दम हैं तो कोई हिलाकर दिखाए इन Best Gaming Chair से, कम्फर्टेबल सीटिंग के साथ उठाए गेम का लुफ्त

Best Gaming Chair: अब कम्फर्टेबल सीटिंग के साथ घंटो उठाए अपने फेवरट गेम का लुफ्त। 

Jyoti Singh
Green Soul Gaming Chair

Best Gaming Chair: क्या आप घंटो एक ही जगह पर बैठकर गेम खेलते है, जिसकी वजह से आपकी बॉडी का पोस्चर सही नहीं रहता है। एक ही जगह गेमिंग के लिए घंटों स्ट्रीम करने से पीठ दर्द और कमर दर्द जैसी शिकायत रहने लगी हैं, जिसकी वजह से आपको गेमिंग से रिश्ता तोड़ना पड़ रहा है तो आप आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट टॉप 5 गेमिंग चेयर जिन्हें आप आपने बजट में आराम से खरीद सकते हैं। साथ ही बात करें इन गेमिंग चेयर की तो आप इन्हें Office Chair की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलाइये जनते हैं इन शानदार गेमिंग चेयर के बारे में जो आपको बेस्ट कम्फर्ट के साथ गेमिंग का मजा देती है। इन सभी चेयर को इस तरह से डिजाइन किया गे हैं कि इन पर आपका बॉडी पॉस्चर भी सही बना रहता है।

साथ ही आपको बता दें कि यहां मिलने वाली ये सभी गेमिंग चेयर काफी स्पेसियस है, जो आपको खुलकर बैठने में आरामदायक लगती है। इन गेमिंग चेयर में आपको हाई बैक मिलती है, जो आपकी बॉडी और बैक को फुल सपोर्ट देती है ताकि आप आराम से गेमिंग कर पाएं। इन सभी चेयर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही ये सभी गेमिंग चेयर आपके घर के Furniture में भी आराम से फिट हो जायेगी। 

Best Gaming Chair: स्पेसियस, आरामदायक  और बजट में 

गेमिंग के समय नार्मल चेयर पर बैठकर गेम खेलना पड़ता है तो आज हम आपके बजट में आने वाली गेमिंग चेयर की जानकारी लेकर आए है, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। वहीं यह Gamers Chair आपको काफी पसंद आने वाली है इन चेयर को आप ऑफिस वर्क तक के लिए चुन सकते हैं। ये सभी प्रीमियम क्वालिटी की चेयर है, जो जल्दी ख़राब नहीं होती हैं और आपको सालों-साल ऐसे ही कम्फर्ट देती है।   

1. Green Soul Multi Functional Ergonomic Gaming & Office Chair - 47%

ग्रीन सोल की यह गेमिंग चेयर आपको मल्टी-फंक्शनल एर्गोनोमिक के साथ आती है, जिसे गेमिंग और ऑफिसवर्क के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Green Soul Chair प्रीमियम स्पैन्डेक्स और पु चमड़े के कपड़े के साथ बनाया गया है। यह गेमिंग चेयर आपको सॉलिड बैक स्टाइल में मिल रही है, जो आपके बॉडी पॉस्चर को ठीक रखता है। यह गेमिंग चेयर 120 किलोग्राम तक सपोर्ट करती है।  

Green Soul Multi Functional Ergonomic Gaming & Office Chair

यहां देखें

इस चेयर में आपको एर्गोनोमिक, एडजस्टेबल लम्बर, आर्म रेस्ट, UMP यूएमपी में एडजस्टेबल बैकरेस्ट सीट लॉक, एडजस्टेबल ऊंचाई, एडजस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा के साथ मिल रही है। इस Gaming Chair को गेमिंग के लिए घंटो बैठने के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता हैं। यह गेमिंग चेयर मोल्डेड फोम से बनी सीट की सुविधा के साथ मिलती है, जो आपको घण्टों बैठने में आरामदायक फील करवाती है। Green Soul Gaming Chair Price: Rs 18,999

क्यों ख़रीदे ?

  • मल्टी-फंक्शनल एर्गोनोमिक
  • एडजस्टेबल बैकरेस्ट सीट लॉक
  • सॉलिड बैक स्टाइल
  • एडजस्टेबल लम्बर
  • आरामदायक चेयर 
  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • मोल्डेड फोम सीट 

2. Wakefit Gaming Chair Ergonomic - 39%

एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर आपको 4डी एडजस्टेबल आर्मरेस्ट की सुविधा के साथ मिल रही है, जिसकी वजह से आप आराम से कम्फर्ट होकर बैठ सकते हैं। इस गेमिंग के साथ Office Chair की तरह भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शानदार चेयर को बाहत ही बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें हवा आसानी आर पार हो जाती है। यह इंजेक्शन मोल्डेड फोम सीट में आती है, जो आपको घंटों बैठने में कम्फर्ट रखती है। 

Wakefit Gaming Chair Ergonomic

यहां देखें

यह चेयर काफी टिकाऊ और आरामदायक है, जो जल्दी ख़राब नहीं होती। वहीं यह Gamers Chair कम स्पेस में आराम से फिट हो जाती है। इसमें आपको सिंगल लॉक हाई बैक और 4डी आर्मरेस्ट मिलने की वजह से आप इसको अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके बजट की बता करें तो ये आपको आपके बजट में मिल रही है। Wakefit Gaming Chair Price: Rs 13,541

क्यों ख़रीदे ?

  • सिंगल लॉक हाई बैक 
  • एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर 
  • 4डी आर्मरेस्ट
  • बजट में
  • टिकाऊ चेयर 
  • आरामदायक चेयर 

3. Green Soul Beast Racing Edition Ergonomic Gaming Chair - 33%

PU लेदर में आने वाली गेमिंग चीयर आपको एडजस्टेबल नेक के साथ मिलती है, जो आपकी गर्दन को को सपोर्ट देती है। लम्बर पिलो की सुविधा के साथ आने वाली यह Gaming Chair आपके गेमिंग के साथ आपके ऑफिस वर्क के लिए भी बेटस ऑप्शन रहगी। इसमें आपको ब्लैक, ब्लू के अलावा कई और अट्रैक्टिव कलर मिल रहे है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से मंगवा सकते हैं। 

Green Soul Gaming Chair

यहां देखें

यह गेमिंग चेयर 3डी एडजस्टेबल आर्मरेस्ट और मजबूत नायलॉन बेस के साथ मिल रही है, जो आपको बैठने में काफी आरामदायक फील करवाती है। इस Green Soul Chair में आपको सॉलिड बैक से लेकर आर्म रेस्ट, स्विवेल और रोलिंग जैसी खास सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से आप अपनी मर्जी से इसको एडजस्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। Green Soul Gaming Chair Price: Rs 15,199

क्यों ख़रीदे ?

  • PU लेदर चेयर 
  • नायलॉन बेस
  • सॉलिड बैक 
  • एडजस्टेबल नेक
  • आरामदायक सीट 
  • 3डी एडजस्टेबल आर्मरेस्ट
  • एर्गोनोमिक गेमिंग चेयर
ये भी पढ़ें: इनLaptop Table For Bed से अपने ऑफिस वर्क या ऑनलाइन स्टडी को बनाएं आसान, दाम में भी हैं बेहद कम

4. Dowinx Gaming And Office PC Chair - 27%

यह विंटेज स्टाइल पीयू लेदर में आने वाली चेयर आपको काफी पसंद आने वाली है क्योंकि इसमें आपको फुटरेस्ट की सुविधा मिलती है। इस Office Chair पर आप गेमिंग का मजा उठा सकते हैं। एडजस्टेबल लम्बर, स्विवेल, आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल ऊंचाई, हेड सपोर्ट और कुशन जैसी कई सुविधा मिल रही है, जिसकी वजह से आप इसपर कम्फर्ट होकर बैठ सकते हैं। 

Dowinx Gaming And Office PC Chair

यहां देखें

इस पर अगर आप घंटों भी बैठे रहते हैं तो आपको कमरा दर्द या पीठ दर्द जैसा कुछ फील नहीं होता है। इस Gamers Chair को आप केवल गेमिंग के समय ही नहीं बल्कि आप इसको स्टडी और ऑफिस वर्क के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चेयर की खास बात ये हैं की यह जल्दी ख़राब नहीं होती और आपको सालों-साल अपनी ऐसी ही सुविधा देता हैं। Dowinx Gaming Chair Price: Rs 18,900

क्यों ख़रीदे ?

  • पीयू लेदर चेयर 
  • डजस्टेबल लम्बर
  • स्विवेल
  • फुटरेस्ट 
  • आर्म रेस्ट
  • एडजस्टेबल ऊंचाई
  • हेड सपोर्ट
ये भी पढ़ें: Round Dining Table For Living Room: गोलमाल नहीं ये गोल-गोल राउंड टेबल है! लिविंग रूम से लेकर कैफे तक की बढ़ाएगी शोभा | 5 Seater Sofa Set For Living Room: मोहल्ले में ठाट जमा देंगे ये राजशाही लुक वाले सोफा सेट, कम्फर्ट और स्टाइलिश और बजट में फिट

5. Green Soul Pro Multi Functional Ergonomic Gaming Chair - 53%

4डी आर्मरेस्ट गेमिंग चेयर आपको लॉन्ग सीटिंग में भी काफी कम्फर्ट रखती है। यह Green Soul Chair मल्टी-फंक्शनल एर्गोनोमिक है, जिसे आप गेमिंग से लेकर ऑफिस वर्क और स्टडी के टाइम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गेमिंग चेयर आपको प्रीमियम फैब्रिक के साथ बनकर मिलती है, जो आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं होने देती है। 

Green Gaming Chair

यहां देखें

यह इंटीग्रेटेड फुटरेस्ट की सुविधा मिलती है, जिसपर आप आराम से पैर फैला कर बैठ सकते हैं। यह Gaming Chair 180° बैक रिक्लाइन में मिलती हैं, जिसपर आप आराम से आसानी से कम्फर्ट होकर बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत मेटल बेस मिलता है, जो इसको लॉन्ग लास्टिक बनता है। सिर, गर्दन, कंधों और पीठ के निचले हिस्से को सपोर्ट के लिए इस गेमिंग चेयर में आपको कुशन मिलता है। Green Soul Gaming Chair Price: Rs 21,000

क्यों ख़रीदे ?

  • रिट्रेक्टेबल फ़ुटरेस्ट
  • कम्फर्टेबल चेयर 
  • बैक रिक्लाइन
  • लाइट वेट और मजबूत 
  • 4डी आर्मरेस्ट
  •  प्रीमियम फैब्रिक 
Gaming Chair के और ऑप्शन यहां देखें।  

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

FAQ

  • क्या Gaming Chair और Office Chair में कोई अंतर है?

    ऑफिस चेयरआराम की तुलना में एर्गोनोमिक डिज़ाइन पर अधिक जोर देती है, जो काम की प्रोडक्टिवटी को बढ़ावा देता है। एर्गोनोमिक सपोर्ट के साथ आती है गेमिंग चेयर।
  • क्या गेमिंग चेयर सेहत के लिए मानी जाती है?

    रीढ़ की हड्डी के सपोर्ट के लिए गेमिंग चेयर बेटस मानी जाती है और ऑफिस चेयर की तुलना में लंबे समय तक बैठने में आराम देती है।
  • Green Soul Chair को क्यों अच्छा माना जाता है।

    इस ग्रीन सोल चेयर को इस लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें आपको एडजस्ट करने के लिए इसमें काफी ऑप्शन मिलते है, जिसकी वजह से आप इस पर कम्फर्ट होकर आराम से बैठ सकते हैं।
Disclaimer