पलक झपकते ही प्रिंट व स्कैन होंगे पेपर्स इन Printer For Home Use से जो करते हैं दे दनादन प्रिंटिंग

Printer For Home Use: घर पर ही कर सकेंगे, फोटो कॉपी, प्रिंटिंग, स्कैनिंग वो भी ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों, अगर आपके पास होंगे टॉप ब्रांड्स के ये प्रिंटर। 

 
Mansi Shukla
Best Printer For Home Use HP Printer

Printer For Home Use: हजारों काम के बीच बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स के लिए पेपर प्रिंट करना अक्सर रह ही जाता है और फिर लास्ट डेट पर प्रोजेक्ट सबमिट करने के लिए बच्चों के साथ-साथ आपको भी दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसा न जाने कितनी बार होता है कि पेपर फोटोकॉपी करने की बार-बार जरूरत पड़ती है और घर पर Printer ना होने के चक्कर में बाहर जाकर प्रिंटिंग करवानी पड़ती है। आप फ्री हो तब तक तो ठीक है, लेकिन वहीं आप कहीं जाने के लिए लेट हो रहे हों औरफिर आपको याद आए की आपने अपने जरूरी डॉक्युमेंट भी प्रिंट नहीं करवाएं है। 

रोजाना ऐसी चिक चिक से बचने के लिए हर घर में एक प्रिंटर होना बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन लोग महंगे-महंगे फोन, लैपटॉप्स जैसे गैजेट्स पर तो पैसे लगा देंगे पर इन्हें घर लाने में वो अक्सर देरी कर देते हैं। अगर आपको भी बार-बार पेपर प्रिंट या फिर फोटोकॉपी करवाने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तो अब आप अपने लिए जल्दी से एचपी, कैनन, इपसन और ब्रदर जैसे अच्छे ब्रांड का All In One Printer घर ले आइए, जिससे आपको बार-बार साइबर कैफे ना जाना पड़े और घर पर ही आराम से आप कलर, ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और पेपर स्कैनिंग कर सकें। 

Printer For Home Use: प्राइस फीचर्स और विकल्प 

आपके लिए यहां प्रिंटर्स की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिससे आपको पेपर प्रिंट करवाने के लिए बार-बार दुकान के चक्कर ना काटने पड़े। एचपी, इपसन, कैनन और ब्रदर ब्रांड के ये सभी Best Printers है, जो कि दनानदन प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, स्कैनिंग करते हैं। वहीं यह सभी प्रिंटर आपको 5 हजार से लेकर 20 हजार तक के प्राइस रेंज में मिलते हैं, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट और कलर हर तरह की प्रिंटिंग कर सकते हैं। 

1. Brother DCP-T820DW All In One Printer   

अगर आप घर व ऑफिस दोनों जगह इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा प्रिंटर लेना चाहते हैं, तो ब्रदर का यह ऑल इन वन प्रिंटर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। ब्लैक कलर में आने वाले ब्रदर के इस प्रिंटर में आपको इंक टैंक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी व यूएसबी कनेक्टिविटी मिलती है। ब्रदर का यह Best Printer For Home Use है क्योंकि इसमें आपको ऑटो ड्युपलेक्स, रिफिलेबल इंक टैंक, ऑटो डॉक्युमेंट फीडर जैसे स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं। Printer For Home Use

यहां देखें

वहीं इस ब्रदर प्रिंटर के कलर प्रिंटर की स्पीड 26 पेज पर मिनट है व मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड 30 पेज पर मिनट है। ब्रदर का यह प्रिंटर मैक, विंडोज और लाइनक्स कम्पैटिबल है। वहीं आप इस प्रिंटर को अपने एंड्रॉइड या आईफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। Brother Printer Price : ₹18,372 

2. HP Smart Tank 589 All In One Printer   

एचपी के प्रिंटर्स की मार्केट में भारी डिमांड है व इनके प्रिंटर अपनी दनादन प्रिंटिंग स्पीड के लिए फेमस है। एचपी का यह प्रिंटर मजेंटा कलर में आता है, जो कि देखने में बढ़िया लग रहा है व इसका वेट भी मात्र 5030 ग्राम है। यह HP Printer ब्लूटूथ, यूएसबी, ईदरनेट, वाईफाई की कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी वाला है। वही इस प्रिंटर में आपको ईजी यूजर इंटरफेस मिलता है। यह Color Printer आप अपने घर के साथ-साथ ऑफिस में भी यूज कर सकते हैं। Printer For Home Use

यहां देखें

वहीं यह एचपी का एक ऑल इन वन प्रिंटर है, जो कि पेपर फोटोकॉपी करने से लेकर स्कैनिंग तक कर सकता है। इस एचपी प्रिंटर में आपको 5 पेज पर मिनट की कलर प्रिंटिंग स्पीड और 12 पेज पर मिनट की मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिलती है। इस एचपी प्रिंटर में आप A4, B5, A6, DL एनवेलप और लीगल साइज के पेपर काफी फास्ट प्रिंट कर सकते हैं।  HP Printer Price : ₹13,799

3. Epson EcoTank L3260 All In One Printer   

इपसन एक पॉप्युलर ब्रांड है, वहीं आप चाहें तो रोजाना घर में अपने जरूरी पेपर प्रिंट करने के लिए इपसन के इस ऑल इन वन प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि दनादन प्रिंटिंग,फोटोकॉपी व स्कैनिंग करता है, जिससे आपको दुकान के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इपसन का यह प्रिंटर ब्लैक कलर में आता है, जिसमें आप ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर दोनों तरह से प्रिंटिंग कर सकते हैं। इस Best Printer For Home Use में वाई-फाई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी और 3.7 cm की एलसीडी स्क्रीन मिलती है। Printer For Home Use

यहां देखें

वहीं यह प्रिंटर A4, लीगल एंड लेटर साइज पेपर प्रिंटिंग सपोर्ट करता है। इपसन प्रिंटर में आपको 15 पेज पर मिनट की कलर प्रिंटिंग स्पीड व 33 पेज पर मिनट की ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग स्पीड मिलती है। वहीं यह प्रिंटर विंडोज XP, Mac OS कंपैटिबल है। Epson Printer Price : ₹17,590

और पढ़ें:  हेलो! Brother Printer Price चेकआउट किया क्या? दनादन प्रिंटिंग, स्कैनिंग के लिए अभी लाएं ये सस्ते प्रिंटर्स

4. Canon PIXMA MegaTank G3000 All In One Printer   

कैनन ब्रांड के बारे में तो आप सभी जानते होगे। यह एक काफी पुराना व विश्वसनीय ब्रांड है, इसलिए इसके प्रिंटर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। कैनन का यह प्रिंटर इंकजेट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं इस Canon Printer में आपको प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों ही फंक्शन मिलते हैं। यह कैनन प्रिंटर साइज में भी कॉम्पैक्ट है व इसका वेट 5800 ग्राम है, जो कि ज्यादा स्पेस भी कवर नहीं करता है। वहीं कैनन के इस Color Printer में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है और इसकी कॉस्ट पर प्रिंट भी मात्र 9 पैसे है। Printer For Home Use

यहां देखें

यह कैनन प्रिंटर विंडोज 10, 8, 7 व विंडो 7 SP1,विंडोज Vista SP2, विंडोज XP SP3, मैक ओएस व मोबाइल फोन कम्पटिबल है। वहीं इसमें आप बार्डरलेस व हाई प्रिंटिंग भी कर सकते हैं। Canon Printer Price : ₹13,999

और पढ़ें: Epson Printer: किफायती दाम वाले ब्रांडेड प्रिंटर के लिए यहां देखें इपसन प्रिंटर, फास्ट प्रिंटिंग के लिए हैं मशहूर

5. HP Ink Advantage 2778 Printer For Home Use   

सस्ते में अच्छा प्रिंटर चाहिए तो घबराइए मत क्योंकि एचपी का यह इंकजेट प्रिंटर आपको बहुत ही कम कीमत में मिलता है, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट व कलर दोनों तरह की प्रिंटिंग करने में सक्षम है। एचपी का यह प्रिंटर ब्लू कलर में आता है वहीं इसमें आपको चार्जिंग पोर्ट का स्पेशल फीचर भी मिलता है। एचपी के इस Best Printers में आपको 5.5 पेज पर मिनट की कलर प्रिंटिंग स्पीड व 7.5 पेज पर मिनट पर मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिलती है।Printer For Home Use

यहां देखें

वहीं इस एचपी Color Printer में आपको घर पर ही अपने बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स के लिए पेपर प्रिंट, स्कैन व कॉपी करने में मदद मिलेगी। वहीं इस एचपी प्रिंटर में एचपी थर्मल इंकजेट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे यह काफी फास्ट व क्लियर प्रिंटिंग भी कर लेता है। HP Printer Price : ₹5,999

Best Printer For Home Use के अन्य विकल्प यहां देखें। 

Image Credit: Freepik

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

FAQ

  • 1.घरेलू उपयोग के लिए किस प्रकार का प्रिंटर सर्वोत्तम है?

    Best Printer For Home Use के लिए इंकजेट प्रिंटर सबसे बेस्ट हैं क्योंकि ये छोटे होते हैं व इनमें आप आसानी से प्रिंटिग व फोटो कॉपी कर सकेंगे। यहां आपको कलर व ब्लैक एंड व्हाइट हर तरह की प्रिंटिंग करने वाले प्रिंटर्स मि जाएंगे।
  • 2. घर के लिए सबसे अच्छा प्रिंटर कौन सा है?

    भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले HP Printer हैं। वहीं यहां दिए गए ब्रदर, इपसन, कैनन के Color Printer भी बढ़िया है व मिनटों में प्रिटिंग करते हैं।
  • 3. सबसे सस्ता प्रिंटर कौन सा है?

    इस लिस्ट में शामिल HP Ink Advantage 2778 Printer For Home सबसे सस्ता व किफायती है व यह एक All in One Printer है, जो कि घर के लिए बेस्ट है।
Disclaimer