और मोबाइल स्मार्ट ऐप से कनेक्ट करने भी नियंत्रित कर सकते हैं। Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 18,990
क्यों खरीदें?
- इंटेलिजेंट कारपेट डिटेक्शन
- ऑल-इन-वन
- 2.75 इंच अल्ट्रा स्लिम बॉडी
क्यों न खरीदें?
- न लेने का कोई कारण नहीं है।
Robot Vacuum Cleaner के और ऑप्शन यहां देखें।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।