Best places to visit with family: मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां खत्म होने वाली होती है और मौसम एकदम सुहावना होता है।
मार्च में मौसम सुहावना होने के चलते कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए पहुंच रहते हैं। मार्च के महीने में बच्चों के एग्जाम भी खत्म होने वाले होते हैं, इसलिए कई लोग परिवार के साथ घूमने का प्लान भी बनाते रहते हैं।
अगर आप भी परिवार के साथ देश की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
कसोल (What is Kasol famous for)
हिमाचल प्रदेश के घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, डलहौजी, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, स्पीति वैली या मैक्लोडगंज का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप मार्च में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर कसोल पहुंच जाना चाहिए।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद कसोल काफी शांत जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने कसोल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कसोल के पहाड़ों में बच्चों के साथ ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कसोल में आप खीर गंगा ट्रेक, पार्वती नदी, मणिकरण साहिब और तोश गांव जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: लखोटा झील एंड पैलेस की कहानी, क्या यहां से होने वाली है अनंत अंबानी की प्री वेडिंग शूट?
श्रीनगर (srinagar uttarakhand)
जी नहीं, जम्मू कश्मीर वाला श्रीनगर नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर की बात हो रही है। हिमालय की गोद में स्थित यह जगह जम्मू-कश्मीर को भी टक्कर देती है।
ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़, झील-झरने, घास के मैदान और लुभावने दृश्य आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकते हैं। मार्च के महीने में यहां का मौसम भी सुहावना होता है। कई बार सुबह और शाम को ठंड भी पड़ती है। श्रीनगर में परिवार के साथ कीर्तिनगर, वैली व्यू पॉइंट, नौर, धारी देवी मंदिर और देवलगढ़ रोड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर कसते हैं।
किशनगढ़ (Why is Kishangarh famous)
राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर या जोधपुर जैसी चर्चित जगहों का जिक्र करता है, लेकिन अगर आप मार्च में परिवार के साथ घूमने प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको किशनगढ़ पहंच सकते हैं।
किशनगढ़ की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे राजस्थान का गोवा शहर बोला जाता है। किशनगढ़ को मार्बल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां स्थित डंपिंग यार्ड नीले पानी और सफेद रेत के लिए दुनिया भर में फेमस है। किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान का मिनी गोवा भी बोला जाता है। कई लोग इसे राजस्थान का मालदीव भी बोलते हैं।
कोडाइकनाल (Places to Visit in Kodaikanal)
दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो कई लोग केरल का नाम लेते हैं, लेकिन तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह प्रकृति प्रमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
कोडाइकनाल अपने हसीन दृश्य के साथ-साथ पलानी हिल्स के लिए काफी फेमस है। कोडाइकनाल एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। कोडाइकनाल में आप कोडाइकनाल झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स और ब्रायंट पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh Travel: आंध्र प्रदेश और ओडिशा की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अद्भुत जगह
गंगटोक (Gangtok tourism)
मार्च के महीने में नॉर्थ ईस्ट घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले गंगटोक का जिक्र जरूर होता है। यह मार्च के घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से भी एक माना जाता है। गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है। यह पूर्वी हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों से घिरा अद्भुत हिल स्टेशनहै।
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक से कंचनजंगा पर्वत के अद्भुद दृश्यों को देखा जाता सकता है। गंगटोक की हसीन वादियों में परिवार के संग रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी को एन्जॉय भी कर सकते हैं। यहां आप नाथुला पास, ताशी व्यू पॉइंट और हनुमान टोक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta