HP Laser Printer Price: एक नहीं दो नहीं ना जाने कितने प्रिंट की रोजाना आपको जरूरत पड़ती है, जिसके चलते आपको बहुत सारा पैसा बाहर देना पड़ता है। ऐसे में अब आपको बाहर पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए बजट फ्रेंडली एचपी Printer की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको हाई क्वालिटी प्रिंटिंग और फास्ट स्पीड के साथ प्रिंट करके देते हैं। ये सभी प्रिंटर्स बहुत ही आसानी से वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। साथ ही इन्हें आप स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से भी आराम से कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें आप फोटोकॉपी से लेकर स्कैनिंग तक का सारा काम आसानी से घर में ही कर सकते हैं। साथ ही ये HP Laserjet Printer बढ़िया क्वालिटी के साथ बनाए गए हैं, जो जल्दी खराब नहीं होते।
वही ये काफी स्टाइलिश और बढ़िया साइज में मिलते हैं, जिन्हें आप अपने घर में आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। ये आपके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल हर तरह के काम के लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे। साथ ही ये काफी लाइट वेट और मजबूत बॉडी के साथ मिल रहे है, जिन्हें आसानी से आप कहीं भी फिट कर सकते हैं। इनको आप अपने घर से लेकर ऑफिस तक काम के लिए चुन सकते हैं। तो चलाइये जनते हैं इन बेस्ट HP Laser Printer के बार में जो इन्हें काफी अलग और शानदार बनाता है।
HP Laser Printer Price: ये प्रिंटर मशीन देगी एक के बाद एक बेस्ट क्वालिटी के प्रिंट।
बार-बार प्रिंट निकलवाने के लिए बाहर मार्केट में जाना पड़ता है तो अब आपको ऐसे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज जिन Best Printer की जानकारी हम लेकर आए हैं उनमें आप अपने स्कूल प्रोजेक्ट के प्रिंट से लेकर अपने ऑफिस तक के इंपोर्टेंट प्रिंट्स को आराम से निकाल सकते हैं। ये सभी प्रिंटर आपको बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि ये काफी अच्छे प्रिंटर्स है। वहीं ये सभी प्रिंटर हाई क्वालिटी प्रिंटिंग और फास्ट स्पीड के साथ मिलते हैं, जिसकी वजह से ये काफी जल्दी प्रिंट करके आपको देते हैं। वहीं ये प्रिंटर अच्छी कनेक्टिविटी के ऑप्शंस में मिलते हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें वाई-फाई और ब्लूटूथ से आराम से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही ये HP Printer Price में भी बेस्ट ऑप्शन है। वहीं ये स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से भी आराम से कंट्रोल हो जाते हैं। ये शानदार प्रिंटर आपको बढ़िया फोटोकॉपी और स्कैनिंग जैसे कामों भी आसानी से करके देते हैं।
1. HP Laser Printer 136w B&W - 17%
वाई-फाई और वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह प्रिंटर आपको काफी बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रहा है। इस कॉम्पैक्ट HP Laserjet Printer में आपको स्कैनिंग और प्रिंटिंग दोनों ही मिलती है। यह ऑल-इन-वन प्रिंटर है, जिसे आप आपने घर से लेकर ऑफिस तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही यह 1,500 पेज प्रिंट करता है। साथ ही यह Best Printer आपको 150-शीट इनपुट ट्रे और 100-शीट आउटपुट ट्रे देता है। इसमें A4, A5 और B5 पेज प्रिंट होते है। इसके डिस्प्ले में आपको 12-बटन कंट्रोल पैनल मिल रहे है। साथ ही इसमें आपको एलईडी लाइट भी मिल रही है। HP Laser Printer Price: Rs 17,999
2. HP Laserjet Printer Wi-Fi Printer For Home - 18%
कॉम्पैक्ट डिजाइन में आने वाला यह प्रिंटर आपको बढ़िया क्वालिटी की प्रिंटिंग करके देता है। साथ ही यह HP Laser Printer सिंगल फंक्शन प्रिंटर है। यह आपको तेजी और अच्छी क्वालिटी की प्रिंट करके देता है। इसमें आपको ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग मिल रही है।
यह आपको वाई-फाई, हाई-स्पीड यूएसबी 2.0 के साथ कनेक्टिविटी के साथ मिल रहा है। साथ ही इस HP Printer Price की बात करें तो आपको यह आपके बजट में मिल रहा है। वहीं यह A4, A5, A5 LEF, B5 पेज प्रिंट करके देता है। वहीं यह आपके बजट में आराम से फिट हो जाता है। HP Laser Printer Price: Rs 12,299
3. HP Laser Printer 1008w - 10%
सिंगल फंक्शन के साथ आने वाला यह पप्रिंटर आपको काफी पसंद आने वाला है। यह HP Laserjet Printer आपको हाई क्वालिटी की प्रिंटिंग करके देता है। वहीं यह आपको यूएसबी की सुविधा के साथ मिल रहा है। वहीं इसमें आपको प्रिंट गति मोनोक्रोम 21 पीपीएम मिल रही है।
साथ ही यह एलईडी डिस्प्ले के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको कई कंट्रोल बटन मिल रहे है। साथ ही इस Best Printer को चलना काफी आसान है। इसमें आप एक बार में कई सारे प्रिंटर निकल सकते हैं। वहीं यह आपको काफी मजबूत बॉडी के साथ मिल रहा है, जो जल्दी खराब नहीं होता है। HP Laser Printer Price: Rs 14,270
ये भी पढ़ें: हेलो! Brother Printer Price चेकआउट किया क्या? दनादन प्रिंटिंग, स्कैनिंग के लिए अभी लाएं ये सस्ते प्रिंटर्स
4. HP Laserjet Printer for Home
मोबाइल से लेकर लैपटॉप में सब के साथ आसानी कनेक्ट होने वाला यह एचपी प्रिंटर आपको काफी बढ़िया रेट में मिल रहा है। साथ ही यह आपको वाई-फाई और एसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा है। साथ ही यह आपको 10 किलोग्राम की क्षमता के साथ मिलता है।
साथ ही यहएचपी प्रिंटर प्रिंट के लिए बेस्ट मन जाता है। साथ ही यह HP Printer Price में भी बेस्ट है। वहीं इसमें आपको फ़्लैटबेड स्कैनर से आआप सानी से स्कैन कर सकते हैं। साथ ही इस प्रिंटर में आपको 13 कंट्रोल पैनल बटन मिल रहे है। इस प्रिंटर में आपको 2-लाइन एलसीडी मिल रही है। HP Laser Printer Price: Rs 21,299
ये पढ़ें: सॉफ्ट कॉपी हार्ड कॉपी में बदलने से लेकर इन Printer Scanners से हार्ड कॉपी को भी सॉफ्ट कॉपी में बदले मिनटों में | घर पर प्रिंट हो जाएंगी छोटी- छोटी पर्चियां और लेबल, ये रहे Thermal Printer के बेस्ट ऑप्शन
5. HP Laserjet Printer - 2%
यह एचपी प्रिंटर आपको ब्लैक एंड व्हाइट कलर के प्रिंट निकाल कर देता है। साथ ही यह एचपी Best Printer ब्लैक लेजरजेट टोनर कार्ट्रिज के साथ आता है। साथ ही आप इसमें A4, ए5, ए6 और बी5 पेज की प्रिंटरिंग होती है। वहीं यह आपको बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिल रहा है।
इसमें मिलने वाले बटन इसको चलने में काफी आसान बनाते हैं। इस HP Laserjet Printer को आप आपने घर से लेकर आपने ऑफिस तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह काफी शानदार बॉडी के साथ मिल रहा है, जो जल्दी ख़राब नहीं होता है। HP Laser Printer Price: Rs 15,800
HP Laser Printer के और ऑप्शन यहां देखें।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।