Andhra Pradesh Travel: आंध्र प्रदेश और ओडिशा की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अद्भुत जगह

अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दो राज्यों की सीमा के पास मौजूद इस बेहतरीन और अद्भुत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Sahitya Maurya
top places to visit in sompeta andhra pradesh

देश के कई राज्यों में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद दिल खुशी से झूम उठता है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में भी ऐसी कई बेहतरीन और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए लगभग हर कोई सपना देखता है।

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित सोम्पेटा भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे। यह एक ऐसी जगह है, जो आंध्र प्रदेश और ओडिशा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है, क्योंकि यह जगह दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित है।

इस आर्टिकल में हम आपको सोम्पेटा में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।

बरुवा बीच (Where is Baruva Beach)

Where is Baruva Beach

सोम्पेटा में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले बरुवा तट का नाम लिया जाता है। इस समुद्र तट को दक्षिण भारत का सबसे प्राचीन बीच भी बोला जाता है। यह सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

बरुवा बीच की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे सेकेंड गोवा ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। यहां देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। समुद्र के नीले पानी और किनारे-किनारे मौजूद नारियल के पेड़ इस समुद्र तट की खूबसूरती बढ़ाते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Northeast India Travel: नॉर्थ ईस्ट इंडिया को स्वर्ग बनाती है यह मनमोहक घाटी, आप भी ट्रिप बनाएं

सेंट मैरी चर्च (St. Mary’s Church in Sompeta)

St. Mary’s Church in Sompeta

सेंट मैरी चर्च सोम्पेटा का एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है। यह पूरे राज्य का एक प्रमुख चर्च भी है। इसे श्रीकाकुलम जिले का सबसे पुराना चर्च भी माना जाता है।

गोथिक शैली में निर्मित यह चर्च ईसाई धर्म के लोगों के बीच काफी फेमस है। विशेष मौके पर यहां लाखों लोग प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप सोम्पेटा के शांत माहौल में सुकून का पल बिताना चाहते हैं, तो फिर यहां पहुंच सकते हैं। (आंध्र प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)

श्री कूर्म नाथ स्वामी मंदिर (Sri Kurmanatha swamy Temple)

Sri Kurmanatha swamy Temple

सोम्पेटा से कुछ ही दूरी पर मौजूद श्री कूर्म नाथ स्वामी मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। यह मंदिर श्रीकाकुलम जिले का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है।

श्री कूर्मनाथ स्वामी मंदिर भगवान विष्णु के कूर्म अवतार को समर्पित है। इस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी से पहले कलिंग की मिश्रित वास्तुकला के अनुसार किया गया है। कहा जाता है कि ओडिशा के राजा ने इस मंदिर को एक शिव मंदिर से वैष्णव क्षेत्र में बदल दिया था। (ओडिशा में घूमने की बेस्ट जगहें)    

नागावली रिवर व्यू पार्क (Nagavali river view park)

Nagavali river view park

श्रीकाकुलम जिले में स्थित नागावली रिवर व्यू पार्क एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह पार्क छोटे बच्चों के लेकर बड़े लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय स्थान है। इस पार्क में लोग परिवार पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। 

नागावली रिवर व्यू पार्क में बच्चों के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा हैं। इस पार्क में झूला से लेकर बच्चों के लिए मोटर बाइक राइड की भी सुविधा मौजूद है। वीकेंड में यहां सबसे अधिक लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन 

 


सोम्पेटा कैसे पहुंचें (how to reach Sompeta)

सोम्पेटा पहुंचना आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन या हवाई सफर के माध्यम से पहुंच सकते हैं। सोम्पेटा आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती से करीब 937 किमी की दूर है। विशाखापट्टनम से करीब 226 किमी है। सोम्पेटा ओडिशा के ब्रह्मपुर से करीब 50 किमी की यात्रा करके पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा पुरी से करीब 219 यात्रा किसी यात्रा करके पहुंचा जा सकता है।

आप विशाखापट्टनम,  ब्रह्मपुर या फिर पुरी पहुंचकर आसानी से सोम्पेटा पहुंच सकते हैं। ब्रह्मपुर या फिर पुरी से लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

Disclaimer